हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ आतिश का तरकश #205 – 91 – “ख़रीद लो ईमान सरे बाज़ार रखा देख कर…” ☆ श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’ ☆

श्री सुरेश पटवा

(श्री सुरेश पटवा जी  भारतीय स्टेट बैंक से  सहायक महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और स्वतंत्र लेखन में व्यस्त हैं। आपकी प्रिय विधा साहित्य, दर्शन, इतिहास, पर्यटन आदि हैं। आपकी पुस्तकों  स्त्री-पुरुष “गुलामी की कहानी, पंचमढ़ी की कहानी, नर्मदा : सौंदर्य, समृद्धि और वैराग्य की  (नर्मदा घाटी का इतिहास) एवं  तलवार की धार को सारे विश्व में पाठकों से अपार स्नेह व  प्रतिसाद मिला है। श्री सुरेश पटवा जी  ‘आतिश’ उपनाम से गज़लें भी लिखते हैं ।प्रस्तुत है आपका साप्ताहिक स्तम्भ आतिश का तरकशआज प्रस्तुत है आपकी भावप्रवण ग़ज़ल “ख़रीद लो ईमान सरे बाज़ार रखा देख कर…”)

? ग़ज़ल # 91 – “ख़रीद लो ईमान सरे बाज़ार रखा देख कर…” ☆ श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’ ?

ज़िंदगी कठिन डगर है चल हवा देख कर,

मुसीबत आती सामने तुझे डरा देख कर।

सत्ता शासन प्रशासन शिक्षा सब मिलता है,

ख़रीद लो ईमान सरे बाज़ार रखा देख कर।

हुकूमती खेल में सच्चाई भी गणित हुई है,

पलट जाते हरिश्चंद बहुमत सजा देखकर।

सब्र करना बहुत मुश्किल पर तड़पना सरल है,

अपने बस का काम कर लेता हवा देख कर।

अब नहीं होती सावन में ख़्वाहिशों की बारिश,

कटोरा थाम ले ‘आतिश’ मुफ़्त मिला देख कर।

© श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’

भोपाल, मध्य प्रदेश

≈ सम्पादक श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – यक्ष प्रश्न ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

? संजय दृष्टि – यक्ष प्रश्न ??

किताब पढ़ना,

गाने सुनना,

टीवी देखना,

तेल लगाना,

औंधे पड़ना,

शवासन करना,

चक्कर लगाना,

दवाई खाना,

नींद के लिए रोज़ाना

हज़ार हथकंडे

अपनाता है आदमी..,

जाने क्या है

आजीवन सोने को उन्मत्त

अंतिम नींद से

घबराता है आदमी..!

© संजय भारद्वाज 

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

💥 महादेव साधना- 30 अगस्त 2023 को सम्पन्न हुई। हम शीघ्र ही आपको अगली साधना की जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 🕉️💥

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ “श्री हंस” साहित्य # 81 ☆ मुक्तक ☆ ।। जहां पर भी मैं लिखा है बस उसको अब हम कहना है ।। ☆ श्री एस के कपूर “श्री हंस”☆

श्री एस के कपूर “श्री हंस”

☆ “श्री हंस” साहित्य # 81 ☆

☆ मुक्तक ☆ ।। जहां पर भी मैं लिखा है बस उसको अब हम कहना है ।। ☆ श्री एस के कपूर “श्री हंस” ☆ 

[1]

दुनिया के रैन बसेरे में बस चार दिन रहना है।

जीत लें सबका दिल यह जीवन का गहना है।।

आइए खुद की   नुमाईश   जरा सी कम करें।

जहां पर भी मैं लिखा है उसे बस हम कहना है।।

[2]

दर्पण को   जब कभी  भी   आप   उठाया करें।

पहले खुद देखें फिर किसी को  दिखाया करें।।

हर बातचीत की तासीर में बस प्रेम का वास हो।

इक यही बात सीखेंऔर सबको सिखाया करें।।

[3]

हम से मैं पर आते हीअभिमान शुरु हो जाता है।

मैं से हम पर आते ही परिणाम शुरू हो जाता है।।

नफरत के परे बंदे यह दुनिया बहुत ही रंगीन है।

जो जान लेता सब बातें सम्मान शुरू हो जाता है।।

© एस के कपूर “श्री हंस”

बरेली

ईमेल – Skkapoor5067@ gmail.com

मोब  – 9897071046, 8218685464

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ काव्य धारा # 146 ☆ बाल गीतिका से – “आओ सोचें” ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

(आज प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी  द्वारा रचित बाल साहित्य ‘बाल गीतिका ‘से एक बाल गीत  – “आओ सोचें…” । हमारे प्रबुद्ध पाठकगण प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी  काव्य रचनाओं को प्रत्येक शनिवार आत्मसात कर सकेंगे।) 

 ☆ बाल गीतिका से – “आओ सोचें” ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

आओ सोचें कि हम सब बिखर क्यों रहे

स्वार्थ में भूलकर अपना प्यारा वतन

क्यों ये जनतंत्र दिखता है बीमार सा

सभी मिलकर करें उसके हित का जतन ।

सबको अधिकार है अपनी उन्नति का

 पर करें जो भी उसमें सदाचार हो

नीति हो, प्रीति हो, सत्य हो, लाभ हो

ध्यान हो स्वार्थ हित न दुराचार हो ।

राह में समस्याएँ तो आती ही हैं

उनके हल के लिये कोई न तकरार हो

सब विचारों का समुदार सन्मान हो

आपसी मेल सद्भावना प्यार हों ।

गाँधी ने राह जो थी दिखाई उसे बीच में 

छोड़ शायद गये हम भटक

था अहिंसा का वह रास्ता ही सही

उसपे चलते तो होती उठा न पटक ।

© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

ए २३३ , ओल्ड मीनाल रेजीडेंसी  भोपाल ४६२०२३

मो. 9425484452

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ दिन-रात #14 ☆ कविता – “बह जाने दो…” ☆ श्री आशिष मुळे ☆

श्री आशिष मुळे

☆ साप्ताहिक स्तम्भ ☆ दिन-रात # 14 ☆

☆ कविता ☆ “बह जाने दो…” ☆ श्री आशिष मुळे ☆

ये सितम है, या है

कोई गिरते सितारे

पत्थर है या, है फूल

यू मोल इनके ना तोलो

 

आंसुओं को मेरे तुम

यूं  हीं बह जाने दो….

 

ये पानी है बस, या है

ना समझी ज़ुबानी

प्यार है या, है जरूरत

बहस ये तुम ना छेड़ो

 

आंसुओं  को मेरे तुम

यूं हीं बह जाने दो….

 

टूटते पहाड़ों की यूं 

तस्वीरें ना बनाओ

आंसुओं से मेरे

रंग उनमें ना डालो

 

आंसुओं को मेरे तुम

यूं  हीं बह जाने दो….

 

मेरी हार को यूं

अपनी जीत ना समझो

इन फूलों का हार

अपने गले में ना पहनो

कहीं गले से उतरकर

दिल को ना छू दो

बीमारी हमारी कहीं

अपनी ना बना दो

 

आंसुओं को मेरे तुम

यूं  हीं बह जाने दो….

© श्री आशिष मुळे

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – हास्यपाद ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

? संजय दृष्टि – हास्यास्पद ??

हिमखंड की

क्षमता से अनजान,

हिम का टुकड़ा

अपने जलसंचय  पर

उछाल मार रहा है,

अपने-अपने टुकड़े को

हरेक ब्रह्मांड मान रहा है,

अनित्य हास्यास्पद से

नित्य के मन में

हास्य उपजता होगा,

ब्रह्मांड का स्वामी

इन क्षुद्रताओं पर

कितना हँसता होगा..!

© संजय भारद्वाज 

प्रात: 10:11 बजे, 5.12.2021

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

💥 महादेव साधना- 30 अगस्त 2023 को सम्पन्न हुई। हम शीघ्र ही आपको अगली साधना की जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 🕉️💥

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ साहित्य निकुंज #197 ☆ भावना के दोहे… ☆ डॉ. भावना शुक्ल ☆

डॉ भावना शुक्ल

(डॉ भावना शुक्ल जी  (सह संपादक ‘प्राची‘) को जो कुछ साहित्यिक विरासत में मिला है उसे उन्होने मात्र सँजोया ही नहीं अपितु , उस विरासत को गति प्रदान  किया है। हम ईश्वर से  प्रार्थना करते हैं कि माँ सरस्वती का वरद हस्त उन पर ऐसा ही बना रहे। आज प्रस्तुत हैं “भावना के दोहे…।)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ  # 197 – साहित्य निकुंज ☆

☆ भावना के दोहे… ☆

जीवन में तुम दर्द का, मत लेना अब नाम।

अंधकार अब ढल चुका, पिएं खुशी का जाम।।

अब तो हमने तोड़ दी, मिलने की हर आस।

खुशियों ने भी ले लिया, जीवन से सन्यास।।

सोच समझकर आजकल, मुख अपना तू खोल।   

प्यार सभी का चाहिए, वाणी मीठी बोल।।

गड़बड़ मौसम ने किया, होती हमसे भूल।

आकर उसने दे दिया, इक गुलाब का फूल।।

© डॉ भावना शुक्ल

सहसंपादक… प्राची

प्रतीक लॉरेल, J-1504, नोएडा सेक्टर – 120,  नोएडा (यू.पी )- 201307

मोब. 9278720311 ईमेल : [email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ इंद्रधनुष #182 ☆ संतोष के दोहे – “सफल सोम अभियान” ☆ श्री संतोष नेमा “संतोष” ☆

श्री संतोष नेमा “संतोष”

(आदरणीय श्री संतोष नेमा जी  कवितायें, व्यंग्य, गजल, दोहे, मुक्तक आदि विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं. धार्मिक एवं सामाजिक संस्कार आपको विरासत में मिले हैं. आपके पिताजी स्वर्गीय देवी चरण नेमा जी ने कई भजन और आरतियाँ लिखीं थीं, जिनका प्रकाशन भी हुआ है. आप डाक विभाग से सेवानिवृत्त हैं. आपकी रचनाएँ राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होती रहती हैं। आप  कई सम्मानों / पुरस्कारों से सम्मानित/अलंकृत हैं. “साप्ताहिक स्तम्भ – इंद्रधनुष” की अगली कड़ी में आज प्रस्तुत है संतोष के दोहे  – “सफल सोम अभियान”. आप श्री संतोष नेमा जी  की रचनाएँ प्रत्येक शुक्रवार आत्मसात कर सकते हैं।)

☆ साहित्यिक स्तम्भ – इंद्रधनुष # 182 ☆

☆ संतोष के दोहे  – “सफल सोम अभियान”  ☆ श्री संतोष नेमा ☆

जय जय जय माँ भारती, धन्य धन्य विज्ञान

उतरा लेंडर चाँद पर, सफल सोम अभियान

एक नया इतिहास रच, खूब बढ़ाया मान

दुनिया में सब कर रहे, भारत का गुणगान

भारत की सरकार ने, खूब बढ़ाया जोश

देकर वांछित धन उन्हें, लेकर निर्णय ठोस

चंद्रयान की सिद्धि अब, बढ़ा रही विस्वास

नया मिशन आदित्य का, जगा रहा नव आस

इसरो की अब विश्व में, अलग बनी पहचान

उसके अथक प्रयास से, सफल कई अभियान

भू-बन्धन स्वीकार कर, रखी बहिन की लाज

रक्षाबंधन पर सभी, बहुत करें हम नाज़

भेज रहा है चांद से, तस्वीरें प्रज्ञान

खनिज,गैस भंडार के, नित्य नए संधान।।

दक्षिण ध्रुव पर चाँद भी, ताक रहा था राह

नीरसता भी दूर हो, ऐसी उसकी चाह

कहते मोदी आजकल, चाँद न हमसे दूर

हुआ सिमटकर फासला, इसका बस इक टूर

इस दुनिया को था नहीं, भारत पर विश्वास

नतमस्तक है आज वह, देख नया इतिहास

चूम रहा है चंद्र-मुख, अपना भारत देश

गर्वित है संतोष भी, देख नया परिवेश

© संतोष  कुमार नेमा “संतोष”

सर्वाधिकार सुरक्षित

आलोकनगर, जबलपुर (म. प्र.) मो 9300101799

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “हनुमान दर्शन…” ☆ सौ.विद्या पराडकर ☆

सौ.विद्या पराडकर

☆ “हनुमान दर्शन…”  ☆ सौ.विद्या पराडकर ☆

☆ सौ.विद्या पराडकर जी रचित भजन ☆

दर्शन  दो हनुमान इश मोरे

अखियां प्यासी रे

मनमंदिर मे ज्योत जगाए

श्रीराम भक्ति की रे ।१। 🌷

 

अवगुण मेरे ध्यान न धरिए 

विकार मुझे छलते हैं 

मन को मेरे चंचल करते हैं 

हनुमान इनसे रक्षा करो रे

दर्शन दो…………… ।२।🌷

 

हे केसरी नंदन सदा ध्यान में तुम

भक्ति जहाँ श्री राम की है

तू संकटमोचन है हनुमान रे

मनोकामना पूर्ण करे रे

दर्शन दो …………….।३।🌷

 

चारो युग मे आप विराजे

अमरता का वरदान मिला है

त्रेता युग मे राम के साथ हैं 

द्वापार मे अर्जुन के रथ पर बैठे

दर्शन दो…………..।४।🌷

 

श्रीराम जी को प्रिय हो सबसे

बडे बडे असुर सब डरते तुमसे

रामदूत तुम प्रभू हितकारी

सीता खोज मे ढूंढली लंका सारी

दर्शन दो…………।५।🌷

 

महादेव जी का अवतार हो तुम

ग्यारह रुद्र से सुशोभित हो तुम

श्री राम जी के भक्त अनोखे रे

त्रिभुवन मे ऐसे ना देखे रे

दर्शन दो हनुमान इश मोरे

अंखिया प्यासी रे।६।🌷

© सौ.विद्या पराडकर ‌

बी 6- 407, राहुल निसर्ग सोसाइटी, नियर  विनायक हॉस्पिटल, वारजे, पुणे मो 9225337330

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – सार्थक ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। )

? संजय दृष्टि – सार्थक ??

कुछ हथेलियाँ

उलीचती रहीं

दलदल से पानी,

सूखी धरती तक

पहुँचाती रहीं

बूँद-बूँद पानी,

जग हँसता रहा

उनकी नादानी पर..,

कालांतर में

मरुस्थल तो

तर हुआ नहीं पर

दलदल की जगह

उग आया

लबालब अरण्य..,

साधन की कभी

बाट नहीं जोहते,

संकल्प और श्रम

कभी व्यर्थ नहीं होते!

© संजय भारद्वाज 

14.9.20, रात्रि 12.07 बजे

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

💥 महादेव साधना- 30 अगस्त 2023 को सम्पन्न हुई। हम शीघ्र ही आपको अगली साधना की जानकारी देने का प्रयास करेंगे। 🕉️💥

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares