ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (29 मई से 4 जून 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (29 मई से 4 जून 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

 हनुमान चालीसा की चौपाई है:-

राम दुआरे तुम रखवारे | होत न आज्ञा बिनु पैसारे ||

इस चौपाई का भावार्थ है कि संसार में मनुष्य के बहुत सारी कामनाएं होती हैं परंतु अंतिम कामना होती है मोक्ष की। हनुमान जी राम जी के दरबार में बैठे हुए हैं। विभिन्न प्रकार की कामनाओं को लेकर आने वाले पहले हनुमान जी के पास जाते हैं। उसके बाद आगे श्री रामचंद्र जी के पास जाते हैं। हनुमान जी लोगों की मोक्ष को छोड़कर सभी तरह की कामनाओं की पूर्ति कर देते हैं। परंतु मोक्ष प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को श्री राम चंद्र जी के पास जाना पड़ता है। श्री रामचंद्र जी के पास जाने के लिए श्री हनुमान जी के पास से होकर जाना पड़ता है। इसीलिए कहा गया है हनुमान जी की आज्ञा के बगैर कोई भी रामचंद्र जी के पास नहीं जा सकता है।

इस चौपाई को बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-

ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का बार बार पाठ करना चाहिए।

आप सभी को पंडित अनिल कुमार पाण्डेय का नमस्कार। अब मैं आपको 29 मई से 4 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी से ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा। उसके उपरांत 31 मई को 4:16 सायंकाल से तुला राशि में प्रवेश करेगा। 2 जून को 11:27 रात से वह वृश्चिक राशि में गोचर करने लगेगा।

इस पूरे सप्ताह सूर्य वृष राशि में , मंगल कर्क राशि में , राहु,बुध और गुरु मेष राशि में ,और शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह ठीक रह सकता है। लग्न में राहु के होने के कारण सफलताओं में कुछ कमी आ सकती है। भाग्य भी कभी साथ देगा और कभी नहीं देगा। सुख में कमी आएगी। माताजी का स्वास्थ्य खराब होगा। पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। धन के आने की मात्रा थोड़ी कम रहेगी। इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून उत्तम हैं। आपके जीवन साथी को इस दिन कुछ सफलता मिल सकती है। 1 और 2 जून को आपके सुख में वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर सूर्य मंत्रों के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

वृष राशि का सूर्य इस सप्ताह आपके लग्न में निवास कर रहा है। इस कारण यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। इस सप्ताह आपके खर्च की मात्रा में बढ़ोतरी होगी। कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है। भाई बहनों के साथ तकरार संभव है। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है। इस सप्ताह 1 और 2 जून को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। 3 और 4 जून को आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। गलत रास्ते से धन आने का पूरा योग है।

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में केंद्र में एक भी ग्रह नहीं है। 29 ,30 और 31 मई को धन आने का योग है। बच्चों से आपको मामूली सहायता प्राप्त होगी। छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है। 3 और 4 जून को आप शत्रुओं को आसानी से पराजित कर पाएंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छे संदेश लेकर आने वाला है। आपके स्वास्थ्य मैं थोड़ी खराबी आ सकती है। अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में भी सफलता मिल सकती है। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। 1 और 2 जून को आपके कई कार्य सफल हो सकते हैं। शत्रुओं को पराजित करने के लिए 3 और 4 जून उत्तम है। राज्य से आपको इस सप्ताह काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। व्यापार अच्छा चलेगा। धन आएगा परंतु मात्रा कम रहेगी। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि

आप इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में सफलता पा सकते हैं। अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा। कार्यालय में आपको कोई परेशानी हो सकती है। भाइयों से आपको परेशानी हो सकती है। जीवन साथी के स्वास्थ्य में कोई खराबी आ भी सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जून को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा। थोड़ा बहुत धन आने की संभावना है। भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। भाग्य से कम मदद मिलेगी। शत्रुओं की वृद्धि होगी परंतु कुछ शत्रु समाप्त भी होंगे। इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 तारीख उत्तम है। इन तारीखों में धन आने की भी संभावना है। 3 और 4 जून को आपको कोई भी कार्य क्रोध में आकर नहीं करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

वर्तमान में तुला लग्न में केतु विराजमान हैं। जिसके कारण आपको कई तकलीफों से मुक्ति मिल सकती है। पिताजी को कष्ट हो सकता है। कार्यालय में आपको परेशानी आ सकती हैं। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपके व्यापार में वृद्धि होगी। इस वर्ष तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए विवाह के उत्तम योग बन रहे हैं। प्रेम संबंध भी बन सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 जून उत्तम और लाभकारी है 3 और 4 जून को आपको धन की प्राप्ति हो सकती हैं। 29 ,30 और 31 को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रह सकता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा। इस सप्ताह भाग्य आपका कम साथ देगा। कई दुश्मन आप को एक साथ परेशान करने का प्रयास करेंगे। नए दुश्मन भी बन सकते हैं। आपके लिए इस सप्ताह 1 और 2 जून को सावधान रहने की आवश्यकता है। 3 और 4 जून को आप आपको भाग्य से विशेष मदद मिलेगी। इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिवजी का अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। इस सप्ताह में आप दुर्घटनाओं से बचेंगे। कचहरी के कार्यों में 3 और 4 जून को सफलता का योग है। आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। धन आने की उम्मीद है। शत्रुओं से बचें। शत्रु प्रभाव कारी हो सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए 29 , 30 और 31 मई शुभ और लाभकारी हैं। इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनका आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य मंत्र के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा। कार्यालय में आपकी यथास्थिति रहेगी। धन आने का योग है। 3 और 4 जून को धन आने की उम्मीद है। 1 और 2 जून को अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं । 1 और 2 मई को ही आप जो कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि

आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे। माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती है। भाग्य उत्तम है। शत्रु को आप थोड़े ही प्रयास से समाप्त कर सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपनी संतान से विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा। सामान्य सहयोग प्राप्त होने की पूरी संभावना है। छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी। 29 , 30 और 31 मई को आप को सावधान रहने की आवश्यकता है। कोई भी कार्य करने के पहले पूरी जांच परख कर लें। लालच में न फंसे। अगर आपको कोई रोग है तो उसमें भी इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है। धन के प्राप्त होने की पूरी संभावना है। इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग नहीं प्राप्त होगा। विवाह के मामलों में भी अच्छा परिणाम नहीं निकलेगा। कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। भाई बहनों के साथ संबंधों में कड़वाहट आएगी। आपके बड़े भाई आपसे रूष्ट हो सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 और 31 मई उत्तम है। सफलता दायक है। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। 3 और 4 जून को आपको भाग्य से बिल्कुल मदद प्राप्त नहीं होगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (22 मई से 28 मई 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (22 मई से 28 मई 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

आज की चौपाई है:-

जुग सहस्र जोजन पर भानू। लील्यो ताहि मधुर फल जानू।।

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं। जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं।।

दुर्गम काज जगत के जेते। सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।

अर्थ – हे हनुमान जी आपने बाल्यावस्था में ही हजारों योजन दूर स्थित सूर्य को मीठा फल जानकर खा लिया था। आपने भगवान राम की अंगूठी अपने मुख में रखकर विशाल समुद्र को लाँघ गए थे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं। संसार में जितने भी दुर्गम कार्य हैं वे आपकी कृपा से सरल हो जाते हैं।

इन चौपाइयों के बार-बार पाठ करने से होने वाला लाभ :-

हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों से सूर्यकृपा विद्या, ज्ञान और प्रतिष्ठा मिलती है। दूसरी और तीसरी चौपाई के बार-बार वाचन से महान से महान संकट से मुक्ति मिलती है और सभी समस्याओं का अंत होता है।

चौपाइयों के पाठ से पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आपको उपरोक्त चौपाइयों का पाठ मन क्रम और वचन से एकाग्र होकर करना चाहिए।

मैं अब आपको 22 मई से 28 मई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के जेष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया से जेष्ठ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के ग्रहों के गोचर और राशिफल के बारे में बताऊंगा।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा। उसके उपरांत 24 मई को 7:33 प्रातः से कर्क राशि में प्रवेश करेगा। 26 मई को 7:14 रात से वह सिंह राशि में प्रवेश कर सप्ताह के अंत तक सिंह राशि में ही रहेगा। इसके अलावा पूरे सप्ताह सूर्य वृषभ राशि में, मंगल कर्क राशि में, बुध, गुरु और राहु मेष राशि में, शनि कुंभ राशि में और शुक्र मिथुन राशि मैं गोचर करेंगे।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे और कुछ खराब परिणाम के साथ रहना है। आपका व्यापार ठीक ठाक चलेगा। आपका स्वास्थ्य जैसा है वैसा ही रहेगा। भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे। माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। आपके सुख में कमी आएगी। भाग्य आपका कम साथ देगा। आपको किसी भी कार्य को करने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा। इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 मई उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है। स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आएगी। मानसिक दबाव बढ़ेगा। कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें। जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाग्य आपका मामूली साथ दे सकता है। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं। आपके शत्रु आपसे इस सप्ताह पराजित हो सकते हैं। 22 और 23 मई को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है। 27 और 28 मई आपके लिए उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में कामयाबी मिलेगी। 26, 27 और 28 तारीख को आपको कुछ आर्थिक नुकसान हो सकता है। कृपया सावधान रहें। बाकी दिनों में धन आने का योग है। आपके संतान से भी आपको सहयोग प्राप्त होगा। कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होने की कम उम्मीद है। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मई उत्तम और लाभप्रद है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु जाप करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में काफी सफलता मिलेगी। आपके द्वारा किए गए खर्चे में कमी आएगी। धन लाभ हो सकता है। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है। आपके माताजी को कष्ट हो सकता है। आपके सुख में कमी आएगी। आपके संतान को लाभ होगा। इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख उत्तम और लाभप्रद है। 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके शत्रु आप से पराजित होंगे। कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। व्यय में कमी आएगी। आय बढ़ेगी। धन आने का योग है। भाग्य थोड़ा बहुत साथ देगा। आपको अपने अधिकारी की नाराजगी सहनी पड़ेगी। इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई उत्तम और लाभदायक हैं। 24 25 और 26 मई को आपको सावधान रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए। 22 और 23 मई को आपको धन लाभ हो सकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक क्लेश हो सकता है। भाग्य से आपको बहुत-बहुत नहीं मिलेगा। कार्यालय में आपकी तारीफ होगी। नए-नए शत्रु बन सकते हैं। धन आने का अच्छा योग है। धन प्राप्त करने के लिए आपको भी प्रयास करना पड़ेगा। धन किसी भी दिन आ सकता है। आप के गुस्से में वृद्धि हो सकती है। आपके संतान की उन्नति होगी। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम फलदायक हैं। 27 और 28 तारीख को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा। 24, 25 और 26 तारीख को कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। परंतु बाकी दिनों में आप अपने कार्यालय में सतर्क रहें। भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। संतान की उन्नति हो सकती है। छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है। कृपया इनसे सतर्क रहें। इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख फलदायक है। इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आप सफल रहेंगे। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को सूर्य मंत्रों के साथ अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है या नसों की कोई बीमारी हो सकती है। इस सप्ताह 22 और 23 तारीख छोड़कर बाकी सभी दिन भाग्य आपका साथ देगा। दुर्घटनाओं से आप बचेंगे। जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। नए नए शत्रु बन सकते हैं। आपके क्रोध की मात्रा में वृद्धि हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख परिणाम दायक है। 22 और 23 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है। विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में आपको परेशानी आएगी। धन के लाभ में कमी आएगी। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख शुभ परिणाम दायक हैं। आपको 24, 25 और 26 को सतर्क रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपको उत्तम स्वास्थ्य के साथ में धन राशि की भी प्राप्ति होगी। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है। उनको ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या खून संबंधी कोई बीमारी हो सकती है। कृपया ब्लड प्रेशर की आवश्यक रूप से जांच करवा लें। इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी। कोई नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं। घर में कोई मंगलकार्य भी हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 मई लाभदायक है। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक रहेगा। गर्दन कमर या नसों का रोग इस वर्ष आपको हो सकता है। लंबी दूरी की यात्रा का भी योग है। संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। 22, 23, 24 25 और 26 तारीख को आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है। इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख उत्तम है। आपको 24 25 और 26 को सतर्क रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए ठीक है। आपके सुख में वृद्धि होगी। जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है। कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है। थोड़ी मात्रा में धन भी आ सकता है। भाग्य आपका साथ देगा। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है। 24, 25 और 26 तारीख को आपके संतान को लाभ प्राप्त होगा। अगर आप छात्र हैं तो 24, 25 और 26 तारीख को आपको सफलता भी प्राप्त हो सकती है। 27 और 28 तारीख को आपको सतर्क रह कर कोई कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (15 मई से 30 मई 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (15 मई से 30 मई 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

सबसे पहले हम आपसे हनुमान चालीसा की चौपाइयां जो मंत्र की तरह काम करती हैं  उनकी बात करते हैं ।  आज की चौपाइयां है :-

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा, राम मिलाय राजपद दीन्हा॥

तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना, लंकेस्वर भए सब जग जाना॥

हनुमान चालीसा की ये चौपाइयां   बार बार एकाग्र होकर पाठ करने से राजकीय मान सम्मान दिलाती है। हनुमत कृपा पर विश्वास आपको चतुर्दिक सफलता दिलाएगा।

आइए अब  मैं आपको  15 मई से 21 मई 2023 तक अर्थात विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 के जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी से ,जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष के द्वितीय तक के सप्ताह के ग्रहों की गोचर के बारे में बताता हूं।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि का रहेगा तथा मेष और वृष से होता हुआ 21 तारीख को 9:19 रात से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।

सूर्य प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख को 3:26 दिन से वृषभ राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार बुद्ध भी प्रारंभ में मेष राशि में वक्री रहेगा तथा 15 तारीख को 12:09 रात से मेष राशि में मार्गी हो जाएगा । बाकी सभी ग्रह पूरे सप्ताह एक ही राशि में   रहेंगे । राहु मेष राशि में वक्री रहेगा तथा गुरु मेष राशि में मार्गी रहेगा । मंगल कर्क राशि में , शनि कुंभ राशि में और शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे ।

मेष राशि

यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए सामान्य है । अगर आप जन नेता हैं तो जनता में आप की छवि खराब हो सकती है  । आपके माताजी को कष्ट होगा । आपके सुख में कमी आएगी । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक होंगे । प्रेम संबंधों में कमी होगी । विवाह संबंधों में बाधा उत्पन्न होगी । इस सप्ताह आपके लिए 17 ,अट्ठारह और 19 मई के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । इन तारीखों में काम करने पर आपको सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा रहेगी ।  15 और 16 मई को आपको सावधान रहना चाहिए ।  19 मई के दोपहर के बाद से 20 और 21 मई के बीच में आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । धन आने का उत्तम योग है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है  । व्यापार में हानि होने की भी संभावना है । जीवन साथी के स्वास्थ्य में भी बाधा है । भाई बहनों के साथ संबंधों में खराबी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 की दोपहर के बाद से तथा 20 और 21 तारीख उत्तम और सफलता दायक है ।  इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलना निश्चित है ।   17 ,अट्ठारह और 19 तारीख के दोपहर तक आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । शादी के बहुत उत्तम प्रस्ताव आएंगे और विवाह के तय होने की संभावना भी है ।  कचहरी के कार्यों में बाधा आएगी । धन आने का योग है ।परंतु इसमें भी कोई व्यक्ति बाधा डाल सकता है  , जिसके कारण आपको धन प्राप्त नहीं हो पाएगा । भाग्य आपका साथ देगा । संतान का सहयोग आपको प्राप्त होगा । आपके लिए 15 और 16 तारीख महत्वपूर्ण है ।  15 और 16 तारीख को आपके द्वारा किए जा रहे अधिकांश कार्य पूर्ण हो जाएंगे ।  19  , 20 और 21 को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपके पास अल्प मात्रा में धन आने का योग है ।  धन की मात्रा कम रहेगी । आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है । कचहरी के  कार्यों में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी ।  प्रेम संबंधों में विवाद हो सकता है ।  विवाह तय होने में बाधा होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 17, 18 और 19 तारीख उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इन शुभ तारीखों का पूर्ण उपयोग करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । व्यापार वृद्धि होगी । भाग्य आपका साथ देगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी होगी ।   भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । शत्रु को पराजित करने के लिए यह अच्छा समय है  ।पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 की दोपहर के बाद से तथा 20 और 21 तारीख कार्यों को करने के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको 15 और 16 मई को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है । भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर विश्वास करें ।  धन आने में कमी होगी । आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके अंदर  क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है । अपने क्रोध पर काबू रखें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख लाभप्रद है   ।  17 ,अट्ठारह और 19 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।  19 तारीख के दोपहर के बाद से तथा 20 और 21 तारीख को भाग्य  आपका साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि

इस सप्ताह भाग्य आपकी मदद कर सकता है ।अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । आपको स्वास्थ्य की परेशानी भी हो सकती है । संतान से भी आप को कष्ट संभव है । आपके पिताजी को भी कष्ट हो सकता है । जीवनसाथी भी कई बाधाओं से गुजर सकते हैं‌  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,अट्ठारह और 19 मई की दोपहर तक का समय उत्तम है ।आपको इस समय लाभ उठाना चाहिए । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल लेकर जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि

यह सप्ताह आपके लिए संघर्ष पूर्ण है । पूरे सप्ताह आप संघर्षरत रहेंगे । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय में भी आपके शत्रु बढ़ सकते हैं । आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास भी करेंगे । आपको अपने भाग्य पर इस सप्ताह भरोसा नहीं करना चाहिए । आपको इस सप्ताह अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए । आपके लिए 19 की दोपहर के बाद से 20 और 21 तारीख अति उत्तम है । परिणाम दायक है । सफलता देने वाली है ।   17, 18 और 19 को आपको सावधान रहना चाहिए ।आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप प्रतिदिन शिव  जी का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में भी प्रगति होगी ।  संतान के साथ संबंध ठीक हो सकता है ।  शत्रु शांत रहेंगे । भाई बहनों के साथ संबंधों में कड़वाहट आ सकती है ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मई उत्तम और फलदायक है ।   19, 20 और 21 को आपको सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह आप का स्वास्थ उत्तम रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । संतान से आपको पूर्ण सहायता नहीं मिल पाएगी । संतान स्वयं भी परेशानी में  हो सकता है । इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है ।कार्यालय में आपका समय ठीक रहेगा । प्रेम संबंधों में बाधा पड़ सकती है । शत्रु शांत रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 की दोपहर तक का समय  उत्तम और शुभ फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का  प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला असर लेकर आ रहा है । इस सप्ताह आपके साथ कुछ अच्छा और कुछ परेशानी भरा घटित हो सकता है । आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । इसके अलावा आपका बाकी स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाइयों के साथ अच्छे और बुरे संबंध हो सकते हैं । माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके सुख में कमी हो सकती है ।  संतान आपका पूर्ण सहयोग करेगी ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई लिखाई उत्तम चलेगी । शत्रु शांत रहेंगे । भाग्य आपका साथ देगा इस सप्ताह आपके लिए 19 की दोपहर के बाद से 20 और 21 तारीख पूर्ण सफलता दायक है आपको चाहिए कि आप इन  तारीखों का  उपयोग करें । आप को चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । जनता में आपका मान सम्मान बढेगा । भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकता है । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।  मामूली धन आने का योग है । संतान के साथ आपका  विवाद बढ़ सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 मई शुभ फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (8 मई से 14 मई 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (8 मई से 14 मई 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

हम सभी जानते हैं हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई और दोहे साधारण कविता ना होकर मंत्र है । आज की चौपाई है:-

जम कुबेर दिगपाल जहां ते,

कबि कोबिद कहि सके कहां ते ।।

हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार मन क्रम वचन से एकाग्र होकर पाठ करने से यश कीर्ति की वृद्धि होती है, मान सम्मान बढ़ता है ।

मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 8 मई से 14 मई 2023 तक अर्थात विक्रम संवत  2080 शक संवत 1945 के जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की  तृतीया से जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के लिए आपके सामने उपस्थित हूं  । आप सभी को मेरा नमस्कार ।

इस सप्ताह में प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा । 8 तारीख को ही 8:20 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा ।  उसके उपरांत 10 तारीख को 11:24 रात से मकर राशि में और 12 तारीख को 1:45 रात से कुंभ राशि में गोचर करेगा । इस सप्ताह सूर्य और मंगल  ग्रहों की राशि में परिवर्तन होगा  । सूर्य प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख के 3:26 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।मंगल प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा 10 तारीख के 11:57 से कर्क राशि में जाएगा ।  पूरे सप्ताह बुध मेष राशि में वक्री रहेगा , गुरु मेष राशि में रहेगा , शनि कुंभ राशि में , शुक्र मिथुन राशि में और राहु मेष राशि में वक्री रहेगा ।

आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य यथास्थिति रहेगा । मानसिक तनाव अगर है तो उसके समाप्त होने का समय नजदीक आ रहा है ।भाई बहनों के साथ संबंध सुधरेंगे । माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा परंतु अगर आप परिश्रम करेंगे तो आप सफल रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए  11 और 12 मई उपयुक्त है । 8 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें । मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

आपका लग्नेश वर्तमान में मित्र राशि में होकर धन भाव में बैठा हुआ है  ।  इसके कारण आपको धन लाभ हो सकता है । कचहरी के मामले में विवाद की स्थिति बन सकती है।  मानसिक तनाव बढ़ सकता है ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं ।  भाग्य से आपको मदद नहीं मिल पाएगी ।  आपको कुछ भी प्राप्त करने के लिए पर्याप्त परिश्रम करना पड़ेगा ।  आपका  स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 तारीख अच्छी हैं । 9 और 10 को आपको सावधान रहना चाहिए ।  8 तारीख को आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा । विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं । प्रेम संबंधों में भी वृद्धि होगी । धन आने के नए-नए रास्ते बनेंगे परंतु धन आ नहीं पाएगा । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मई उत्तम और लाभप्रद है । 8 मई को आपको शत्रु पर विजय प्राप्त हो सकती है । 11 और 12 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए ठीक रहेगा । पारिवारिक संबंध में थोड़ा दुरावा सकता है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  परंतु अब कार्यालय की परेशानियों को दूर होने का समय निकट आ रहा है ।  कचहरी के कार्यों में आपको मदद मिलेगी   ।  अगर आप के ऊपर कोई कर्जा है तो उसको भी उतारने का समय आ गया है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मई उत्तम है ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए  ।  8 मई को आपके  संतान को प्रतिष्ठा मिल सकती है या आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि

आप इस सप्ताह थोड़े से प्रयास में अपने शत्रुओं को खत्म कर सकते हैं । कचहरी के कार्यों में  अभी उलझने का समय नहीं है । धन आने का ठीक-ठाक योग है ।  इस सप्ताह भाग्य कभी आपकी मदद करेगा और कभी नहीं करेगा  ।इसलिए भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर विश्वास करें ।  इस सप्ताह आपके लिए कार्यों को करने के लिए 13 और 14 मई उपयुक्त हैं  । 13 और 14 मई को आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे ।  11 और 12 मई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  8 मई को आपके माताजी को थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी  गौ माता को  खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि

8 मई को आपके सुख में वृद्धि होगी । आपके माताजी का आपको अच्छा  आशीर्वाद मिलेगा । आपका अपने भाइयों के साथ इस सप्ताह तनाव हो सकता है । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी ।भाग्य आपका साथ देगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मई उत्तम और लाभप्रद है । 9 और 10 मई को धन आने की उम्मीद भी है । इस सप्ताह 13 और 14 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा  चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से काफी मदद मिलेगी । भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं । संतान से संबंध ठीक रहेंगे । जीवनसाथी को मानसिक क्लेश हो सकता है । धन प्राप्ति के अवसर बढ़ेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मई उत्तम है । 11 और भाई 12 मई को आपको शासन से लाभ मिल सकता है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रातः काल स्नान के उपरांत जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । सुख  वृद्धि हेतु धन भी  व्यय होगा । धन खर्च करते समय थोड़ा सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपको कई प्रकार के रोग हो सकते हैं ।   जिससे  मानसिक तनाव  अधिक रहेगा । 8 मई को आपको मानसिक तनाव कुछ ज्यादा हो सकता है । संतान से आपको पर्याप्त सहयोग प्राप्त होगा  । 13 और 14 मई को आपको लाभ प्राप्त होगा । 8 मई को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह संयोग बनेंगें । आपका अपने जीवन साथी के साथ उत्तम संबंध  रहेगा ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।आपके संतान को कष्ट हो सकता है । उनको मानसिक तनाव हो सकता है । दुर्घटनाओं के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मई उत्तम और लाभदायक है । 8 मई को आपको कचहरी के कार्यों में लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का पूरे सप्ताह पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि

यह सप्ताह आपके लिए कुछ अच्छा और कुछ बुरा रहेगा । यह सप्ताह आपको मिश्रित फल देगा ।शासकीय कार्यों में बाधा आएगी । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । शत्रुओं को आप समाप्त कर सकते हैं । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी के लिए यह  सप्ताह उत्तम है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 मई परिणाम दायक हैं । 11 और 12 मई को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आप सफल होंगे । 9 और 10 मई को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 8 मई को आपको लाभ प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके  और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए उत्तम है । दूर देश की यात्रा भी हो सकती है । आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । संतान अपने कार्यों में सफल रहेगी । प्रयास करने पर आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं । भाई बहनों से संबंध तो ठीक रहेंगे परंतु किसी बात पर तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 मई उत्तम और लाभदायक हैं । 11 और 12 मई को कोई भी कार्य करने के पहले आपको सतर्क रहना चाहिए ।  8 मई को आपको अपने कार्यालय में सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जनता में आप की प्रसिद्धि पहले  बढ़ेगी ।  संतान को कष्ट होगा । संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । धन प्राप्ति में बाधा आएगी परंतु धन आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 मई उत्तम फलदायक हैं ।  8 मई को आपका भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  13 और 14 मई को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षरी  स्त्रोत  का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (1 मई से 7 मई 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

श्री हनुमान चालीसा  की  प्रत्येक चौपाई एक मंत्र की तरह से हैं।  इन चौपाइयों के संपुट पाठ से होने वाले लाभ के बारे में आजकल मैं आपको बता रहा हूं। आज की चौपाइयां हैं:-

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावैं ।।

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा। नारद सारद सहित अहीसा ।।

हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों के बार बार संपुट पाठ या एकाग्र होकर पाठ करने से  यश,  सम्मान, प्रसिद्धि और कीर्ति बढ़ती है। अगर आपको मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करना हो तो इन चौपाइयों का बार-बार पाठ करना चाहिए।

पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार। आज मैं आपको 1 मई से 7 मई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी से  ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताऊंगा।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा।इसके उपरांत कन्या और तुला से गोचर करता हुआ 6 तारीख को 3:38 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु मेष राशि में रहेंगे।  बुध और राहु मेष राशि में वक्री रहेंगे। मंगल मिथुन राशि में रहेगा। शनि कुंभ राशि में विचरण करेगा।शुक्र प्रारंभ में वृष राशि में रहेंगे तथा 2 मई के 9:34  दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगें।

आइए अब हम राशि वार साप्ताहिक राशिफल की विवेचना करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपका अपने बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा। भाइयों के साथ थोड़ा सा विवाद होगा।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ कभी देगा और कभी नहीं देगा। आपको थोड़ा मानसिक क्लेश हो सकता है। पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। लगातार कार्यों में आपको उलझना पड़ेगा। इस सप्ताह आपके लिए 4,5 और 6 मई परिणाम दायक हैं। 7 मई को आपकी कुंडली के गोचर में चंद्रमा की नीच राशि में होने के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है। जिसके कारण आप  दुर्घटनाओं से बचेंगे।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन किसी विद्वान ब्राह्मण से भगवान शिव का अभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। अर्थात जैसा पहले से चल रहा है वैसा ही रहेगा। कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है। धन आने की उम्मीद है। आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है। संतान से कोई विशेष सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा। इस सप्ताह आपके लिए एक मई सफलता दायक है।  4,5,6 और 7 मई को आपको सावधान रहना चाहिए। 6 और 7 मई को आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपके स्वास्थ्य में थोड़ी सी खराबी आएगी। धन आने में कुछ बाधाएं हैं। जिनको आप को दूर करना चाहिए। भाग्य सामान्य है। आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा। इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 मई उत्तम फलदायक है।  7 मई को आपको अपने कुछ शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है। अगर आप बीमार हैं तो 7 मई को आपका स्वास्थ्य ठीक हो सकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में जल लेकर जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। जीवनसाथी को कुछ क्षेत्रों में सफलता भी मिल सकती है। कार्यालय में आपको इस सप्ताह तनाव रह सकता है। भाग्य से मामूली सहयोग प्राप्त होगा। पिताजी को मानसिक बीमारी हो सकती है। माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 4,5 और 6 मई उत्तम फलदायक हैं। 6 और 7  मई को आपके संतान को कष्ट हो सकता है। अगर आप छात्र हैं तो 6 और 7 मई को आपकी पढ़ाई में बाधा पड़ेगी। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पूरे सप्ताह पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि

पके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। आपका भाग्य इस सप्ताह कभी साथ देगा और कभी नहीं देगा। धन आ सकता है। संतान से थोड़ा कम सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपके लिए 1 मई उत्तम लाभप्रद हैं। 7 मई को आपके सुख में कमी आएगी। माता जी को भी साथ मई को कुछ परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप शनि देव का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आप रात में गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं अन्यथा भ्रम के कारण दुर्घटना हो सकती है।आपके शत्रु इस सप्ताह थोड़ा दबे रहेंगे। इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 मई लाभदायक है। 1 मई को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा। भाग्य से कभी मदद मिलेगी और कभी नहीं मिलेगी। धन आने का कोई बहुत अच्छा योग नहीं है। आपके जीवन साथी को मानसिक परेशानी हो सकती है। कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है। भाइयों के साथ संबंध बना रहेगा।माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।  इस सप्ताह आपके लिए 4,5 और 6 तारीख अच्छी हैं।  6 के दोपहर के बाद से समय में थोड़ी गिरावट आएगी। 2 और 3 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए। 6 या 7 तारीख को आपको धन हानि हो सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।  मानसिक परेशानियां रहेंगी।  छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है। वाहन चलाते समय या अन्य समय सावधान रहें। कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है। कार्यालय में सावधान रहकर ही कार्य करें। इस सप्ताह आपके लिए 1 मई उत्तम और शुभ फलदायक है। चार पांच और 6 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए।  7 तारीख को आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पूरे सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

धनु राशि

अगर आप अविवाहित हैं और विवाह के योग्य हैं, तो विवाह की उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं। आपके प्रेम संबंधों में भी अच्छी प्रगति हो सकती है। धन प्राप्ति की उम्मीद है।  पढ़ाई का बोझ आप पर भारी पड़ेगा। आपके पुत्र  को मानसिक क्लेश हो सकता है। आप के संतान द्वारा  आपको सहयोग किए जाने की इच्छा के बावजूद आपको सहयोग प्राप्त होने में परेशानी जाएगी। इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 मई उत्तम और लाभप्रद है। 6 और 7 मई को आपको कचहरी के कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।  आपके शत्रु आप से पराजित हो सकते हैं। धन प्राप्त हो सकता है।  माताजी का स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा। वे मानसिक रूप से तनाव में रह सकती हैं। इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 मई तथा 6 मई के दोपहर तक का समय सफलता दायक है। 6 मई के दोपहर के बाद से तथा 7 मई को धन हानि हो सकती है। 1 मई को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में तकलीफ  हो सकती है। लंबी यात्रा का योग है। संतान से थोड़ा बहुत सुख मिलेगा।  किंतु एक संतान आपको सुख नहीं देगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी। भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है।  इस सप्ताह आपके लिए 1 मई उत्तम और लाभप्रद है।  2 और 3 मई को आपको सचेत रहना चाहिए।  6 मई के दोपहर के बाद से तथा 7 मई को आपको अपने अधिकारियों से कष्ट हो सकता है।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपको शत्रुओं से बाधा हो सकती है।  आपके सुख में थोड़ी परेशानी आ सकती है।  माता जी को खून संबंधी कोई रोग हो सकता है। धन आएगा परंतु उसमें कुछ बाधा भी है।  इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 मई लाभदायक हैं।  1 मई तथा चार,पांच और 6 मई के दोपहर तक का समय परिणाम मूलक नहीं है। कोई भी कार्य करते समय आपको सावधान रहना चाहिए।  छह के दोपहर के बाद से तथा 7 तारीख को आपका भाग्य आपकी मदद करेगा। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

सबसे पहले मैं आपको हनुमान चालीसा के दो चौपाइयों के संपुट पाठ करने से होने वाले लाभ के बारे में बताता हूं । आज की चौपाइयां हैं:-

लाय सजीवन लखन जियाए, श्री रघुबीर हरषि उर लाए।

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई॥

इन चौपाइयों का 11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको निम्नानुसार लाभ प्राप्त होगा :-

“हनुमान चालीसा की इस चौपाई से शारीरिक व्याधियों का  निवारण होता है तथा अपने से बड़ों की कृपा प्राप्त होती है । अगर आपका बॉस आप से नाराज है या आप रोगों से ग्रस्त हो गए हैं तो आपको इन चौपाइयों का पाठ करना चाहिए।”

मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से वैशाख शुक्ल पक्ष की दशमी तक के सप्ताह में ग्रहों की स्थिति और साप्ताहिक राशिफल बताने जा रहा हूं।  

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृष राशि का रहेगा ।मिथुन और कर्क राशि से गोचर करता हुआ 29 अप्रैल को 12:04 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु मेष राशि में रहेंगे । बुध और राहु मेष राशि में वक्री रहेंगे । इनके अलावा मंगल पूरे सप्ताह मिथुन राशि में , शनि कुंभ राशि में और शुक्र वृष राशि में गोचर करेंगे।

आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन अच्छी मात्रा में आ सकता है । परंतु इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे । यह सप्ताह आपके लिए कुछ अच्छा था कुछ बुरा है । सूर्य आपके लग्न में बैठा हुआ है ।परंतु राहु के साथ ग्रसित है । जिसके कारण आपको मानसिक कष्ट हो सकता है । आपको  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अप्रैल उत्तम और कार्य सिद्धि के लिए अनुकूल है । 27 और 28 अप्रैल को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

सामान्यतया यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा । धन के आने में कुछ बाधाएं आएंगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी ।  संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल लाभप्रद है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । धन आते आते रुक सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । आपकी संतान को कष्ट हो सकता है । संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 उत्तम और सकारात्मक है ।आपके कई कार्य इन तारीखों में सफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रातः काल स्नान के उपरांत सूर्य मंत्रों के साथ तांबे के पात्र में जल और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपके गोचर कुंडली के अनुसार आपके पास धन आने का अच्छा योग है । कार्यालय में आपके लिए परेशानियां बढ़ेंगी । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।शत्रुओं के पराजित होने का भी योग है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य इस सप्ताह थोड़ा कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अप्रैल  लाभप्रद है । 24 , 25 और 26 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि देव की पूजा करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  धन लाभ  के मात्रा में कमी आएगी । कार्यालय में आपकी स्थिति बेहतर होगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी को छोटी मोटी परेशानी हो सकती है । भाग्य से आपको सफलता नहीं मिल पाएगी । आपको अपने परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होगी । भाई बहनों के साथ संबंध खराब होंगे  । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल उत्तम है । 27 और 28 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन प्रातः काल आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको कई सफलताएं  भाग्य के सहारे मिल जायेंगी ।आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस तरह की दुर्घटनाओं से सावधान रहें । पिताजी को स्वास्थ्य की परेशानी हो सकती है । कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 तारीख सफलता दायक है ।  29 और 30 अप्रैल को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

27 और 28 अप्रैल को आपको शासकीय कार्यालयों में सफलता प्राप्त होगी । अगर आप अधिकारी हैं तो 27 और 28 अप्रैल को   आपके सभी प्रस्ताव स्वीकार कर लिए जाएंगे । यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कठिन है । इस सप्ताह आपको परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा । आपके जीवन साथी को मानसिक  कष्ट हो सकता है । आपको भी शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको जो कुछ भी प्राप्त होगा वह आपके परिश्रम से ही होगा  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । नये प्रेम संबंध भी बन सकते हैं । इस सप्ताह आपका अपने जीवन साथी के साथ बड़ा उत्तम संबंध रहेगा । शत्रु के साथ आपके संबंध और खराब होंगे ।  आपको मानसिक और शारीरिक कष्ट हो सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 तारीख उत्तम है ।  27 और 28 तारीख को आपका भाग्य आपका अच्छा साथ देगा  ।  24 ,25 और 26 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे सप्ताह प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके संतान को परेशानी हो सकती है । संतान को मानसिक परेशानी रहेगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 तारीख सफलता दायक है ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके प्रयास से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं । आपके संतान आपके साथ उत्तम रुप से सहयोग करेंगे । संतान की उन्नति भी होगी । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी । उनको मानसिक परेशानी हो सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी भी मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अप्रैल शुभ फलदायक हैं । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा हो सकती है । आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा । आपकी संतान आपकी मदद नहीं करेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने कार्यालय में सतर्कता से काम करें । भाग्य से आपको मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल उत्तम सफलता दायक हैं । 27 और 28 अप्रैल को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आ सकता है । आपको कुछ मानसिक परेशानी भी हो सकती है । गलत रास्ते से भी धन आएगा । भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपको इस सप्ताह अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख अच्छी है । इन तारीखों में आपको सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं । 29 और 30 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं ताकि आप बहुत सारी परेशानियों से  बच सकें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

आपको सबसे पहले पंडित अनिल पांण्डेय का नमस्कार। साप्ताहिक राशिफल में आजकल मैं आपको हनुमान चालीसा के चौपाइयों के बार बार पाठ करने से होने वाले लाभ के बारे में बताता हूं। इस बार की चौपाइयां हैं :-

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा, बिकट रूप धरि लंक जरावा।

भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचंद्र के काज संवारे॥

इन चौपाइयों के बार बार संपुट पाठ करने से होने वाला लाभ :-

1-सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा, बिकट रूप धरि लंक जरावा।।

2-भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचंद्र के काज संवारे॥

हनुमान चालीसा की ये चौपाइयां महान संकट में या शत्रुपक्ष से घिरने पर चमत्कारिक रूप से संकट और शत्रु पर विजय दिलाती है।

आइए हम अब हम 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वादशी से वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं। सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह के ग्रहों के गोचर के बारे में बताता हूं।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा। उसके उपरांत मीन और मेष राशि से गोचर करता हुआ दिनांक 21 अप्रैल को 5:44 रात अंत से वृष राशि में प्रवेश करेगा।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और राहु मेष राशि में रहेंगे। मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे। शनि कुंभ राशि में और शुक्र वृष राशि में रहेंगे। बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे उसके उपरांत दिनांक 21 को 2:03 रात से वक्री हो जाएंगे। गुरु प्रारंभ में मीन राशि में रहेंगे तथा 22 को 6:41 प्रातः से मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

आइए अब हम राशि का राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपके लिए यह सप्ताह ठीक है। इस सप्ताह भाग्य सामान्य है और धन आने के अच्छे योग हैं। आपके लग्न में उच्च का सूर्य और राहु साथ-साथ विराजमान हैं। इसके कारण आपको कुछ मानसिक विकार हो सकता है। भाइयों से टकराव संभव है। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल सफलता दायक हैं। 20 और 21 अप्रैल को आपके मानसिक क्लेश में वृद्धि हो सकती है। 18 और 19 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए। 22 और 23 अप्रैल को धन आने का उत्तम योग है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य लिए उत्तम रहेगा। कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह हाथ मत डालें। वहां आपको असफलता मिल सकती है। आपके मानसिक शांति में आपके शत्रुओं के कारण बाधा आ सकती है। धन आने में भी बाधा है। छोटी मोटी दुर्घटना का योग है। भाग्य आपका साथ देगा। कार्यालय में आपकी लड़ाई हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 17 और 22 तथा 23 अप्रैल उत्तम है। 22 और 23 अप्रैल को आपके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य संपन्न हो सकते हैं। 20 और 21 अप्रैल को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी। भाग्य आपका साथ दे सकता है। कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है। धन प्राप्त होने में कुछ बाधा है। छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है। संतान के साथ संबंधों में गिरावट आ सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल शुभ लाभ प्रद है। 22 और 23 अप्रैल को आपको कुछ असफलता मिल सकती है। अतः कार्यों को करने में सावधान रहें। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य के लिए मंगलवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में मसूर की दाल और गेहूं का दान करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। नसों की कुछ शिकायत आपको हो सकती है। भाग्य आपका साथ देगा। कार्यालय में किसी व्यक्ति की वजह से आपको परेशानी आ सकती है। धन आने का उत्तम योग है। जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपकी संतान आपका सहयोग नहीं कर पाएगी। अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रु पराजित हो सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल शुभ फलदायक हैं। 22 और 23 अप्रैल को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। 17 अप्रैल को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम रहेगा। कार्यालय में आपको उत्तम कार्य प्राप्त होगा। अगर प्रमोशन का समय है तो प्रमोशन भी हो सकता है। भाग्य आपका साथ नहीं दे पाएगा। धन आने के मार्ग में बाधाएं आएंगी। अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है। आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 17 अप्रैल तथा 22 और 23 अप्रैल अति उत्तम हैं। 18 और 19 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत सूर्य मंत्रों के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में परेशानी हो सकती हैं। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है। माताजी की का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका भरपूर साथ देगा। अतः आप के जो भी कार्य भाग्य के कारण पेंडिंग हो उनको इस सप्ताह करने का प्रयास करें। आपके शत्रु शांत रहेंगे। इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल सफलता प्रदान करने वाले हैं। इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। 22 और 23 अप्रैल को आपका भाग्य विशेष रुप से आपके पक्ष में कार्य करें करेगा। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

यह सप्ताह आपके लिए चैलेंज के रूप में है। भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा। आपको अपने संतान से लाभ होगा। पेट में थोड़ी बहुत गड़बड़ी हो सकती है। आपको और आपके जीवन साथी को कुछ मानसिक क्लेश भी हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल उत्तम फलदायक है। सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक और रूद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से लाभ प्राप्त होगा। संतान की उन्नति भी हो सकती है। वृश्चिक राशि के वे जातक जो अविवाहित है उनके विवाह के अच्छे प्रस्ताव भी आएंगे। आपके सुख में वृद्धि हो सकती है। माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है। आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके साथ छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 17 अप्रैल तथा 22 और 23 अप्रैल उत्तम और लाभप्रद हैं। 22 और 23 अप्रैल को आपके व्यापार में वृद्धि होगी। 20 और 21 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके शत्रु शांत रहेंगे। आपके सुख में वृद्धि हो सकती है। बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे। भाग्य आपका कम साथ देगा। आपके जीवन साथी को थोड़ी परेशानी हो सकती है। आपके संतान को मानसिक कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल उत्तम और लाभप्रद है। 22 और 23 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। धन का आवागमन सामान्य रहेगा। भाग्य से कम मदद मिलेगी। शत्रुओं से आपकी रक्षा होगी। आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। संतान की उन्नति होगी। माताजी को मानसिक कष्ट हो सकता है। पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाइयों के साथ आपका प्रेम बढ़ेगा। इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल शुभ और लाभप्रद है। 22 और 23 अप्रैल आपके संतान के लिए उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है। परंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। भाई भाई बहनों के साथ में संबंधों में कड़वाहट आएगी। भाग्य आपका साथ देगा। संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा। आपके सुख में वृद्धि होगी। कार्यालय में आपका समय ठीक से नहीं कटेगा। इस सप्ताह आपके लिए 17 और 22 तथा 23 अप्रैल उत्तम लाभप्रद है। 22 और 23 अप्रैल को आप अपने सुख की कोई सामग्री खरीद सकते हैं या बड़ी खरीदारी कर सकते हैं। 22 और 23 अप्रैल को आपके सुख में अच्छी वृद्धि होगी। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है। धन संबंधी मानसिक क्लेश हो सकता है। कचहरी के कार्यों में थोड़ी सफलता और थोड़ी असफलता मिल सकती है। भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे। माता जी के स्वास्थ्य के प्रति आप को ध्यान देना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल उत्तम लाभप्रद है। 17 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रतिदिन जल अर्पण करें तथा आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (10 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (10 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

पिछले कुछ सप्ताह से साप्ताहिक राशिफल प्रारंभ करने के पहले मैं आपसे हनुमान चालीसा की चौपाइयों से होने वाले लाभ के बारे में बताता हूं। इसी कड़ी में आज की चौपाइयां हैं:-

विद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया।।

इन चौपाइयों का 11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको निम्नानुसार लाभ प्राप्त होगा :-

1-विद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।

2-प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया।।

हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों के बार बार पाठ करने से ज्ञान, बुद्धि, रामकृपा और यश प्राप्त होता है।

अब हम आपसे 10 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 के वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृश्चिक राशि का रहेगा। उसके उपरांत धनु और मकर में गोचर करता हुआ दिनांक 15 को 5:38 सांयकाल से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा।

सूर्य ग्रह प्रारंभ में मीन राशि में रहेंगे। दिनांक 14 को 5:05 सायंकाल से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। बाकी सभी ग्रह पूरे सप्ताह एक राशि में ही रहेंगे। मंगल मिथुन राशि में, बुध और राहु मेष राशि में, गुरु मीन राशि में शनि कुंभ राशि में और शुक्र वृष राशि में गोचर करेंगे।

आइए अब हम प्रत्येक राशि के राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले असर वाला है। अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे संबंध आएंगे। परंतु कुछ लोग उसमें बाधा भी खड़ी करेंगे। कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है। कुछ क्षेत्रों से पैसा आयेगा। इस सप्ताह आपके शत्रु प्रबल रहेंगे। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अप्रैल सफलता दायक है। 10 अप्रैल को मेष राशि के जातक अगर बीमार हैं तो उनकी बीमारी ठीक होने के लक्षण प्रकट होंगे। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी। कार्यालय में आपको सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी। स्वास्थ आपका ठीक रहेगा। जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। इस सप्ताह आपके लिए 16 अप्रैल कार्यों को संपन्न करने के लिए उत्तम है। 16 अप्रैल को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। 11 12 और 13 को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। 10 अप्रैल को आपके जीवन साथी को कुछ परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगल देव को शांत कराने का उपाय करें। मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपको शासकीय कार्यालय से बहुत मदद मिलेगी। माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाइयों से मतभेद हो सकता है।संतान का सहयोग प्राप्त होगा। दुर्घटना का भी योग है। कृपया सावधान रहें। इस सप्ताह आपके लिए 11, 12 और 13 अप्रैल उत्तम और लाभप्रद हैं। 10 अप्रैल को आपके शत्रुओं को परेशानी होगी। 14 और 15 अप्रैल को आपको संभल कर कोई कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगल देव की शांति का उपाय करें। इसके अलावा मंगलवार को मंदिर में जाकर मसूर की दाल और गेहूं का गरीबों के बीच में वितरण करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ देगा। शत्रुओं पर आप इस सप्ताह विजय प्राप्त कर सकते हैं। धन आने का उत्तम योग है। शासकीय कार्यों में आपको सफलता नहीं मिल पाएगी।पिताजी को कष्ट हो सकता है। आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त नहीं होगा। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अप्रैल उत्तम और लाभदायक है। 11, 12, 13 और 16 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य कार्य करना चाहिए। 10 अप्रैल को आपके संतान को कष्ट हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि

आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।शासकीय कार्यालयों में आपको सफलता प्राप्त होगी। वरिष्ठ और अपने से कनिष्ठ सबका सहयोग आपको प्राप्त होगा। धन आने का योग कम है। भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर विश्वास करें। संतान का सहयोग आपको थोड़ा बहुत प्राप्त हो सकता है। शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त होगी। इस सप्ताह आपके लिए 16 अप्रैल फलदायक है। 14 और 15 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए। 10 अप्रैल को आपके सुख में कमी हो सकती है या माताजी को कष्ट हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें।सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके भाग्य का सितारा बुलंदी पर है। भाग्य से आपके कई कार्य हो जाएंगे। अगर आप शासकीय अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है। अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। इस सप्ताह आपके नए शत्रु बन सकते हैं। पुराने शत्रु शांत रहेंगे। छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है। इस सप्ताह आपके लिए 11, 12 और 13 अप्रैल उत्तम फलदायक हैं। 10 अप्रैल को आपके भाइयों को कष्ट हो सकता है। 16 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है।आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है। भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम का उपयोग करें। आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे। पेट का छोटा-मोटा रोग हो सकता है। आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अप्रैल अच्छे हैं। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं। 10 तारीख को आपको धन हानि हो सकती है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अति उत्तम है। अविवाहित जातकों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है। उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में भी सफलता मिल सकती है।पिताजी के स्वास्थ्य में कोई खराबी आ सकती है। संतान से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा।संतान की उन्नति भी हो सकती है। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके लिए 16 अप्रैल सफलता दायक है। 10 अप्रैल को आपको कुछ समस्या हो सकती है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी। कार्यालय में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। इस सप्ताह आप संतान से ज्यादा उम्मीद ना करें। जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आएगी। आपके संतान को भी कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से बिल्कुल उम्मीद नहीं करना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 11 12 और 13 अप्रैल शुभ फलदायक हैं। 10 अप्रैल को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रूद्राष्टक का पाठ करें और भगवान शिव का अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाइयों से उत्तम संबंध रहेंगे। आपके संतान की उन्नति होगी। संतान आपकी खूब मदद करेगी। भाग्य से भी आपके कार्य हो सकते हैं। धन आने का अच्छा योग है। इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अप्रैल उत्तम है। 11, 12 और 13 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए। 10 अप्रैल को आपको हानि हो सकती है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में आई खराबी अभी दूर नहीं हो पाएगी। भाग्य आपका साथ देगा। भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे। संतान का सहयोग भी प्राप्त नहीं होगा। धन आने का अच्छा योग है। इस सप्ताह आपके लिए 16 अप्रैल उत्तम है। 14 और 15 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। 10 अप्रैल को आपको कार्यालय में सावधान रहना चाहिए। 10 अप्रैल को ही आपके पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है। कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है। भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे। आपके सुख में कमी आएगी। माताजी को कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 11, 12 और 13 अप्रैल सफलता दायक और शुभ हैं। 16 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए। 10 अप्रैल को आपको अपने भाग्य के सहारे कोई कार्य नहीं करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

मैं हूं आपका अपना ज्योतिषी पंडित अनिल पाण्डेय। 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1943 के चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी से वैशाख कृष्ण पक्ष की तृतीया तक के  सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल कि मैं आपसे चर्चा करूंगा  ।  इस चर्चा के पहले पिछले कुछ सप्ताहों से मैं आपको हनुमान चालीसा की  दो चौपाइयों  उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताता हूं । आज की चौपाइयां हैं :-

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे, काँधे मूँज जनेउ साजे

शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जग बंदन॥

इन चौपाइयों का 11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको निम्नानुसार लाभ प्राप्त होगा :-

हनुमान चालीसा की ये चौपाइयां विजय दिलाती है और इनका बार बार नियमानुसार संपूर्ण पाठ करने से व्यक्ति के ओज और कांति में वृद्धि होती है ।

आइए अब हम इस सप्ताह के ग्रहों के विचरण के बारे में चर्चा करते हैं:-

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में सिंह राशि का रहेगा ।कन्या और तुला से विचरण करता हुआ 9 अप्रैल को प्रातः काल 7:55 पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा । वृश्चिक राशि चंद्रमा की नीच राशि है ।जिसके कारण चंद्रमा कई बार नीच भंग राज योग बनाएगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु मीन राशि में रहेंगे  । इसी प्रकार बुध और राहु मेष राशि में, शनि कुंभ राशि में और मंगल मिथुन राशि में रहेंगे । शुक्र ग्रह प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 6 तारीख को 8:24 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।

आइए अब हम राशि का राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

यह सप्ताह आपके लिए कुछ कर दिखाने का  सप्ताह है । इस सप्ताह आपको कई संघर्ष करने पड़ेंगे । अच्छे कार्यों में काफी पैसा खर्च हो सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।भाइयों के साथ भी संघर्ष हो सकता है। अविवाहित जातकों के लिए यह अच्छा समय है ।इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं । 5 और 6 मार्च तथा 9 मार्च को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप किसी मंदिर में जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान  दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का सुंदर योग है  । कार्यालय के कार्यों में भी आपको सफलताएं प्राप्त होंगी । अपनी संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । शत्रुओं से परेशानी रहेगी । भाग्य साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल उत्तम फलदायक है । 7 , 8 और 9 अप्रैल को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी दुर्घटना से बचने के लिए मंगलवार का व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि

कार्यालय में आपका संपर्कतंत्र अच्छा रहेगा । कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । आपके सुख में कमी आएगी । स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अप्रैल शुभ फलदायक हैं । 9 अप्रैल को आप अपने शत्रुओं को बड़ी आसानी से परास्त  कर पाएंगे । 9 अप्रैल को आपको रोगों से भी मुक्ति मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल और गेहूं मंदिर के बाहर बैठे गरीबों के बीच में  दान के रूप में दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

भाग्य के कारण जितने भी कार्य आपके नहीं हो रहे थे उन सभी कार्यों को करने का सही समय आ गया है । इस सप्ताह आपके कई कार्य से भाग्य के कारण हो जाएंगे । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।कमर और गर्दन के दर्द में कमी आएगी । धन आने का अच्छा योग है । बहनों से संबंध अति उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है । शत्रुओं की संख्या में कमी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अप्रैल लाभदायक है ।  9 अप्रैल को आपको अपने संतान के प्रति सतर्क रहना चाहिए । आपको  चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद कपड़ो का दान  दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रह सकता है । सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा । इस सप्ताह आप भाग्य के भरोसे ना रहें । अपने परिश्रम पर ध्यान दें ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल उत्तम लाभप्रद हैं । 9 अप्रैल को आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । इस पूरे सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । उनके क्रोध की मात्रा में वृद्धि होगी । अतः आप उनके क्रोध पर ध्यान ना दें । आपका भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । कमर और गर्दन के दर्द से आपको परेशानी भी हो सकती है । कार्यालय में आपको कष्ट होगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।  संतान आपका साथ देगी । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अप्रैल शुभ हैं ।  3 और 4 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए ।  9 अप्रैल को आपके भाई बहनों को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला प्रभाव लेकर आएगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा हो सकती है । जीवन साथी से थोड़ा सा तकरार भी हो सकता है । भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । शत्रुओं से भी तकरार संभव है । संतान का सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अप्रैल उत्तम और लाभकारी हैं ।  5 और 6 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सावधान होकर करना चाहिए । इस सप्ताह 9 अप्रैल के आसपास धन हानि  कुछ योग बन रहा है  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के सुंदर संयोग बन रहे हैं ।  इस अवसर का लाभ उठाएं । इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल शुभ और लाभदायक है । 7 और 8 मार्च को आप कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी पूर्वक करें । 9 तारीख को आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  । इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । जीवन साथी के साथ भी तनाव हो सकता है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब भी हो सकता है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन प्राप्त होने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं ।  परंतु अंततः धन प्राप्त हो जाएगा ।  इस सप्ताह 5 और 6 अप्रैल को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल हो जाएंगे । 9 अप्रैल को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । इसके अलावा अगर आप पर कोई कर्ज है तो वह भी 9 तारीख को आपके प्रयासों के कारण कुछ कम हो सकता है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ।आपके क्रोध में वृद्धि होगी । अतः आपको अपने क्रोध को कंट्रोल में करके रखना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके भाग्य में वृद्धि का योग है । सामान्य धन आने का  योग है । आपके सुख में कुछ कमी होगी । माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अप्रैल फलदायक हैं । 3 और 4 अप्रैल को आपको कार्य करते समय सावधानियां रखना चाहिए । 9 अप्रैल को धन हानि  का योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है । प्रतिदिन कुछ अच्छा और कुछ बुरा होगा । धन आने का  योग है । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । थोड़ी बहुत बुराई भी हो सकती है । संतान आपकी मदद नहीं करेगी । पेट में कुछ खराबी आ सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है । भाग्य थोड़ा बहुत साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल सफलतादायक हैं । 3 और 4 अप्रैल को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । 5 और 6 अप्रैल को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । 9 तारीख को आपको राज्य से कुछ परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए शुभ है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अपने विरोधियों पर आप की पकड़ मजबूत होगी । धन कम मात्रा में आएगा । सुख में भी कमी हो सकती है । भागदौड़ थोड़ी ज्यादा रहेगी । विवाह संबंधों में बाधा उत्पन्न होगी । जीवन साथी के साथ संबंधों में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख सफलताएं प्रदान करने वाली है । सप्ताह के बाकी सभी दिन आपको सतर्क रहना चाहिए ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (26 मार्च से 2 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (26 मार्च से 2 अप्रैल 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

मैं साप्ताहिक राशिफल प्रारंभ करने के पहले आजकल मैं आपको हनुमान चालीसा के चौपाइयों से होने वाले लाभ के बारे में  बता रहा हूं । आज की चौपाई है :-

महाबीर बिक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।

कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुंडल कुंचित केसा॥

इन चौपाइयों का 11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको निम्नानुसार लाभ प्राप्त होगा ।

1. महाबीर बिक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।

हनुमान चालीसा की इस चौपाई से बुरी संगत से छुटकारा और अच्छे लोगो का साथ मिलता है ।

2.कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुंडल कुंचित केसा॥

हनुमान चालीसा की इस चौपाई से आर्थिक समृद्धि अच्छा खानपान, संस्कार और पहनावा प्राप्त होता है

आइए अब हम 26 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक  अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्टि से चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह में ग्रहों के भ्रमण के बारे में चर्चा करते हैं ।

इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में रहेगा । उसके उपरांत मिथुन और कर्क राशि से होता हुआ 1 अप्रैल  को 5:00 बजे रात अंत से सिंह राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार सूर्य और गुरु मीन राशि में , मंगल मिथुन राशि में , शनि कुंभ राशि में , शुक्र और  राहु मेष राशि में पूरे सप्ताह भ्रमण करेंगे । बुध प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा 31 मार्च को 1:34 दिनों से मेष राशि में गोचर करेगा ।

अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

मेष राशि के  जातकों के लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह जैसा ही है । भाइयों से आपकी बुराई हो सकती है परंतु बहनों से संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । कचहरी के कार्यों में आपके लिए सफलता का योग है । धन का अच्छे कार्यों में व्यय हो सकता है । स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।    अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के संबंध आएंगे परंतु उनमें कुछ  अड़चन है । भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन भी खराब नहीं हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन  मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दे । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह आपको उत्तम धन की प्राप्ति होगी ।व्यापार में उन्नति होगी । भाग्य आपका साथ देगा ।कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह नहीं उलझें । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । भाइयों और बहनों से उत्तम संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम फलदायक हैं । इन दोनों तारीखों में आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह कार्यालय के कार्यों में आपको बहुत सफलता प्राप्त होगी । आपका प्रमोशन भी हो सकता है । आपके प्रोजेक्ट को अप्रूवल भी मिल सकता है । भाग्य आपका निरंतर  साथ दे रहा है । पैसे के आने की मात्रा में कमी आ सकती है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा बहुत खराब हो सकता है  । आपका अपने संतान से सामान्य संबंध रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28, 29 और 30 मार्च लाभकारी हैं ।  27 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । आपका स्वास्थ्य ठीक रहे इसलिए आपको मंगलवार को मसूर की दाल और गेहूं का दान देना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि

इस सप्ताह भाग्य  अद्भुत रूप से आपका सहयोग करेगा । इस सप्ताह आपके कई कार्य केवल भाग्य के सहारे हो सकते हैं । कार्यालय के कार्यों में आपको असफलता मिल सकती है । कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए । व्यर्थ के वार्तालाप से बचें । कचहरी के कार्यों में भी सफलता की उम्मीद कम है । अतः कचहरी के कार्यों से बचें । इस सप्ताह आपको  28 , 29 और 30 मार्च को सावधान रहकर कार्य करना है । और 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपके सभी कार्य आराम से हो जाएंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर वहां के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दें । काल का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है ।उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत तकलीफ आ सकती है । भाग्य से मदद की बहुत कम उम्मीद है ।  धन आने की मात्रा में कमी होगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम लाभप्रद हैं । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और गंगाजल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य के भी ठीक रहने की संभावना है ‌।नये शत्रुओं के बनने की संभावना है । आपको कोई छोटा मोटा रोग हो सकता है । कार्यालय में आपको परेशानी रहेगी । आपके सुख में कमी आएगी । भाई बहनों के प्रति प्रेम सामान्य रहेगा  ।इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 मार्च विशेष फलदायक हैं । 2 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह समय थोड़ा अच्छा है । शादी के कुछ प्रस्ताव आ सकते हैं ,परंतु भाग्य के साथ ना देने के कारण उनके तय होने की संभावना कम है । शत्रु का उदय होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से विशेषकर कन्या से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल उत्तम और लाभप्रद है । 27 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको नुकसान हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्व शीर्ष का  प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपको अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । धन आने का अद्भुत योग है कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । आपके संतान की उन्नति हो सकती है । पुराने शत्रु बने रहेंगे । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए   27 मार्च और 2 अप्रैल शुभ हैं । 28, 29 और 30 मार्च को आपको सावधानी बरतनी चाहिए अन्यथा नुकसान होने की पूरी संभावना रहेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में भी आपका कार्य सामान्य रूप से चलेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप कुछ खरीदारी कर सकते हैं या घर में धार्मिक उत्सव हो सकता है ।भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो अपने से बड़े अधिकारियों से संपर्क ठीक रखने का कष्ट करें । इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 मार्च फलदायक हैं । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्रनाम का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पति वार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की भी संभावना है । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे । भाग्य आपका साथ देगा ।पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माता जी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है । आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे । उन से सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल शुभ और लाभ कारक हैं । आपको 28, 29, 30  मार्च तथा 2 अप्रैल को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह लगातार प्रतिदिन रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके या आपके जीवनसाथी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । धन आने का उत्तम योग है । भाई बहनों के साथ तकरार संभव है । दूर यात्रा का योग भी बन सकता है । कार्यालय में आपके संबंध अच्छे रहेंगे । संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम लाभदायक है । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कष्ट हो सकता है । कृपया सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि

यह सप्ताह सामान्यतः आपके लिए ठीक रहेगा । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।धन कम मात्रा में आएगा । भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 28, 29 और 30 मार्च सफलता दायक है । 2 अप्रैल को आप को सावधान रहने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares
image_print