सूचना/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
नर्मदा सौंदर्य, समृद्धि वैराग्य की नदी पुस्तक के लेखक सुरेश पटवा को वांग्यमय लेखन पुरस्कार – अभिनंदन
मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा हज़ारी लाल जैन स्मृति वांग्यमय लेखन पुरस्कार-२०२२ भोपाल के चिरपरिचित लेखक सुरेश पटवा को एक गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि कृपा शंकर शर्मा, पूर्व मुख्य सचिव और राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे की अध्यक्षता में प्रदान किया।
कैलाश पंत, मंत्री संचालक ने स्वागत उद्बोधन में हिंदी की देश और विदेश में सार्वभौमिकता को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि कृपा शंकर शर्मा ने कहा कि भाषा संस्कृति की वाहक होती है। हिंदी को जनता ने बनाया है और विकसित कर रही है। इसलिए हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है।
समारोह के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद जी ने राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा हिंदीतर क्षेत्रों में हिंदी भाषा उन्नयन और विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी ने संस्था की तरफ़ से अतिथि गणों और उपस्थित साहित्यकारों व कलाकारों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
ई-अभिव्यक्ति की ओर से इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए श्री सुरेश पटवा जी का अभिनंदन एवं हार्दिक बधाई
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈