ज्योतिष साहित्य ☆ शनिदेव का विभिन्न राशियों में  गोचर (सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ शनिदेव का विभिन्न राशियों में  गोचर (सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है । उनका मुख्य उत्तरदायित्व है सभी के प्रति न्याय करना। यह पश्चिम दिशा के स्वामी नपुंसक,वात-श्लेष्मिक प्रकृति, कृष्ण वर्ण और वायु तत्व है। शनि देव सप्तम स्थान में बली होते हैं । वक्री ग्रह या चंद्रमा के साथ में रहने से चेस्ट बली होते हैं । इनसे अंग्रेजी विद्या का विचार किया जाता है । रात में जन्म होने पर  मातृ और पितृ कारक होते हैं । शनि ग्रह शारीरिक बल, उदारता, विपत्ति, योगाभ्यास, प्रभुता, ऐश्वर्य, मोक्ष, ख्याति, नौकरी तथा मूर्छा आदि  का विचार किया जाता है।

माह सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक अर्थात सितंबर 2022 से विक्रम संवत 2079 के अंत तक शनि का गोचर निम्नानुसार है।

वर्तमान में शनि मकर राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं । 22 अक्टूबर 2022 को 8:36 दिन से  मकर राशि में ही मार्गी हो जाएंगे । इसके उपरांत 17 जनवरी को दिन के 4:05 से कुंभ में राशि में प्रवेश करेंगे । 2 फरवरी 2023 को सायं काल 19:02   पर शनि पश्चिम दिशा में अस्त होंगे तथा 11 मार्च 2023 को प्रातः काल 5:40 पर पूर्व दिशा से इनका उदय होगें । इसके उपरांत मार्च 2023 पर्यंत शनि कुंभ राशि में ही रहेंगे ।

 22 अक्टूबर 2022 तक वक्री शनि का विभिन्न राशियों पर के जातकों पर प्रभाव –

मेष राशि

अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका टकराव होगा । शासकीय  कार्यालयों में आपके विभिन्न कार्य में बाधाएं आएंगी । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । जनता के बीच आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है । आपके जीवन साथी को भी कष्ट होगा।

वृष राशि

आपके भाग्य मैं बीच-बीच में  रुकावटें आएंगी । धन हानि हो सकती है । शत्रुओं की मात्रा बढ़ेगी  । बहनों से संबंध ठीक रहेगा ।

मिथुन राशि

दुर्घटनाएं हो सकती हैं । धन प्राप्ति में बहुत बाधाएं आएंगी कार्यालय में आप की स्थिति सामान्य रहेगी । आपके संतान को कष्ट होगा।

कर्क राशि

आपके जीवनसाथी को कष्ट होगा। उनके कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है । जनता में आपके क्षवि खराब हो सकती है । भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी।

सिंह राशि

आपके शत्रुओं की संख्या में कमी आ सकती है। आपका अपनी बहन से झगड़ा हो सकता है । कचहरी के कार्यों में विजय मिल सकती है । शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

कन्या राशि

आपकी संतान का आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । संतान को कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं । आपके जीवन साथी को कष्ट होगा । धन लाभ में कमी आएगी।

तुला राशि

जनता के बीच में आप की छवि में गिरावट आएगी । आपके कमर या गर्दन में दर्द होगा । स्प्डेंलाइट्स की शिकायत हो सकती है । अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो  अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें ।

वृश्चिक राशि

आपका अपनी बहन से तकरार हो सकती है। भाग्य सामान्य रहेगा ।  आपकी संतान आपको विशेष सहयोग नहीं देगी । कचहरी के कार्यों में हार मिल सकती है।

धनु राशि

आपकी धन लाभ में कमी आएगी । कृपया स्त्रियों से या दूसरे धर्म के लोगों से सतर्क रहें।

मकर राशि

इस समय शनि आप के लग्न में  बैठा हुआ है । यह आपको शारीरिक पीड़ा देगा । आपके जीवन साथी को भी शारीरिक कष्ट हो सकता है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको परेशानी आएगी  ।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के शरीर में कष्ट हो सकता है । कचहरी के कार्यों में असफलता मिलेगी । भाग्य कम साथ देगा ।  धन हानि हो सकती है । शत्रुओं से सतर्क रहें।

मीन राशि

धन निवेश में सावधानी बरतें । अन्यथा आपको धन हानि होगी । स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें । अपने संतान से सहयोग की उम्मीद कम रखें । वाहन के चलाते समय सावधान रहें।

शनि के प्रकोप से बचने के लिए सभी को चाहिए कि वे शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें । शनिदेव को तेल चढ़ाएं । पीपल के पेड़ के नीचे दीपक प्रज्वलित कर पीपल की सात बार परिक्रमा करें।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ सितंबर 2022 – व्रत, त्यौहार एवं विशेष दिवस ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? आज प्रस्तुत है सितंबर 2022 – व्रत, त्यौहार एवं विशेष दिवस। 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ सितंबर 2022 – व्रत, त्यौहार एवं विशेष दिवस ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

1 सितंबर : ऋषि पंचमी, गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश दिवस…

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत खाद्य और पोषण बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) मनाया जाता है।

2 सितंबर : संतान सातें, मोरबाई छठ, मुक्ताभरण सप्तमी…

हर साल 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व नारियल दिवस 2021 का विषय “कोविड -19 महामारी और परे के बीच एक सुरक्षित समावेशी लचीला और सतत नारियल समुदाय का निर्माण” है। यह दुनिया में खाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय फलों में से एक है।

3 सितंबर : महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, दुर्गष्टमी, राधा अष्टमी… 

3 सितंबर को गगनचुंबी इमारतों के पहले मास्टर वास्तुकार, लुई सुलिवन को “आधुनिक गगनचुंबी इमारतों के पिता” के रूप में जाना जाता है, जो 3 सितंबर 1856 को बोस्टन में पैदा हुए थे, की स्मृति में स्काईस्क्रेपर दिवस के लिए चुना गया था।

4 सितंबर : द‍धीचि जयंती, श्रीचंद्र नवमी.

5 सितंबर : तेजा दशमी

हर साल ज्ञान के गुरु जो की पुरे देश-विदेश में 5 सितंबर को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं, अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, यूनिसेफ और एजुकेशन इंटरनेशनल मिलकर करते हैं. भारत में, देश के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए 1962 से 5 सितंबर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिनका जन्म 1888 में इसी दिन हुआ था।

6 सितंबर : डोल ग्यारस, जलझूलन एकादशी, परिवर्तनी एकादशी, विश्वकर्मा पूजा

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता हैं। और इस दिन भगवान विष्णु जी एवं माता पार्वती की पूजा करने से सदैव कृपा बनी रहती हैं..

7 सितंबर : श्रवण द्वादशी, वामन द्वादशी.

8 सितंबर : शुक्ल पक्ष का प्रदोष, ओणम…

वर्ष 1967 से, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) समारोह दुनिया भर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ताकि जनता को सम्मान और मानवाधिकारों के रूप में साक्षरता के महत्व की याद दिलाई जा सके और साक्षरता के एजेंडे को अधिक साक्षर और टिकाऊ समाज की ओर आगे बढ़ाया जा सके। इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस “ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेसेस “ थीम के तहत दुनिया भर में मनाया जाएगा और यह लचीलापन बनाने और सभी के लिए गुणवत्ता, न्यायसंगत और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए साक्षरता सीखने के स्थान के मौलिक महत्व पर पुनर्विचार करने का अवसर होगा।

विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के फिजियोथेरेपिस्टों के लिए लोगों को अच्छी तरह से, मोबाइल और स्वतंत्र रखने के लिए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर है।

9 सितंबर : अनंत चतुर्दशी, गणेश मूर्ति विसर्जन.

10 सितंबर : भाद्र पूर्णिमा, गुर्जर रोट पूजन

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (डब्ल्यूएसपीडी) 2003 से दुनिया भर में विभिन्न गतिविधियों के साथ आत्महत्याओं को रोकने के लिए दुनिया भर में प्रतिबद्धता और कार्रवाई प्रदान करने के लिए हर साल 10 सितंबर को मनाया जाने वाला एक जागरूकता दिवस है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2021 से 2023 तक का विषय “कार्रवाई के माध्यम से आशा ”।

11 सितंबर : पितृपक्ष यानी 16 दिनों का श्राद्ध का पर्व प्रारंभ हो जाएगा…

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 11 सितंबर को मनाया जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह दिन उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने पूरे भारत में जंगलों, जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

13 सितंबर : अंगारकी चतुर्थी, संकष्टी गणेश चतुर्थी.

14 सितंबर : भरणी श्रद्धा, राजभाषा दिवस.

15 सितंबर : भारत के बेहतरीन इंजीनियरों में से एक, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में हर साल 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। एम विश्वेश्वरैया को सबसे अग्रणी राष्ट्र-निर्माताओं में से एक माना जाता है, जिन्होंने ऐसे चमत्कार किए, जिन पर आधुनिक भारत का निर्माण हुआ था।

16 सितंबर : ओजोन परत के क्षरण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और इसे संरक्षित करने के संभावित समाधान खोजने के लिए हर साल 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। ओजोन परत सूर्य की यूवी किरणों को अवशोषित करके पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है।

17 सितंबर : विश्वकर्मा जयंती, रोहिणी व्रत, सूर्य कन्या संक्रांति, कालाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत समाप्त

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस रोगी सुरक्षा में सुधार के लिए सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों द्वारा वैश्विक एकजुटता और ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है।

18 सितंबर : मध्य अष्टमी, जिऊतिया व्रत.

19 सितंबर : अविधवा नवमी, मातृ नवमी.

20 सितंबर : गुरु नानकदेव पुण्यतिथि.

21 सितंबर : इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस, जिसे आधिकारिक तौर पर विश्व शांति दिवस के रूप में भी जाना जाता है,। यह एक संयुक्त राष्ट्र-स्वीकृत दिवस है जिसे प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे 24 घंटे अहिंसा और संघर्ष विराम के माध्यम से शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए समर्पित दिन के रूप में घोषित किया है।

22 सितंबर : संन्यासी श्राद्ध

22 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व गुलाब दिवस दुनिया भर के कैंसर रोगियों के लिए आशा की किरण है, जो बड़े ‘सी’ का सामना कर रहे हैं। ‘ जो लोग कैंसर से लड़ना चुनते हैं उनके लिए एक कठिन और लंबा संघर्ष इंतजार कर रहा है। यह दिन कनाडा की 12 वर्षीय मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है, जिन्हें रक्त कैंसर का एक दुर्लभ रूप, एस्किन ट्यूमर का पता चला था।

23 सितंबर : प्रदोष व्रत, माघ श्रद्धा.

24 सितंबर : मास शिवरात्रि, प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव.

25 सितंबर : अमावस्या, महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जयंती.

26 सितंबर : अग्रसेन जयंती, शरद ऋतू, नवरात्री प्रारंभ, सोमवार व्रत, घट स्थापना.

27 सितंबर : सिंधारा दूज

विश्व पर्यटन दिवस 1980 से प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को आयोजित किया जाता है। “पर्यटन पर पुनर्विचार” की थीम के साथ, इस वर्ष पालन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आकार और प्रासंगिकता दोनों के संदर्भ में क्षेत्र के विकास की फिर से कल्पना करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

28 सितंबर : विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। रेबीज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ाने के लिए भागीदारों को एक साथ लाने के लिए 2007 में एक वैश्विक स्वास्थ्य पालन शुरू किया गया था। 28 सितंबर लुई पाश्चर की मृत्यु की सालगिरह भी है, फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी, जिन्होंने पहली रेबीज टीका विकसित की थी।

29 सितंबर : वरद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी व्रत

विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है। हृदय रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को यह सूचित करना है कि हृदय रोग दुनिया में मृत्यु का प्रमुख कारण है और रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्यों को उजागर करना है।

30 सितंबर : उपांग ललिता व्रत, ललित पंचमी

अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर साल 30 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भाषा पेशेवरों के काम को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करता है। यह राष्ट्रों को एक साथ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और विश्व शांति और सुरक्षा को मजबूत करता है।

आपकी सुविधा के लिए माह सितंबर 2022 के व्रत त्यौहार तथा दिवस बताए गए हैं । आशा है आप इनसे लाभ उठाएंगे ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

 

जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया

 सागर। 470004

 मो 7566503333 /8959594400

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (5 सितंबर से 11 सितंबर 2022) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (5 सितंबर से 11 सितंबर 2022 ) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

संस्कृत का एक श्लोक है :-

काकतालीयवत्प्राप्तं दृष्ट्वापि निधिमग्रतः।

न स्वयं दैवमादत्ते पुरुषार्थमपेक्षते।।

भावार्थ: भले ही भाग्य से, एक खजाना सामने पड़ा हुआ दिखाई दे, भाग्य इसे हाथ में नहीं देता है, उस खजाने को उठाने के लिए आपको कुछ प्रयास करना पड़ता है ।।स्पष्ट है कि केवल परिश्रम या केवल भाग्य व्यक्ति की व्यक्ति को संपूर्ण नहीं बना सकते हैं । संपूर्णता के लिए भाग्य और परिश्रम दोनों का मिलन आवश्यक है। अगर आप सही समय पर सामान्य परिश्रम भी करेंगे तो भी आपको सफलता प्राप्त होगी । इसी प्रकार जब आपका भाग्य कमजोर है उस समय  सफलता अत्यंत अधिक परिश्रम से प्राप्त होगी।

5 सितंबर से 11 सितंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी से अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष की परिवा तक के  सप्ताह में कब-कब आपका भाग्य आपको सफलता दिलाएगा यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय प्रयास कर रहा हूं। आप सभी को मेरा नमस्कार ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा धनु राशि में रहेगा उसके उपरांत मकर और कुंभ राशि के गोचर करता हुआ 10 सितंबर को 3:55 रात से मीन राशि  में प्रवेश करेगा। इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में, मंगल वृष राशि में, गुरु मीन राशि में वक्री ,  शनि मकर राशि में वक्री , शुक्र सिंह राशि में और राहु मेष राशि में विचरण  करेंगे। बुध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 10 तारीख को 7:18 रात से कन्या राशि में ही वक्री हो जाएगा।

आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आएगा । मात्रा थोड़ा कम या ज्यादा हो सकती है । परंतु धन  अवश्य आयेगा । आपके पुत्र को उन्नति प्राप्त होगी । आपको उससे सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की शिक्षा उत्तम चलेगी । शत्रु शांत रहेंगे । भाग्य के स्थान पर  पुरुषार्थ पर विश्वास करें । कार्यालय में छोटी-मोटी समस्याएं आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 11 सितंबर को आप कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिदेव की पूजा करें तथा शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार  है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । बच्चों को प्रमोशन मिल सकता है । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । समाज में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । कार्यालय में भी आपको सम्मान मिलेगा । शत्रु का विनाश होगा । भाग्य पर आश्रित न रहकर परिश्रम कर अपने कार्यों को संपन्न करें । इस सप्ताह   5 ,6 और 11 सितंबर आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से ही करना चाहिए । 9 और 10 सितंबर को आप द्वारा संपादित किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी के पेट में थोड़ा कष्ट हो सकता है । आपके शत्रु का विनाश होगा । गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाग्य ठीक है । भाइयों के साथ प्रेम बहार बढ़ेगा ।  बहनों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है । आपके साथ छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपके लिए 5 6और 11 सितंबर उत्तम है । 7 और 8 सितंबर को आपको कार्यों को सावधानी पूर्वक ही करना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार धन आने का उत्तम योग हैं । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेगा ।  आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। भाग्य से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी बात को सभी मानने के लिए बाध्य रहेंगे । आपको 5 ,6, 9 और 10 सितंबर को कोई भी कार्य प्रारंभ करने के पहले पूर्ण विचार करना आवश्यक है । 7 और 8 सितंबर को आप द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें तथा गुरुवार को भगवान राम या भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाग्य से कोई लाभ नहीं मिलेगा । शत्रु बने रहेंगे । धन आने का उत्तम योग है । भाई बहनों के साथ संबंध में कटुता आ सकती है । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । संतान का सहयोग थोड़ा बहुत ही प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 सितंबर तथा 11 सितंबर फलदाई है ।  इन तारीखों में किए जा रहे कार्यों में सफलता की उम्मीद कम रहेगी । इसके विपरीत 9 और 10 सितंबर को किए गए कार्यों में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । कचहरी के कार्यों में आप को पूर्ण सफलता मिल सकती है । खराब रास्ते से धन आने का योग है । भाग्य  से आपको सामान्य मदद मिलेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाइयों के साथ संबंध उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 सितंबर तथा 11 सितंबर अद्भुत रूप से उत्साह दाई है । 9 और 10 सितंबर को आपको कार्यों को प्रारंभ करने  के पहले पूर्ण विचार करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें तथा भगवान विष्णु के मंदिर में गुरुवार को जाकर पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का  उत्तम योग है । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । सामाजिक प्रतिष्ठा में गिरावट आ सकती है । अपनी संतान से आपको कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।  11 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझकर प्रारंभ करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का  अभिषेक स्वयं करें या किसी योग्य ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपको कार्यालय के कई कार्यों में सफलता मिलेगी । अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो उसमें भी आप को सफलता मिल सकती है । बहनों से आपके संबंध में तनाव आ सकता है । धन आने का उत्तम योग है । व्यापार में वृद्धि होगी ।  व्यापार अच्छा चलेगा । आपका स्वयं का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर उत्तम और आनंददायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह   आपको भाग्य से अच्छी मदद मिलेगी । कचहरी के कार्य में भी सफलता प्राप्त होगी । आपका कार्यालय का समय अच्छा व्यतीत होगा । व्यापार में उन्नति होगी । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 सितंबर तथा 11 सितंबर उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह भाग्य  अद्भुत रूप से आपका सहयोग करेगा । स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । आपके  गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । दांत की तकलीफ भी संभव है । सामाजिक प्रतिष्ठा में गिरावट हो सकती है । दुर्घटनाओं से बचकर रहें । आपको अपनी संतान से सहयोग की कम उम्मीद है । इस सप्ताह   आपको 5 और 6 सितंबर को कोई भी कार्य बहुत सोच समझ के साथ करना है । 7 और 8 सितंबर को आपको अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि महाराज का दर्शन करें । तथा शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे   दीपक जलाकर सात परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि

आपके जीवन साथी को इस सप्ताह सफलताएं मिल सकती हैं । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य की स्थिति सामान्य है । सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आएगी । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । गलत रास्ते से धन आने का योग है । इस सप्ताह  7 और 8 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । 9 और 10 सितंबर को आप द्वारा किए जा रहे  कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका अच्छा साथ देगा। आपके जीवन साथी का अगर कोई व्यापार है तो इस सप्ताह  अच्छा चलेगा । उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा । आपका  स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । धन प्राप्ति में कुछ बाधाएं आ सकती हैं । शत्रु आपसे डरेंगे । भाइयों के प्रेम में बाधा आएगी ।  इस सप्ताह 5 और 6 सितंबर तथा 11 सितंबर आपके लिए शुभ फलदाई हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें । मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें और तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त हो। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे 

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (29 अगस्त से 4 सितंबर 2022) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल ( 29 अगस्त से 4 सितंबर 2022) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

बरसात में दीवार-ओ-दर की सारी तहरीरें मिटीं ।

धोया बहुत मिटता नहीं तक़दीर का लिक्खा हुआ ।।

यह उर्दू का एक शेर है जिसके अनुसार तकदीर का लिखा हुआ कभी नहीं मिटता है। नमस्कार मैं हूं पंडित अनिल पाण्डेय 29 अगस्त से 4 सितंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया से भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह में आपकी तकदीर में कब क्या लिखा है यह बताने के लिए आप सभी से  विमर्श कर रहा हूं ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा  कन्या राशि का रहेगा । फिर तुला और वृश्चिक में गोचर करता हुआ 4 सितंबर को रात्रि 7:38 से धनु राशि का हो जाएगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में, मंगल वृष राशि में, बुध कन्या राशि में,और  राहु मेष राशि में रहेंगे। गुरु और शनि ग्रह क्रमशः मीन और मकर राशि में वक्री रहेंगे। शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा और  3 तारीख के 4:33 शाम से सिंह राशि में प्रवेश करेगा। आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आप अगर पहले से रोगी हैं तो रोग मुक्त हो सकते हैं । धन आने का सामान्य योग है । स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है । अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे । धन आने में बाधा भी आएगी । अगर आप किसी विभाग में कार्य करते हैं तो आप का स्थानांतरण भी हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 31 अगस्त तथा 1 और 2 सितंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । सप्ताह के 29 और 30 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए । 3 और 4 अगस्त को आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार  को शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख के साधनों में वृद्धि हो सकती है । न्यायालयीन कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । स्वयं के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आएगी । भाग्य से पूर्ण सहयोग नहीं प्राप्त होगा । संतान से पूर्ण सुख सुख प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 सितंबर उपयुक्त हैं । इन तारीखों में आप के अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है । 31 अगस्त 1 और 2 सितंबर को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करना चाहिए । माताजी के कष्टों को दूर करने के लिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप माता जी के साथ शुक्रवार को किसी मंदिर में जाएं और विधि विधान से पूजा कर गरीबों के बीच चावल का दान दें । चावल का यह दान आपको ही देना है। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके अपने भाई से संबंध अच्छे रहेंगे । बहन के साथ संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है । आपके सुखों में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपके पास कार्य की अधिकता रहेगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस सप्ताह  29 और 30 अगस्त  कोई भी कार्य करने हेतु उपयुक्त हैं ।  3 और 4 सितंबर को भी आपके कार्य सफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचने के लिए शनिवार को शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । धन प्राप्ति का योग है । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह  आप अपने कार्यों को 31 अगस्त या 1 और 2 सितंबर को करने का प्रयास करें । इन तिथियों में आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे। इस सप्ताह इस बात की पूरी संभावना है कि आपके संतान को कुछ अच्छा प्राप्त हो । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । यह कार्य आपको दिसंबर तक करना है ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए  अच्छा होगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे संबंध आएंगे । नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं। नए शत्रु बन सकते हैं ।  कार्यालय में विवाद होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 सितंबर उपयुक्त है। इन दोनों तारीखों में आपके सुख में वृद्धि होगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं ।सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । भाग्य थोड़ा कम मदद करेगा । परंतु सुख में वृद्धि होगी । भाइयों से संबंध अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अगस्त उत्तम और लाभप्रद है  । 29 और 30 को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । 3 और 4 सितंबर को आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने संतान के  सुख हेतु तथा स्वयं को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रूद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि

कचहरी के कार्यों में इस बार आप को सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह धन आएगा । आपके सुख में कमी होगी । पेट में पीड़ा हो सकती है । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान से सामान्य रूप से ही सहयोग प्राप्त हो पाएगा । इस सप्ताह  आपके लिए 31 अगस्त तथा 1 और 2 सितंबर कार्यों को करने के लिए हितवर्धक हैं । 3 और 4 सितंबर को आपके पास धन आने की अच्छी संभावना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा करें । और मंगल के शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणामों के साथ बीतेगा । कार्यालय में कभी आपको अपने वरिष्ठ लोगों से बहुत ज्यादा सहयोग मिलेगा और कभी अपने सहयोगियों से तकरार होगी । धन आने का उत्तम योग है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । आपके जीवन साथी को भी शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 सितंबर महत्वपूर्ण एवं लाभदायक है । 31 अगस्त 1 और 2 सितंबर को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर विद्वान ब्राह्मणों को सफेद कुर्ता एवं धोती दान करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह कभी बहुत अच्छा कार्य करेगा और कभी बिल्कुल साथ नहीं देगा । आपके शत्रु का विनाश निश्चित है । आप का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । लोगों के बीच में आपकी छवि को कष्ट हो सकता है । कार्यालय के कार्यों में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी । भाइयों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अगस्त शुभ एवं लाभप्रद है । इस दिन आपके किए हुए अधिकांश कार्य सफल होंगे । 3 और 4 सितंबर को आपको कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें एवं शिव जी का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य उत्तम है ।  छोटे-मोटे कष्ट हो सकते हैं । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । भाइयों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे । आपके लिए इस सप्ताह 31 अगस्त 1 और 2 सितंबर जिम्मेदारियों को संपन्न करने के लिए उपयुक्त हैं । 3 और 4 सितंबर को धन आने का योग है । आपको चाहिए कि आप इस पूरे सप्ताह शंकर जी का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों  और उनके जीवन साथी को थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट हो सकता है । भाग्य ठीक है । जनता के बीच छवि में अंतर आएगा ।भाइयों के साथ संबंध पहले जैसे ही  रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 सितंबर विभिन्न कार्यों को करने हेतु उपयोगी हैं । 29 और 30 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के जीवनसाथी को इस सप्ताह काफी अच्छे अनुभव होंगे । उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाइयों के साथ संबंध में कड़वाहट आएगी । वाहन चलाने में सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अगस्त विभिन्न कार्यों करने के लिए उपयोगी हैं । 31 अगस्त 1 और 2 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करने की सलाह दी जाती है । 3 और 4 सितंबर को आपका भाग्य थोड़ा अच्छा कार्य करेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे सप्ताह पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कोरोनावायरस का आतंक पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ था कि मंकीपॉक्स वायरस ने आक्रमण कर दिया है । हमें इस से भी सावधान रहना चाहिए और शासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना  चाहिए । मैं शारदा से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी स्वस्थ सुखी और सानंद रहें।

जय मां शारदा।

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (22 अगस्त से 28 अगस्त 2022) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (22 अगस्त से 28 अगस्त 2022) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

संस्कृत के 1 श्लोक का अर्थ है जैसे रथ (गाड़ी) एक पहिये से नहीं चल सकता, वैसे ही बिना भाग्य के  केवल परिश्रम से फल प्राप्त नहीं होता है। आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार। आइए, हम सभी 22 अगस्त से 28 अगस्त 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की परिवा तक के सप्ताह के साप्ताहिक भाग्य फल के बारे में राशि वार चर्चा करते हैं।

इस सप्ताह सूर्य सिंह राशि में , मंगल वृष राशि में, बुध कन्या राशि में, शुक्र कर्क राशि में रहेंगे। गुरु शनि,राहु और केतु वक्री रहेंगे । जिनमें से गुरु मीन राशि में  रहेगा शनि मकर राशि में राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में  रहेंगे। आइए अब हम साप्ताहिक राशिफल  बताते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त होगी । आपकी संतान आपके कार्यों में उत्तम रुप से सहयोग  करेगी । शत्रु शांत रहेंगे । भाग्य सामान्य है । आपके शरीर से किसी कारणवश खून निकल सकता है । आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 अगस्त अत्यंत लाभकारी है । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए अपने भोजन में से एक रोटी निकालकर बाद में उस रोटी को इसी काले कुत्ते को खिलाएं । यह कार्य आपको पूरे वर्ष भर करना है सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

आपके जीवन साथी को का स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । जनमानस के बीच में आप की छवि में निखार आएगा । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके संतान को उन्नति मिलेगी । धन हानि हो सकती है । बहनों के साथ टकराव हो सकता है । भाइयों से भी संबंध खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 26 ,27 और 28 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक समय है । इन तारीखों में किये जाने वाले सभी कार्यों में आप सफल रहेंगे । आपको चाहिए कि आप  शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाइयों से तकरार हो सकती है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के पेट में पीड़ा हो सकती है । व्यवसाय ठीक चलेगा । सुख के साधन आएंगे।  जनता में आपकी छवि में निखार आएगा । क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है । ‍इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । थोड़ी बहुत मात्रा में धन आ सकता है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है । आपके जीवनसाथी के दांत गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । नौकरी में परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए  24, 25 और 26 तारीख उत्तम है ।  22 और 23 को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आपनी परेशानियों को कम करने के लिए इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर पूजन करने के उपरांत भिखारियों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपके लग्न में सूर्य देव विराजमान है । जिसके कारण आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है । इस सप्ताह आपको भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर  विश्वास करना चाहिए । आपको भाग्य से कोई लाभ नहीं होगा ।  धन आने का अच्छा योग है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है । 24  25 और 26 को आप कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ ही करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में उच्च के बुद्ध लग्न में विराजमान है । जिसके कारण आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । धन आने की पूरी संभावना है । व्यापार में कुछ बाधा आ सकती है । न्यायालय के कार्य में आपको सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आपको 22 और 23 तारीख को कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । 27 और 28 तारीख को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने भाग्य को ठीक करने के लिए और बच्चों के उन्नति लिए भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके माताजी और पिताजी को कष्ट हो सकता है । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 तारीख उपयोगी एवं फलदाई है ।  सभी कष्टों को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ पूरे विधि विधान के साथ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपको  शासकीय कार्यों में सफलताएं प्राप्त होंगी । आप के कार्यालय में आपकी इज्जत बढ़ेगी । धन आने का योग है । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका अपनी बहनों से संबंध खराब हो सकता है । आपके संतान को कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख  अच्छे एवं लाभ कारक है । 22 और 23 अगस्त को आपको कार्यों को करने में सावधान रहना चाहिए । कष्टों को दूर करने के लिए आपको इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करना चाहिए और शिवजी पर अभिषेक करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी । धन लाभ भी हो सकता है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य आपका आपकी मदद करेगा । आपके सभी शत्रु आपके प्रयासों से समाप्त हो सकते हैं । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 अगस्त उत्कृष्ट और लाभदायक है । इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलने की उम्मीद 90% है ।  24 ,25 और 26 तारीख को आपको कुछ कार्यों में ही सफलता मिल सकती है । इन तारीखों में आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का पूरे विधि विधान के साथ पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों का भाग्य  अद्भुत रूप से उनके उनकी मदद करेगा। उनका अपने भाइयों से विवाद हो सकता है । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान सहयोग नहीं करेगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । आपके स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके जीवन साथी को भी कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 तारीख फलदाई है । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार और शुक्रवार है ।

कुंभ राशि

आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा ।भाइयों से क्लेश होगा । जनता में आप की छवि को धक्का लगेगा शासकीय कार्यालयों में आपके कार्य संपन्न होंगे भाग्य आपकी मदद करेगा इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अगस्त महत्वपूर्ण हैं इन तिथियों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफल होने की उम्मीद बहुत ज्यादा है 24 25 और 26 अगस्त को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक  करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर  किसी ब्राह्मण को सफेद वस्त्रों का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

मीन राशि के जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा। अगर आप ठीक से प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु आपके सामने नतमस्तक हो सकते हैं  । पैसे आने में कुछ बाधा रहेगी । आपका आपके भाई बहनों से संबंध में दूरी बढ़ेगी । कुछ विवाद भी हो सकता है । आपको अपने संतान से भी पर्याप्त सुख प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 अगस्त किसी भी कार्य को करने हेतु उपयुक्त है । 27 और 28 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को  किसी पीपल के पेड़ के नीचे  दीप को प्रज्वलित कर पीपल की परिक्रमा 7 बार करनी है । इसके उपरांत शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की विधिवत पूजा करनी चाहिए। यह कार्य आपको दिसंबर 2022 तक करना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

प्रकृति को विकास के कार्यों हेतु लगातार नष्ट किया जा रहा है जिसके कारण असमय बाढ़ का आना बारिश तूफान आदि विपदाएं हो रही है । हमें चाहिए कि हम अधिकतम वृक्ष लगाएं और उनकी सुरक्षा करें।

मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (15 अगस्त से 21 अगस्त 2022) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी के ही शब्दों में …

साथियों, भारतवर्ष का पढ़ा-लिखा तबका राशिफल को बिल्कुल गलत मानता है । उनका कहना है कि अरबों की जनसंख्या में कुल 12 तरह का ही  राशिफल होना संभव नहीं है । कुछ स्वार्थी लोग अखबारों में तरह-तरह के राशिफल निकाल कर राशिफल की दुर्गति भी कर रहे हैं । परंतु ऐसी बात नहीं है। अगर आप ध्यान से अपने लग्न का राशिफल देखें तो पाएंगे कि आप का राशिफल 80% से ऊपर सही निकल रहा है । ऐसा कैसे और क्यों होता है, यह हम अगली बार बताएंगे।

  – ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (15 अगस्त से 21 अगस्त 2022) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

सर्वप्रथम आपको स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🇮🇳

तुलसीदास जी ने कहा है

परहित सरिस धर्म नहिं भाई

पर पीड़ा सम नहिं अधिमाई।

दूसरों को कष्ट देने के समान दूसरा कोई भी अधर्म नहीं है। इसके विपरीत दूसरों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है । हमें इसका अनुसरण करना चाहिए । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको 15 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की दशमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मीन राशि में रहेगा । तदोपरांत मेष एवं वृष राशि से होता हुआ 21 अगस्त की रात 7:56 पर मिथुन राशि में गोचर करेगा ।

पूरे सप्ताह गुरु मीन राशि में वक्री रहेगा । शनि मकर राशि में वक्री  रहेगा । राहु मेष राशि में वक्री रहेगा । शुक्र कर्क राशि में तथा मंगल वृष राशि में गोचर करेगा । सूर्य प्रारंभ में कर्क राशि का रहेगा 17 तारीख को 9:45 राशि सिंह राशि में गोचर करेगा । बुद्ध प्रारंभ में सिंह राशि में रहेंगे तथा 20 तारीख के 2:17 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे ।

आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

इस सप्ताह अगर कोई बाधा नहीं आई तो आपके पास धन आने का योग है । आपका व्यापार उत्तम चलेगा । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपके सुख में कमी आएगी । कार्यालय में आपका लोगों से टकराव होगा । भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त उत्तम और हितकारी है ।  15 और 16 अगस्त को आपको कार्य करने में सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आप के खर्चे बढ़ सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । आपको यश मिलेगा । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाई बहनों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको  शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 तारीख हितकारी है । 17 और 18 अगस्त को  कम से कम कार्य करने का आपको प्रयास करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस सप्ताह आपको शत्रु की चिंता नहीं करना चाहिए । भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे । आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । गलत रास्ते से धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख उत्तम और लाभदायक है । 19 ,20 और 21 को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में  शनिवार को जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । यह कार्य आपको पूरे वर्ष भर करना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपके पास उत्तम धन आने की उम्मीद है । व्यापार में तरक्की होना संभावित है । स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के कमर और गर्दन में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह  आप भाग्य से कम उम्मीद करें । अच्छे से अच्छा शत्रु  इस सप्ताह परास्त हो जाएगा । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह    17 और 18 तारीख आपके लिए शुभ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को किसी भी मंदिर पर जाकर किसी योग्य ब्राह्मण को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि

लग्नेश वर्तमान में आपके लग्न भाव में गोचर कर रहा है जिसके कारण  यह सप्ताह आपके लिए  ठीक रहना चाहिए । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । भाग्य कम साथ देगा । आपको अपने पौरूष पर यकीन करना पड़ेगा । खर्चों में थोड़ी कमी आएगी । माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं । 19 ,20 और 21 अगस्त को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलना तय है । 15 और 16 अगस्त को आप कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी । धन आते आते रुक सकता है । भाई बहनों से संबंध में सामान्य रहेंगे । संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 अगस्त अत्यंत उपयुक्त है । अपने लंबित कार्यों को आप 15 और 16 अगस्त को करने का प्रयास करें । 17 और 18 अगस्त को आपको कोई भी कार्य विशेष सावधानी से करना चाहिए । परिवार के समस्त सदस्यों के कष्टों को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करावे । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के पास इस बार धन आने का अद्भुत और अच्छा योग है । अगर आपकी विंशोत्तरी दशा अच्छी चल रही है तो आप यह निश्चित माने कि आप के पास एक बड़ी रकम आएगी। आपका स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा परंतु आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है । गलत रास्ते से भी धन आ सकता है । किसी प्रकार  से आपके शरीर से खून निकलने की आशंका है । आपको चाहिए कि आप थोड़ा सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त फलदाई हैं । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि

आपको व्यापार और अपने कार्यालय में इस सप्ताह अद्भुत सफलताएं मिल सकती हैं । भाग्य थोड़ा कम साथ देगा जिसके लिए आपको अमेरिकन डायमंड या डायमंड धारण करना चाहिए । शत्रुओं से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट होगा । आपके संतान भी थोड़े परेशान हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को 19। ,20 और 21 अगस्त को करें । 19 ,20 और 21 अगस्त को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें से 90% में आपको सफलता मिलेगी । 17 और 18 अगस्त को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने जीवनसाथी और बच्चों के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर  भिखारियों के बीच गुड़ का दान करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । अगर आप प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह आपके सभी शत्रु आप से हार मान लेंगे । माता जी को और पिताजी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । अगर आप अधिकारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो आप की स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 अगस्त शुभ फलदाई हैं । 19 ,20 और 21 अगस्त को आपको कार्यों को करने हेतु के समय सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि अपने माताजी और पिताजी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए  इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह थोड़ी से धन की प्राप्ति संभव है । आपको दुर्घटनाओं से अपना बचाव करना चाहिए । आपके संतान को भी कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 अगस्त उत्तम है । अपने पूरे परिवार के दुख दर्द को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें एवं उनकी प्रार्थना करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि

अगर आप व्यापारी हैं तो यह सप्ताह आपके व्यापार के लिए उत्तम है। इस सप्ताह आपको व्यापार से धन लाभ भी होगा । भाग्य आपका साथ दे रहा है । शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । भाइयों से आपके संबंध में बुराई आएगी । कार्यालय में आप की स्थिति मजबूत होगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 अगस्त बहुत लाभप्रद हैं । इस तारीख में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

आपके प्रयासों से इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है ।  आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक होगी । आपको अपने वकील के मदद से न्यायालयीन  कार्यों में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 अगस्त उपयुक्त और हितकारी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । इससे आपके संतान के कष्ट में कमी आएगी । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार  है ।

साथियों भारतवर्ष  का पढ़ा-लिखा तबका राशिफल को बिल्कुल गलत मानता है । उनका कहना है कि अरबों की जनसंख्या में कुल 12 तरह का ही  राशिफल होना संभव नहीं है । कुछ स्वार्थी लोगों ने अखबारों में तरह-तरह के राशिफल निकाल कर  राशिफल की दुर्गति भी कर रहे हैं । परंतु ऐसी बात नहीं है । अगर आप ध्यान से  अपने लग्न का राशिफल देखें तो पाएंगे कि आप का राशिफल 80% से ऊपर सही निकल रहा है । ऐसा कैसे और क्यों होता है यह हम अगली बार बताएंगे।

माँ शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय माँ शारदा।

राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares
image_print