(Captain Pravin Raghuvanshi—an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. He served as Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. An alumnus of IIM Ahmedabad was involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.)
We present his awesome poem ~ Enlightment… ~We extend our heartiest thanks to the learned author Captain Pravin Raghuvanshi Ji, who is very well conversant with Hindi, Sanskrit, English and Urdu languages for sharing this classic poem.
(Captain Pravin Raghuvanshi—an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. He served as Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. An alumnus of IIM Ahmedabad was involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.)
We present his awesome poem ~ Endless Quest… ~ and Hindi version प्रश्न एक – खोज अनंत… We extend our heartiest thanks to the learned author Captain Pravin Raghuvanshi Ji, who is very well conversant with Hindi, Sanskrit, English and Urdu languages for sharing this classic poem.
(Captain Pravin Raghuvanshi—an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. He served as Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. An alumnus of IIM Ahmedabad was involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.)
We present his awesome poem ~ Atonement… ~We extend our heartiest thanks to the learned author Captain Pravin Raghuvanshi Ji, who is very well conversant with Hindi, Sanskrit, English and Urdu languages for sharing this classic poem.
☆ Atonement… ☆
☆
Knoweth not why the gusty wind was not repentant
When it flew off those sleeping birds from their nests
☆
Why don’t you be weary of those hapless people,
You may not know what all they’ve gone through
☆
Even the trials and tribulations sorely faced by them
May never get etched on the epitaph at their graves
☆
Don’t get consumed by the vague convictions, galore
That may not be pragmatic for the world, any more
☆
One stands so precariously on the edge of oblivion
Who once was known for breaking the wall of fame
☆
Don’t ever let the conceited vanity ruin you over,
Must atone sometimes in the moments of loneliness!
विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ?
☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (19 फरवरी से 25 फरवरी 2024) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆
रामचरितमानस में गुरु जी के वंदना में तुलसीदास जी ने अपने गुरु को शंकर के रूप में स्वीकार किया है।
वन्दे बोधमयं नित्यं गुरुं शंकररूपिणम्।
यमाश्रितो हि वक्रोऽपि चन्द्रः सर्वत्र वन्द्यते॥
भावार्थ:- ज्ञानमय, नित्य, शंकर रूपी गुरु की मैं वन्दना करता हूँ, जिनके आश्रित होने से ही टेढ़ा चन्द्रमा भी सर्वत्र वन्दित होता है॥
पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार। आज मैं अपने परम पूज्य गुरु जी की उपरोक्त शब्दों से ही वंदना कर 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के शुक्ल पक्ष की दसमी से फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की परिवा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करने के लिए उपस्थित हूं।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा। 21 तारीख को 9:23 दिन से कर्क राशि में जाएगा। चंद्रमा 23 तारीख को 7:34 रात से सिंह राशि में गोचर करेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे, मंगल तथा शुक्र मकर राशि में रहेगा और गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे। राहुल बक्री होकर मीन राशि में रहेगा। बुद्ध प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा तथा 19 तारीख को 6:11 रात अंत से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा।
इस सप्ताह 19, 23, 24 और 25 फरवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त है। 19, 21 और 22 फरवरी को नामकरण और मुंडन का मुहूर्त है। उपनयन का मुहूर्त 19, 20 और 21 तारीख को है। 21 और 22 फरवरी को गृहारम्भ और अन्नप्राशन का मुहूर्त है। नामकरण का मुहूर्त 19, 21 और 22 फरवरी को है तथा व्यापार का मुहूर्त केवल 22 तारीख को है।
19 तारीख को सूर्योदय से 1:41 दिन तक तथा 22 तारीख को सूर्योदय से 5:26 सायंकाल तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।
मेष राशि
अगर आपके मूल कुंडली में दशा और अंतर्दशा अच्छी है तो मेष राशि के जातकों का प्रमोशन भी इस सप्ताह हो सकता है। आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। आपका अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। धन आने का योग है। व्यापार उत्तम चलेगा। जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। संतान की उन्नति होगी। संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपके लिए 21, 22 और 23 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम और उपयुक्त हैं। 21, 22 और 23 फरवरी को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। भाग्य से आपको वह सब कुछ प्राप्त हो सकता है। इस सप्ताह आप जिस चीज के लिए प्रयास करेंगे उसमें आप सफलता प्राप्त होगी। आपके खर्चे में वृद्धि होगी। कार्यालय में आपकी अपने अधिकारी से थोड़ी बहुत बहस हो सकती है। बहस ना करें। ज्यादा अच्छा रहेगा। माता और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी खराबी आ सकती है। आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी अनुकूल हैं। आप अपने कार्यों को 24 और 25 फरवरी को करने का प्रयास करें। सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में जल लेकर के उसमें अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। धन आने की संभावना है परंतु धनहानि भी हो सकती है। भाई बहनों में से किसी एक से तनाव हो सकता है। दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं। पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा। कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है। माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी उत्तम है। बाकी दिन सामान्य है। 21, 22 और 23 फरवरी को धन प्राप्त की उम्मीद की जा सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
कर्क राशि
कर्क राशि के अविवाहित जातकों के लिए अच्छी खबर है। इस सप्ताह उनके विवाह की उत्तम प्रस्ताव आएंगे। कार्यालय में आपकी स्थिति में बदलाव हो सकता है। आपकी स्थिति पहले से अच्छी होगी। भाग्य से आपको कोई मदद प्राप्त नहीं होगा। आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना पड़ेगा। दुर्घटनाओं हो सकती हैं। दुर्घटनाओं से सावधान रहें। भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। माता जी के पेट में पीड़ा हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 21, 22 और 23 तारीख लाभदायक है। 21, 22 और 23 तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे। 19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
सिंह राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा। व्यापार से आपको काफी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे। आपको अपने सभी शत्रुओं को परास्त करने का प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह भाग्य भी आपका साथ देगा। इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए। पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी लाभदायक है। 21, 22 और 23 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
कन्या राशि
इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु बन सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा। संतान की उन्नति भी होगी। छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी। आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाग्य से कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा। परंतु भाग्य आपका नुकसान भी नहीं करेगा। आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख उत्तम है। 21, 22 और 23 तारीख को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। 24 और 25 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
तुला राशि
इस सप्ताह आपकी संतान आपका सहयोग करेगी। छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी। पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस सप्ताह जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन आने का योग बनेगा। कार्यालय में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। व्यापार में उन्नति होगी। आपके पेट में पीड़ा हो सकती है। पेट की पीड़ा से सावधान रहें। इस सप्ताह आपके लिए 21, 22 और 23 तारीख उत्तम है। सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी। व्यापार उत्तम चलेगा। माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा। भाग्य आपका साथ नहीं देगा। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शत्रुओं का संहार होगा। इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख शुभ है। 19 और 20 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
धनु राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा। माता जी और पिताजी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। भाग्य सामान्य है। भाइयों के साथ अच्छे और खराब संबंध दोनों ही रहेंगे। धन आने का योग बनेगा। भाग्य आपका साथ देगा। दुर्घटनाओं से डरें। संतान की उन्नति होगी। इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी अनुकूल है। 21, 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। 24 और 25 तारीख को भाग्य आपका साथ दे सकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
मकर राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा। धन आने की भी संभावना है। माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके सुख में वृद्धि हो सकती है। दूर यात्रा का योग भी बन सकता है। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए 21, 22 और 23 तारीख शुभ है। सप्ताह के बाकी दिनों आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु मानसिक अशांति हो सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। धन आने में थोड़ी बाधा है। भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे। आंख में कोई समस्या हो सकती है। कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है। भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा। शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 फरवरी सफलता दायक है। 24 और 25 फरवरी को आपको कई कार्यो में सफलता मिल सकती है। 21, 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मीन राशि
इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। आपकी एक आंख में कुछ पीड़ा हो सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। कर्ज में कमी होगी। आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आपकी संतान को भी परेशानी हो सकती है। धन आने का योग है। शत्रु समाप्त होंगे। इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 फरवरी का दिन परिणाम दायक है। 19 और 20 फरवरी को आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं। 24 और 25 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।
(Captain Pravin Raghuvanshi—an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. He served as Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. An alumnus of IIM Ahmedabad was involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.)
We present his awesome poem ~ Ode of the Yore… ~We extend our heartiest thanks to the learned author Captain Pravin Raghuvanshi Ji, who is very well conversant with Hindi, Sanskrit, English and Urdu languages for sharing this classic poem.
(Captain Pravin Raghuvanshi—an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. He served as Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. An alumnus of IIM Ahmedabad was involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.)
We present his awesome poem ~ Birth of a Poem… ~We extend our heartiest thanks to the learned author Captain Pravin Raghuvanshi Ji, who is very well conversant with Hindi, Sanskrit, English and Urdu languages for sharing this classic poem.