हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ अभिनव-गीत # 90 – “लहरों से पृथक कहीं…” ☆ श्री राघवेंद्र तिवारी ☆

श्री राघवेंद्र तिवारी

(प्रतिष्ठित कवि, रेखाचित्रकार, लेखक, सम्पादक श्रद्धेय श्री राघवेंद्र तिवारी जी  हिन्दी, दूर शिक्षा,पत्रकारिता व जनसंचार,  मानवाधिकार तथा बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं शोध जैसे विषयों में शिक्षित एवं दीक्षित। 1970 से सतत लेखन। आपके द्वारा सृजित ‘शिक्षा का नया विकल्प : दूर शिक्षा’ (1997), ‘भारत में जनसंचार और सम्प्रेषण के मूल सिद्धांत’ (2009), ‘स्थापित होता है शब्द हर बार’ (कविता संग्रह, 2011), ‘​जहाँ दरक कर गिरा समय भी​’​ ( 2014​)​ कृतियाँ प्रकाशित एवं चर्चित हो चुकी हैं। ​आपके द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए ‘कविता की अनुभूतिपरक जटिलता’ शीर्षक से एक श्रव्य कैसेट भी तैयार कराया जा चुका है।  आज प्रस्तुत है एक भावप्रवण अभिनवगीत – “लहरों से पृथक कहीं…”।)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ # 90 ☆।। अभिनव-गीत ।। ☆

☆ || “लहरों से पृथक कहीं”|| ☆

चेहरे में देखा प्रयाग

रोचक इतिवृत्त पढा

गालों के अनुपम भूभाग

 

नेत्र उभर कर आये

संगम में तैर रही नाव

रेत- रेत उग आया

पानी पर विखरा सदभाव

 

लहर-लहर आनंदित

दोल रहा प्रमुदित सा शीतल

यह ज्योतित अनुराग

 

है श्लाघ्य वर्तमान

अंजलि में ठहरे जल सा

सूर्य-कलश लहराता

स्मृतियों के सजीव हल सा

 

फूल-फूल बहता है जिस

 पर नवनीत सदृश

परस-परस पुण्य का पराग

 

लहरों से पृथक कहीं 

उत्फुल्लित सान्ध्यपर्वराग

है विलुप्त जहाँ कहीं

मंथन का दूध-धवल झाग

 

रह-रह कर लहराना

कटि प्रदेश चोटी  का

लगती है फणि  धारी नाग

 

©  श्री राघवेन्द्र तिवारी

05-05-2022

संपर्क​ ​: ई.एम. – 33, इंडस टाउन, राष्ट्रीय राजमार्ग-12, भोपाल- 462047​, ​मोब : 09424482812​

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – बंधन ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। ) 

? संजय दृष्टि – बंधन ??

खुला आकाश,

रास्तों की आवाज़,

बहता समीर,

गाता कबीर,

सब कुछ मौजूद है

चलने के लिए…,

ठिठके पैर,

खुद से बैर,

निढाल तन,

ठहरा मन…,

हर बार साँकल

पिंजरा या क़ैद,

ज़रूरी नहीं होते

बाँधे रखने के लिए..!

© संजय भारद्वाज

रात्रि11.57, 5 जुलाई 2015

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ कविता # 136 ☆ मेरा गांव ☆ श्री जय प्रकाश पाण्डेय ☆

श्री जय प्रकाश पाण्डेय

(श्री जयप्रकाश पाण्डेय जी  की पहचान भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी के अतिरिक्त एक वरिष्ठ साहित्यकार की है। वे साहित्य की विभिन्न विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं। उनके  व्यंग्य रचनाओं पर स्व. हरीशंकर परसाईं जी के साहित्य का असर देखने को मिलता है। परसाईं जी का सानिध्य उनके जीवन के अविस्मरणीय अनमोल क्षणों में से हैं, जिन्हें उन्होने अपने हृदय एवं साहित्य में  सँजो रखा है।आज प्रस्तुत है आपका एक भावप्रवण कविता “मेरा गांव”।)  

☆ कविता # 136 ☆ मेरा गांव ☆ श्री जय प्रकाश पाण्डेय

भीषण गरमी

तेज धूप, 

सूरज जलता

है मेरे गांव में

*

ताल तलैया

सूख गए हैं

लू का झोंका

है मेरे गांव में

*

पंखा झलते

पिता दुखी हैं

जहर भर गया

है मेरे गांव में

*

अविदित संकट

मंहगी मंहगाई

झगड़ा झंझट

है मेरे गांव में

*

सूखी फसल

भूखे बच्चे

खेल रहे

हैं मेरे गांव में

© जय प्रकाश पाण्डेय

416 – एच, जय नगर, आई बी एम आफिस के पास जबलपुर – 482002  मोबाइल 9977318765

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ मातृ दिवस विशेष – गीत – माँ ठंडी पुरवइया रे ☆ डॉ राकेश ‘चक्र’ ☆

डॉ राकेश ‘ चक्र

(हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. राकेश ‘चक्र’ जी  की अब तक शताधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।  जिनमें 70 के आसपास बाल साहित्य की पुस्तकें हैं। कई कृतियां पंजाबी, उड़िया, तेलुगु, अंग्रेजी आदि भाषाओँ में अनूदित । कई सम्मान/पुरस्कारों  से  सम्मानित/अलंकृत।  इनमें प्रमुख हैं ‘बाल साहित्य श्री सम्मान 2018′ (भारत सरकार के दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड, संस्कृति मंत्रालय द्वारा  डेढ़ लाख के पुरस्कार सहित ) एवं उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा ‘अमृतलाल नागर बालकथा सम्मान 2019’। आप  “साप्ताहिक स्तम्भ – समय चक्र” के माध्यम से  उनका साहित्य आत्मसात कर सकेंगे । 

आज प्रस्तुत है मातृ दिवस पर माँ को समर्पित रचना आपकी एक भावप्रवण गीत “माँ ठंडी पुरवइया रे”.

☆ गीत – माँ ठंडी पुरवइया रे ☆ 

(मातृ दिवस पर माँ को समर्पित रचना -डॉ राकेश चक्र)

माँ धरती की चूनर धानी

माँ ही सुख की छइयां रे।

कल्पतरू – सी माँ रे भइया

माँ ठंडी पुरवइया रे।।

 

नौ माहों तक पीर सह गई

अपने बच्चे की खातिर।

धूप – ताप में शिकन न लाई

भूख प्यास भी भूली फिर।।

माँ है सोना , माँ ही चाँदी

माँ ही भूलभुलैया रे।।

 

चक्की पर वह बेझर पीसे

कभी पीसती मकई को।

चकला पीसे दाल बनाए

कभी कूटती धनई रे।।

माँ श्रम देवी, माँ ही पूजा

माँ बचपन की गइया रे।।

 

चौका चूल्हा काम निरे थे

कभी कपास बिनोला रे।

रोटी सेंकी हाथ जलाए

उफ भी कभी न बोला रे।।

माँ ही काशी, माँ ही मथुरा

माँ ही पार लगइया रे।।

 

देर से सोना जल्दी जगना

माँ की थी सृष्टि ऐसी।

बिन सालन के खुद रह जाए

माँ की दृष्टि रही वैसी।।

माँ ममता की मूरत भइया

माँ ही नाव खिवइया रे।।

 

माँ का आँचल कभी न भीगे

माँ की सेवा से तर लें।

माँ ही गीता, वेद , उपनिषद

प्रेम का सागर खुद लें।।

 माँ ने जैसे हमको पाला

वैसे गवें बधाइया रे।।

© डॉ राकेश चक्र

(एमडी,एक्यूप्रेशर एवं योग विशेषज्ञ)

90 बी, शिवपुरी, मुरादाबाद 244001 उ.प्र.  मो.  9456201857

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ क्या बात है श्याम जी # 80 ☆ # गोलू का गुल्लक # ☆ श्री श्याम खापर्डे ☆

श्री श्याम खापर्डे

(श्री श्याम खापर्डे जी भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी हैं। आप प्रत्येक सोमवार पढ़ सकते हैं साप्ताहिक स्तम्भ – क्या बात है श्याम जी । आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय एवं भावप्रवण कविता “# गोलू का गुल्लक #”) 

☆ साप्ताहिक स्तम्भ ☆ क्या बात है श्याम जी # 80 ☆

☆ # गोलू का गुल्लक # ☆ 

गोलू ने मीना बाजार से

गुल्लक लाया

कुछ सिक्के डाले,

खुब बजाया

गुल्लक को उसने

अलग छुपाया

गुल्लक पाकर

फूला ना समाया

 

वो सिक्कों को

पापा को देगा

उससे बैट-बाल लेगा

उसका अलग ही

रौब होगा

जब वो गली में

क्रिकेट खेलेगा

 

अचानक बस्ती में

उपद्रव हो गया

भाईचारा नफरत में

खो गया

जल उठी सारी बस्ती

हर इंसान दहशत में

सो गया

प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया

बस्ती पर बुलडोजर चलाया

बिखर गया तिनका तिनका

जद में गोलू का

गुल्लक भी आया

कबाड़ में गुल्लक

ढूंढते ढूंढते 

गोलू अपना रो रहा है

बिखरे कुछ सिक्कों को देख

अपना आपा खो रहा है

टूट गया बैट बॉल का

उसका सपना

रहने को नहीं रहा

अब घर उसका अपना

उसकी नन्ही आंखों में

बहुत रोष है

पूछ रहा है वो हमसे

उसका क्या दोष है ?

क्या कोई गोलू को

बैट-बाल या गुल्लक

दिलवा पायेगा ?

या यह मासूम बचपन

यूंही संकीर्णता की

भेंट चढाया जायेगा ? /

© श्याम खापर्डे 

फ्लेट न – 402, मैत्री अपार्टमेंट, फेज – बी, रिसाली, दुर्ग ( छत्तीसगढ़) मो  9425592588

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग # 17 (26-30)॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

॥ श्री रघुवंशम् ॥

॥ महाकवि कालिदास कृत श्री रघुवंशम् महाकाव्य का हिंदी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग #17 (26 – 30) ॥ ☆

रघुवंश सर्ग : -17

दर्पण में छबि अतिथि की यों तब शोभा पायी।

ज्यों सुमेरू पर कल्पतरु की प्रातः परछाँई।।26।।

 

छत्र-चँवर धारी जनों से सुनते जयकार।

राजसभा में अतिथि तब पहुंचे हो तैयार।।27।।

 

बैठे सिंहासन पै वे जहां था तना वितान।

पाद-पीठ जिसका था घिस मुकुटमणि से म्लान।।28।।

 

ज्यों वक्षस्थल विष्णु का कौस्तुभमणि से व्याप्त।

त्यों उससे शोभित हुआ राज-भवन पर्याप्त।।29।।

 

महाराज बन अतिथि तब चमके उसी प्रकार।

जैसे आभा चंद्रले, पूरा चंद्र-आकार।।30।।

 

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’   

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

English Literature – Poetry ☆ Anonymous litterateur of Social Media# 91 ☆ Captain Pravin Raghuvanshi, NM ☆

Captain Pravin Raghuvanshi, NM

?  Anonymous Litterateur of Social Media # 91 (सोशल मीडिया के गुमनाम साहित्यकार # 91) ?

Captain Pravin Raghuvanshi —an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. He served as a Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. He was involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.

Captain Raghuvanshi is also a littérateur par excellence. He is a prolific writer, poet and ‘Shayar’ himself and participates in literature fests and ‘Mushayaras’. He keeps participating in various language & literature fests, symposiums and workshops etc. Recently, he played an active role in the ‘International Hindi Conference’ at New Delhi.  He presided over the “Session Focused on Language and Translation” and also presented a research paper.  The conference was organized by Delhi University in collaboration with New York University and Columbia University.

हिंदी साहित्य – आलेख ☆ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन ☆ कैप्टन प्रवीण रघुवंशी, एन एम्

In his naval career, he was qualified to command all types of warships. He is also an aviator and a Sea Diver; and recipient of various awards including ‘Nao Sena Medal’ by the President of India, Prime Minister Award and C-in-C Commendation.

Captain Pravin Raghuvanshi is also an IIM Ahmedabad alumnus.

His latest quest involves social media, which is filled with rich anonymous literature of nameless writers, shared on different platforms, like,  WhatsApp / Facebook / Twitter / Your quotes / Instagram etc. in Hindi and Urdu, he has taken the mantle of translating them as a mission for the enjoyment of the global readers. Enjoy some of the Urdu poetry couplets as translated by him.

हम ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के लिए आदरणीय कैप्टेन प्रवीण रघुवंशी जी के “कविता पाठ” का लिंक साझा कर रहे हैं। कृपया आत्मसात करें।

फेसबुक पेज लिंक  >>  कैप्टेन प्रवीण रघुवंशी जी का “कविता पाठ” 

? English translation of Urdu poetry couplets of  Anonymous litterateur of Social Media# 91 ?

☆☆☆☆☆

ना है खुशी की जुस्तजू

ना गम-ए-निजात  की आरज़ू

मैं ख़ुद से ही बेहद नाराज हूँ,

तेरी नाराजगी की क्या कहूँ…

 

Neither is there any quest for happiness

Nor is any desire to get rid of sadness

I am so very angry even with myself,

What to mention of your displeasure…!

☆☆☆☆☆

रूठे तारों को मना लेंगे,

चाँद को भी सजा देंगे,

एक मौक़ा तो दो इजहार का

तुम्हारे इश्क को भी पनाह देंगे…

 

Shall cajole the annoyed stars,

Shall decorate the moon, too…

Just give one chance to express

shall accommodate your love too…!

☆☆☆☆☆

इन खामोश आँखों में

और कितनी वफ़ा रखूँ ,

तुम्हीं  को चाहूँ और

तुम्हीं से फासला रखूँ …

In silent eyes how much

more trust should I keep,

Keep longing for you, and

keep a distance from you…!

☆☆☆☆☆ 

थमती नहीं जिन्दगी कभी

किसी के बिना, मगर,

यह गुजरती भी नहीं,

कभी अपनों के बिना… 

 

Life never ever stops,

without anyone, but then

It doesn’t even pass,

without the loved ones!

☆☆☆☆☆

© Captain Pravin Raghuvanshi, NM

Pune

≈ Editor – Shri Hemant Bawankar/Editor (English) – Captain Pravin Raghuvanshi, NM ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह # 91 ☆ नवगीत – जाल न फैला ☆ आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ ☆

आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

(आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ जी संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं। आपको आपकी बुआ श्री महीयसी महादेवी वर्मा जी से साहित्यिक विधा विरासत में प्राप्त हुई है । आपके द्वारा रचित साहित्य में प्रमुख हैं पुस्तकें- कलम के देव, लोकतंत्र का मकबरा, मीत मेरे, भूकंप के साथ जीना सीखें, समय्जयी साहित्यकार भगवत प्रसाद मिश्रा ‘नियाज़’, काल है संक्रांति का, सड़क पर आदि।  संपादन -८ पुस्तकें ६ पत्रिकाएँ अनेक संकलन। आप प्रत्येक सप्ताह रविवार को  “साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह” के अंतर्गत आपकी रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है आचार्य जी द्वारा रचित नवगीत – जाल न फैला।)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह # 91 ☆ 

☆ नवगीत – जाल न फैला 

*

जाल न फैला

व्यर्थ मछेरे

मछली मिले कहाँ बिन पानी।

*

नहा-नहा नदियाँ की मैली

पुण्य,  पाप को कहती शैली

कैसे औरों की हो खाली

भर लें केवल अपनी थैली

लूट करोड़ों, 

बाँट सैंकड़ों

ऐश करें खुद को कह दानी।

*

पानी नहीं आँख में बाकी

लूट लुटे को हँसती खाकी

गंगा जल की देख गंदगी

पानी-पानी प्याला-साकी

चिथड़े से

तन ढँके गरीबीे

बदन दिखाती धनी जवानी।

*

धंधा धर्म रिलीजन मजहब

खुली दुकानें, साधो मतलब

साधो! आराधो, पद-माया

बेच-खरीदो प्रभु अल्ला रब

तू-तू मैं-मैं भुला,

थाम चल

भगवा झंडा, चादर धानी।

*

©  आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

10.4.2018

संपर्क: विश्ववाणी हिंदी संस्थान, ४०१ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१,

चलभाष: ९४२५१८३२४४  ईमेल: [email protected]

 संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ कविता – आत्मानंद साहित्य #122 ☆ कविता – अरमान ☆ श्री सूबेदार पाण्डेय “आत्मानंद” ☆

श्री सूबेदार पाण्डेय “आत्मानंद”

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – आत्मानंद साहित्य# 122 ☆

☆ ‌कविता – अरमान ☆ श्री सूबेदार पाण्डेय “आत्मानंद” ☆

मैं बचपन ‌हूं मेरी आंखों में सपने ‌पलते‌ है,

मै‌ पलता हूं सड़कों पे दिल में अरमान ‌मचलते हैं ।

मैं ‌बचपन ‌नही अमीरों का जो‌ महलों में पलते हैं,

जिनका‌ जीवन सुख में बीता‌ कालीन‌ पे‌‌ चलते है।

मैं खेतों में ‌मजदूरी करता सड़कों पे ‌पत्थर ढोता,

भठ्ठों‌ पर ईंटें ढ़ोता और ढाबों पर ‌प्लेटें धोता।

फिर भी भूखा ‌पेट‌ मै ‌सोता अपनी क़िस्मत पर‌ रोता,

भूखा बचपन मुरझाया तन कोई दया की भीख ना देता।

आंखों के आंसू सूख चले आशाओं में दिन ढ़लते हैं ,

मैं बचपन ‌हूं मेरी आंखों में भी सपने ‌पलते‌ है ।।1।।

 

मैंने भी सपना देखा सच उसको पूरा करने दो,

आगे बढ़ने कुछ करने का‌ अरमान मचलने दो।

मत रोको मुझको पढ़ने दो आगे बढ़ने दो,

जीवन की कठिन डगर है फिर भी चलने दो।

गिरते गिरते मैं उठता हूं मुझे संभलने दो,

उम्मीदों ‌की डोर पकड़ कर आगे बढ़ने दो।

कठिनाइयों से  जूझ रहा हूं जीवन को सँवरने दो।

मैं बचपन ‌हूं मेरी आंखों में भी सपने ‌पलते‌ है।।2।।

 

मैं भविष्य हूं भारत का‌ मुझे कर्ज चुकाना है,

कुर्बानी वतन की खातिर दे सर को कटाना है।

अपने देश समाज के प्रति मुझे फर्ज निभाना है,

अशिक्षा की तोड़ बेड़ियां उसे आजाद कराना है।

मुझमें सुभाष गांधी पलते हैं उनको पलने दो,

मैं बचपन ‌हूं मेरी आंखों में भी सपने ‌पलते‌ है।।3।।

 

हम‌ सभी ‌पढे़ हम सभी बढ़े, उम्मीद का नारा है,

हम सब‌ में बचपन खिलता है जीवन धन प्यारा है।

हम समाज की आशायें है यही तो जीवन धारा है ,

उन्मुक्त गगन में उड़ने को अब पंख पसारा है।

परवाज़ गगन में करने दो पंछी सा उड़ने दो,

अरमान उमड़ते बादल से अब उन्हें घहरनें दो ।

मैं बचपन ‌हूं मेरी आंखों में भी सपने ‌पलते‌ है।।4।।

© सूबेदार  पांडेय “आत्मानंद”

२३–५—२०२०

संपर्क – ग्राम जमसार, सिंधोरा बाज़ार, वाराणसी – 221208, मोबा—6387407266

 संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – कविता ☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग # 17 (21-25)॥ ☆ प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

॥ श्री रघुवंशम् ॥

॥ महाकवि कालिदास कृत श्री रघुवंशम् महाकाव्य का हिंदी पद्यानुवाद : द्वारा प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

☆ “श्री रघुवंशम्” ॥ हिन्दी पद्यानुवाद सर्ग #17 (21 – 25) ॥ ☆

रघुवंश सर्ग : -17

वस्त्राभूषण बदल कर करने कुछ आराम।

अतिथि गये नेपथ्य में जहां आसन अभिराम।।21।।

 

धुले हाथ से सेवकों ने कर के केश-सिंगार।

धूप-गंध से सुखाकर छवि को दिया निखार।।22।।

 

पुष्पमाल मोती गुंथी से सज्जित कर माथ।

पद्यराग मणि नाथ दी, नवल प्रभा के साथ।।23।।

 

चंदन-कस्तूरी मिला कर वपु का अँगराग।

गो-रोचन से पत्रवत चित्र लिखे सानुराग।।24।।

 

मुक्ता की माला पहिन चित्रित हंस दुकूल।

नई राज्य- श्री वधू पा नृपति जंचा अनुकूल।।25।।

 

© प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’   

A १, विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर. म.प्र. भारत पिन ४८२००८

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares
image_print