आपल्या समुहातील ज्येष्ठ साहित्यिका राधिका भांडारकर यांना तितिक्षा इंटरनॅशनल साहित्य समुहाचे विविध पुरस्कार प्राप्त झाले आहेत.
तितिक्षा इंटरनॅशनल साहित्य समुहातर्फे आयोजित गणेशोत्सव २०२४ या दैनंदिन काव्यस्पर्धेत १६/०९/२०२४ दिवशीच्या त्यांच्या गिरीजात्मज या भक्तीगीतास सर्वोत्तम पुरस्कार मिळाला आहे. तसेच तितिक्षा ईंटरनॅशनल पुणे आयोजितदैनंदिन दशदिवसीय, आदिमाया आदिशक्ती या काव्यस्यर्धेत घटस्थापना या काव्यास विशेष पुरस्कार मिळाला आहे. शिवाय तितिक्षा ईंटरनॅशनल पुणे, बाबा काव्यस्पर्धेत (२०२४) त्यांच्या माझे बाबा या कवितेस लक्षवेधी कविता म्हणून पुरस्कार मिळाला आहे.
राधिका भांडारकर यांच्या या उज्ज्वल यशाबद्दल त्यांचे ई अभिव्यक्ती समुहातर्फे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि हार्दिक शुभेच्छा 💐💐
संपादक मंडळ
ई अभिव्यक्ती मराठी
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈
तितिक्षा इंटरनॅशनल पुणे यांच्या दशकपूर्ती संमेलनात आयोजित बक्षीस समारंभात आपल्या समुहातील ज्येष्ठ कवयित्री सौ. ज्योत्स्ना तानवडे यांना दोन पुरस्कार प्राप्त झाले आहेत.
१) गणेशोत्सवानिमित्त दहा दिवसीय विशेष काव्यलेखन स्पर्धा — भावस्पर्शी पुरस्कार
२) नवरात्रीनिमित्त आदिमाया आदिशक्ती काव्यलेखन महोत्सव – दहा दिवसीय विशेष काव्यलेखन स्पर्धा — तृतीय क्रमांक
दोन्ही स्पर्धांमध्ये दहा दिवस वेगवेगळे विषय आणि वेगवेगळा काव्यप्रकार लिहायचा होता. त्यांच्या या उज्ज्वल यशाबद्दल समुहातर्फे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि शुभेच्छा 💐
संपादक मंडळ
ई अभिव्यक्ती मराठी
✒️✒️
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈
दिल्ली येथे आयोजित केलेल्या ९८व्या अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलनासाठी डॉ. तारा भवाळकर यांची निवड झालेली आहे. त्यामुळे साहित्यप्रेमींमध्ये आनंद आणि समाधान व्यक्त केले जात आहे. त्या उतम वक्त्या, लेखिका, नाट्यप्रेमी व नाट्य अभ्यासिका आणि संशोधिका आहेत. लोकसाहित्य आणि लोकसंस्कृती या त्यांचा अतिशय जिव्हाळ्याचा विषय आहे. त्याच्या अभ्यासासाठी आणि संशोधनासाठी त्यांनी अपार कष्ट घेतले आहेत. लिहिण्या- बोलण्यातील नेमकेपणा आणि ठाशीवपणा हे त्यांचे वैशिष्ट्य.
ई-अभिव्यक्तीवरून दोन-अडीच वर्षांपूर्वी त्यांची मुलाखत क्रमश: ५ भागात प्रसारित केली होती. त्यांच्या निवडीबद्दल ई-अभिव्यक्तीच्या सर्व सभासदांना अतिशय आनंद होत आहे. त्यांच्या अध्यक्षतेखाली संमेलन उत्कृष्टपणे पार पडणार यात शंकाच नाही. त्यांचं मन:पूर्वक अभिनंदन आणि संमेलनासाठी शुभेच्छा.
– संपादक मंडळ
ई – अभिव्यक्ती, मराठी विभाग
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – सौ. उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈
☆ पाथेय साहित्य कला अकादमी का आयोजन – डॉ. तनूजा चौधरी को मिला डॉ. गायत्री कथा सम्मान ☆ साभार – डॉ भावना शुक्ल ☆
पाथेय साहित्य कला अकादमी का आयोजन – समाजोपयोगी होता है मूल्य परक सृजन…
जबलपुर। डॉ. तनूजा चौधरी का समग्र लेखन सामाजिक संचेतना का प्रतीक है। उनकी कहानियॉ नई पीढ़ी के भटकाव समाज और जीवन की बिडम्वना, स्त्री अस्मिता के प्रति चिंता प्रकट करती हैं। कथा लेखिका स्व. डॉ. गायत्री तिवारी की रचनाओं में भी ऐसा ही प्रेरक प्रभावी चिंतन है। डॉ. तिवारी ने समाज के अंतिम वर्ग की रक्षा के लिए सृजन किया।ऐसा सृजन जिससे सामाजिक जागृति और मूल्यों की रक्षा हो,वह समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी होता है।
तदाशय के उद्गार पाथेय साहित्य कला अकादमी द्वारा आयोजित गायत्री कथा सम्मान समारोह में अतिथियों ने कला वीथिका व्यक्त किए। वर्ष 2024 के गायत्री कथा सम्मान से डॉ. तनूजा चौधरी को नगद राशि अलंकरण, मानपत्र, शाल से अतिथियों सहित डॉ. भावना शुक्ल, प्रेमनारायण शुक्ल, नोएडा, डॉ. कामना कौस्तुभ, जगदीश कन्थारिया, किशनगढ़, डॉ. हर्ष तिवारी, मोहिनी तिवारी, आराध्या तिवारी ‘प्रियम’ ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में क्रियाशील श्री राजेन्द्र मिश्रा, श्री नीलेश रावल, डॉ. नीना उपाध्याय, इंजी दुर्गेश व्यौहार दर्शन, श्री समर सिंह, डॉ. मंजू गोरे, दीपचंद विनोदिया, मेहेर प्रकाश उपाध्याय, रामकिशोर सोनी को उनकी बहुआयामी सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए गायत्री विविधा सम्मान से अलंकृत किया गया। साथ ही ब्राह्मण स्वयंवर संस्कार महासभा एवं सुप्रभातम संस्था के पदाधिकारियों को सामाजिक जागृति के लिए सम्मानित किया।
डॉ राजेश पाठक प्रवीण ने सम्मानितजनों के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला।
समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. स्वाति सदानंद गोडवोले पूर्व महापौर रहीं। अध्यक्षता महाकवि आचार्य भगवत दुबे ने की। सारस्वत अतिथि डॉ हरिशंकर दुबे, डॉ. स्मृति शुक्ला प्राचार्य मानकुंवर महाविद्यालय थीं।
अध्यक्षता कर रहे महाकवि आचार्य भगवत दुबे ने कहा कि सम्मान देना संस्कारधानी की गौरवशाली परम्परा है। इससे सकारात्मक कार्यों की प्रेरणा मिलती है।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत मथुरा जैन, यशोवर्धन पाठक, सुभाष शलभ, संतोष नेमा, विजय अनुज, विनोद नयन, गणेश प्यासा, अर्चना मलैया, डॉ सलमा जमाल, छाया त्रिवेदी, सलपनाथ यादव, साधना उपाध्याय, निर्मिला तिवारी, डॉ.मृदुला सिंह, डॉ छाया सिंह, डॉ. संजय तिवारी, गणेश प्यास, डॉ. सलपनाथ यादव, ने किया। संचालन राजेश पाठक प्रवीण एवं आभार डॉ. भावना शुक्ल ने व्यक्त किया।
साभार – डॉ. भावना शुक्ल
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈
☆ 💐 अभिनंदन 💐 सुश्री दीप्ती कोदंड कुलकर्णी – आणि त्यांची एक कविता. ☆
दिल्ली येथे होणाऱ्या ९८ व्या अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलनातील “कवी-कट्टा” साठी आपल्या समूहातील ज्येष्ठ लेखिका व कवयित्री सुश्री दीप्ती कुलकर्णी यांच्या कवितेची निवड झाली असून, २२ फेब्रुवारी २०२५ रोजी संध्याकाळी या ‘ कवि-कट्टा ‘ मध्ये कविता-सादरीकरणासाठी त्यांना आमंत्रित करण्यात आले आहे.
“माझी माय मराठी“ ही त्यांची कविता त्यासाठी निवडली गेली आहे. विशेष सांगायचे म्हणजे कविता – सादरीकरणाच्या या खास कार्यक्रमासाठी एकूण १३४६ कविता प्राप्त झाल्या होत्या व त्यापैकी फक्त ३०० कवितांची निवड करण्यात आली आहे, आणि त्यात दीप्तीताईंची ही कविता आहे. ही त्यांच्यासाठी आणि आपल्या समूहासाठीही अतिशय आनंदाची आणि अभिमानास्पद गोष्ट आहे.
— आपल्या सर्वांतर्फे दीप्तीताईंचे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि या विशेष सादरीकरणासाठी असंख्य शुभेच्छा. आणखी एक विशेष बाब म्हणजे अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलनात कविता सादर करण्याची अशी संधी त्यांना तिसऱ्यांदा मिळते आहे… या ‘हॅटट्रिक’ साठीही त्यांचे खूप अभिनंदन.
आजच्या अंकात वाचू या त्यांची ही विशेष कविता…
संपादक मंडळ
ई अभिव्यक्ती मराठी
☆ माझी माय मराठी ☆
☆
माझी माय मराठी
अभिमाने येते ओठी ||धृ ||
*
कवितेसह हर्षे येते
भारुड,गवळण गाते
पोवाड्यांतुनी ही रमते
ओव्यामधुनी ती सजते ||१||
*
विश्वात कथेच्या फुलते
शब्दालंकारे खुलते
तेजोन्मेषे नि पांडित्ये
मोहिनी जणू घालिते ||२||
*
कधी कादंबरी ही बनते
अन शब्दांसह डोलते
भेदक ,वेधक ती ठरते
सकलांना काबिज करते ||३||
*
लालित्ये ही मांडते
संवादानी उलगडते
नाट्यातुनी ही प्रगटते
नवरसातुनी दर्शविते ||४||
*
सारस्वतांसी जी स्फुरते
विश्वाला स्पर्शही करते ||
☆
कवयित्री : दीप्ती कोदंड कुलकर्णी, हैदराबाद.
Mobile No-9552448461.
💐 ई-अभिव्यक्ती परिवारातर्फे सुश्री दीप्ती कुलकर्णी यांचे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि पुढील वाटचालीसाठी हार्दिक शुभेच्छा. 💐
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈
तितीक्षा इंटरनॅशनल पुणे आयोजित दशदिवशीय नवरात्र काव्य लेखन स्पर्धेत आपल्या समूहातील ज्येष्ठ लेखिका व कवयित्री सुश्री उज्ज्वला सहस्रबुद्धे यांना प्रथम क्रमांक प्राप्त झाला आहे. विशेष म्हणजे नवरात्रातील प्रत्येक दिवसासाठी एक आणि दसऱ्यासाठी एक अशा एकूण दहा काव्यरचना स्पर्धेसाठी मागवलेल्या होत्या, आणि सगळ्या रचना विचारात घेऊन क्रमांक ठरवण्यात आले. उज्ज्वलाताईंचे आपल्या सर्वांतर्फे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि पुढील अशाच यशस्वी साहित्यिक वाटचालीसाठी असंख्य हार्दिक शुभेच्छा.
– आजच्या अंकात वाचूया त्यातील त्यांची एक पुरस्कारप्राप्त कविता – “सीमोल्लंघन करू…”
मराठी साहित्य मंडळ आयोजित आठवे साहित्य संमेलन कोरेगाव (सातारा) येथे रविवार दिनांक. २४\११\२०२४ रोजी संपन्न झाले. यात प्रतिष्ठेचा राज्य स्तरीय सावित्रीबाई फुले साहित्य भूषण पुरस्कार सातारा येथील सौ.सुरेखा सुरेश कुलकर्णी यांच्या ‘गुंफण शब्दांची नात्याची’ या पहिल्या काव्य संग्रहाला देण्यात आला.
💐 सौ. सुरेखा कुलकर्णी यांचे ई अभिव्यक्ती परिवारातर्फे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि पुढील लेखनासाठी हार्दिक शुभेच्छा. 💐
– संपादक मंडळ
ई – अभिव्यक्ती, मराठी विभाग
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – सौ. उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈
📖 दि. २८/११/२४ ते रविवार दि. १/१२/२४ अंक बंद – सूचना 📖
काही अपरिहार्य कारणामुळे गुरुवार दि. २८/११/२४ ते रविवार दि. १/१२/२४ असे चार दिवस आपला दैनिक अंक प्रकाशित केला जाणार नाही. सोमवार दि. २/१२/२४ पासून अंक पुन्हा नियमित प्रकाशित केला जाईल.
— कृपया सर्वांनी नोंद घ्यावी ही विनंती.
– संपादक मंडळ
ई – अभिव्यक्ती, मराठी विभाग
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – सौ. उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈
☆ साहित्य को समर्पित पत्रिका “व्यंग्य लोक” का लोकार्पण ☆
13 नवम्बर 2024, नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में साहित्य को समर्पित एक नई पत्रिका “व्यंग्य लोक” का लोकार्पण हुआ।
वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ प्रेम जनमेजय की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी शंकर बाजपेयी तथा डॉ बजरंग बिहारी तिवारी एवं डॉ रमेश तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में इस पत्रिका का लोकार्पण हुआ। पत्रिका के संपादक श्री राम स्वरूप दीक्षित ने पत्रिका के प्रकाशन की पृष्ठभूमि बताई और साहित्य को समृद्ध करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मंचस्थ अतिथियों के अतिरिक्त श्री राजेंद्र सहगल, श्री वेदप्रकाश भारद्वाज तथा श्री रामकिशोर उपाध्याय ने भी अपनी बात रखी।
प्रायः सभी वक्ताओं ने “व्यंग्य लोक’ के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साहित्य के विकास में पत्रिकाओं की सार्थक भूमिका पर अपने-अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। साथ ही व्यंग्य लोक के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और व्यंग्य यात्रा के संपादक डॉ प्रेम जनमेजय ने कहा कि पत्रिका का नियमित प्रकाशन एक चुनौती है और धन की कमी आड़े आती है पर यदि आप अपने काम में ईमानदारी से लगे हैं तो तन, मन और धन से साथ देने वालों की कमी नहीं है। लोग आपको रचनात्मक सहयोग तो करते ही हैं, धन से भी सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि व्यंग्य लोक से यही अपेक्षा रहेगी कि यह पत्रिका व्यंग्य को और अधिक धार देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य के विकास में पत्रिकाओं की भूमिका से कोई इनकार नहीं कर सकता। व्यंग्य लोक की सार्थकता इसी बात में होगी कि वह अपने पाठकों के अंदर विरोध का भाव भरे ताकि विसंगत समय में व्यक्ति नपुंसक होने से बचे। डॉ जनमेजय ने इस पत्रिका के प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही सहयोग के रूप में अंशदान का लिफाफा भी भेंट किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ साहित्यकार और कवि डॉक्टर लक्ष्मी शंकर बाजपेई ने कहा कि आज का समय विसंगतियों से भरा है। भारत के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा कि अपराधी का धर्म देखकर अपराधी के पक्ष में लोग खड़े हो जाएं। यह बहुत बड़ी विसंगति है। और ऐसे समय में ही व्यंग्यकार को, साहित्यकार को आगे आकर विसंगतियों को उजागर करने की जरूरत है। लोग बलात्कारियों के समर्थन में आगे आ रहे हैं, यह बहुत बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि व्यंग्य लोक भी इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा और अपनी रचनाओं से, अपनी रचनाओं की धार से लोगों को यथास्थितिवादी होने से बचाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ साहित्यकार और जाने माने दलित चिंतक डॉ बजरंग बिहारी तिवारी ने एक कविता की पंक्तियां उद्धृत करते हुए अपने वक्तव्य की शुरुआत की और कहा कि न्यायालय में अभियोग चल रहा है और मुख्य समस्या न्याय की है। बिना नीति से जुड़े न्याय का क्या मतलब ? यह पत्रिका लगातार निकले, सभी चुनौतियों के बावजूद निकले यही उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने पत्रिकाओं की भूमिका को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह व्यंग्य लोक पत्रिका एक दृष्टि के साथ निकल रही है, इसलिए इसकी उपयोगिता और सार्थकता स्वाभाविक है।
विशिष्ट अतिथि डॉ रमेश तिवारी ने कहा की जितनी भी महत्वपूर्ण रचनाएं हैं, शत-प्रतिशत न सही, परंतु 70-80 प्रतिशत महत्वपूर्ण रचनाएं पत्रिकाओं के माध्यम से ही वजूद में आती हैं और अधिक से अधिक पाठकों तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि लघु पत्रिकाएं उन पगडंडियों की तरह हैं जो हमें हमारे देहरी तक ले जाती हैं। राजमार्गों के दौर में भी आपको घर तक जाने के लिए, अपनी संवेदनाओं को बचाए रखने के लिए यदि पगडंडी पर उतरना पड़े तो समझिए की साहित्यिक यात्रा में जो काम पगडंडियां करती हैं, वही काम लघु पत्रिकाएं करती रही हैं। उन्होंने कई पत्रिकाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जो भी लिखा-पढ़ा जा रहा है या जो भी लिखने-पढ़ने वाला समाज है, उनके लिए पत्रिकाएं संवाद का एक सार्थक मंच तैयार करती हैं, समाज में मानवीय मूल्यों को बचाए रखती हैं। उन्होंने आशा जताई की निस्संदेह व्यंग्य लोक भी मानवीय मूल्यों को बचाए रखने का काम करेगा।
वरिष्ठ साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय ने कहा कि दुनिया में जितनी भी बड़ी-बड़ी क्रांतियां हुई हैं, उनमें अखबारों-पत्रिकाओं का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा की पत्रिकाएं व्यक्ति को, लेखक को अपना सम्मानजनक स्थान दिलाती हैं। निरंतर प्रकाशन एवं गुणवत्ता को बनाए रखते हुए यह पत्रिका लंबे समय तक चले, यही उन्होंने कामना व्यक्त की।
वरिष्ठ व्यंग्यकार वेद प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि पत्रिकाएं निकालना मतलब अपना घर फूंकना है और रामस्वरूप जी ने यह चुनौती ली है तो उनकी जितनी प्रशंशा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि पहले निकलने वाली लघु पत्रिकाओं ने साहित्य को जिंदा रखा और साहित्य के विकास में ऐसी पत्रिकाओं का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि व्यंग्य लोक पत्रिका भी इस परंपरा को बनाए रखेगी और कंटेंट अच्छा हो एवं गुणवत्ता के साथ समझौता न हो तो पत्रिका का भविष्य उज्जवल है।
इस मौके पर वरिष्ठ व्यंग्यकार राजेंद्र सहगल ने कहा कि इसके पूर्व भी व्यंग्य लोक के दो अंक सॉफ्ट कॉपी में हमारे सामने आए हैं और अब यह तीसरा अंक मुद्रित रूप में हमारे सामने आया है। उन्होंने आशा जताई कि व्यंग्य को और आगे बढ़ाने, उसे समृद्ध करने के लिए व्यंग्य लोक बेहतर काम करेगी ऐसी अपेक्षा है। उन्होंने भूत एवं वर्तमान में प्रकाशित हो रही कई महत्वपूर्ण पत्रिकाओं का उल्लेख किया और आशा व्यक्त की कि अपनी उत्कृष्ट सामग्री से व्यंग्य लोक भी अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाएगी।
इससे पूर्व व्यंग्य लोक पत्रिका के संपादक रामस्वरूप दीक्षित ने कहा कि समकालीन व्यंग्य समूह में कई बड़े साहित्यकार सदस्य हैं और सभी सदस्यों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से यह समूह चल रहा है, व्यंग्य लोक का यह तीसरा मुद्रित अंक भी इसी सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमने इस तरह से काम करना शुरू किया है जैसे हर अंक अंतिम अंक हो। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों तथा श्रोताओं, साहित्य प्रेमियों के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोशिश यही रहेगी कि व्यंग्य लोक व्यंग्य के साथ-साथ साहित्य की अन्य विधाओं को स्थान दे और पाठकों के समक्ष उत्कृष्ट सामग्री पहुंचे। इसी अपेक्षा के साथ यह पत्रिका शुरू की गई है और आशा है आप सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा।
वरिष्ठ कवयित्री एवं पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ धीरा खंडेलवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से विशिष्ट अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित सभी प्रबुद्ध श्रोताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि व्यंग्य की मारक क्षमता बहुत ही व्यापक है और व्यंग्य की धार कुंद न हो यही कोशिश की जानी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार रणविजय राव ने किया। उन्होंने कहा कि पत्रिकाओं की भीड़ में व्यंग्य लोक अपनी अलग पहचान और स्थान बनाएगी।
कार्यक्रम का आरंभ वरिष्ठ कवयित्री स्नेहा साक्षी द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य को बचाए रखना ही व्यंग्य लोक का उद्देश्य है।
पत्रिका की सहायक संपादक आरती शर्मा ने सभी विशिष्ट अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया और अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से अतिथियों और कवियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस व्यंग्य लोक पत्रिका के माध्यम से समकालीन व्यंग्य समूह ने एक कदम बढ़ाया है।
विशिष्ट वक्ताओं के उद्बोधन के उपरांत सभागार में उपस्थित कुछ वरिष्ठ कवियों-कवयित्रियों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि कविताओं का पाठ भी किया। वरिष्ठ कवि श्री नरेश शांडिल्य, सुशांत सुप्रिय, उपासना दीक्षित, प्रेमलता मुरार, मनमोहन सिंह तन्हा और सुधीर अनुपम ने अपनी कविताओं-गज़लों से सभा में उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर किया।
इस मौके पर भोपाल, इलाहाबाद, मेरठ के अतिरिक्त दिल्ली और एनसीआर से आए कई साहित्यकार, पत्रकार, साहित्य प्रेमी कार्यक्रम के अंत तक मौजूद रहे। इनमें निर्मल गुप्त, राकेश मिश्र, उपेन्द्रनाथ, प्रभात कुमार, कुमार सुबोध, आशीष मिश्र, अमित कुमार, मनीष सिन्हा, प्रदीप कुमार, रेखा सिंह, सर्वेश कुमारी उल्लेखनीय हैं।
कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
रपट : सुश्री आरती शर्मा
साभार -श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈