आध्यात्म/Spiritual – श्रीमद् भगवत गीता – पद्यानुवाद – सप्तम अध्याय (28) प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

श्रीमद् भगवत गीता

हिंदी पद्यानुवाद – प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

सप्तम अध्याय

ज्ञान विज्ञान योग

( भगवान के प्रभाव और स्वरूप को न जानने वालों की निंदा और जानने वालों की महिमा )

 

येषां त्वन्तगतं पापं जनानां पुण्यकर्मणाम्‌।

ते द्वन्द्वमोहनिर्मुक्ता भजन्ते मां दृढव्रताः ।।28।

 

किन्तु द्वन्द से मुक्त जो सदाचारी सज्ञान

नष्ट पाप हो मुझे ही जपते ईश्वर जान।।28।।

 

भावार्थ :  परन्तु निष्काम भाव से श्रेष्ठ कर्मों का आचरण करने वाले जिन पुरुषों का पाप नष्ट हो गया है, वे राग-द्वेषजनित द्वन्द्व रूप मोह से मुक्त दृढ़निश्चयी भक्त मुझको सब प्रकार से भजते हैं।।28।

 

But those men of virtuous deeds whose sins have come to an end, and who are freed from the delusion of the pairs of opposites, worship Me, steadfast in their वोस। ।।28।

 

© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ 

ए १ ,विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर

[email protected]




योग-साधना / Yoga Sadhana ☆ Health: an asset to mankind ☆ Yogacharya Subhash Kalambe

International Yoga Day Special

Yogacharya Subhash Kalambe

(We are grateful to Yogacharya Subhash Kalambe ji who gave us permission to publish the very useful article “Health: an asset to mankind” on the occasion of International Yoga DayYogacharya Subhash Kalambe ji is an author of the book “Yoga Sadhana and Exercise”.  Presently, he is providing Yoga Training in his ॐ  Saibag Yoga Ashram, Pune.)

 

☆ HEALTH: AN ASSET TO MANKIND ☆

 

In present day scenario, it is great achievement of life, if one remains healthy and physically fit throughout his life. If one succeeds in achieving this then certainly it is a blessing in disguise. The present day attitude of leading a luxurious style is in a way inviting more and more trouble.

What is health? “Health is nothing but a psycho-physical balance of the human personality.” A sound mind can command a sound body and a sound body responds to a sound mind. In the simplest term, a sound health denotes that when the demands arise all the body systems and organs should co-ordinate with each other to function with vigour & vitality. However, by any reason, if the psycho-physical balance becomes unstable, it leads to life threatening health maladies that will put human personality under the danger zone.

Unstable psycho-physical balance may lead to anatomical, physiological and mental ailments/disorders like heart disease, asthma, diabetes, kidney failure, indigestion, constipation, cancer, arthritis, spondylosis, obesity, physical/mental stress, high/low blood pressure, mental depression and insomnia etc. In other words these ailments/disorders are the gift of a modern luxurious life style. The psycho-physical imbalance directly affects the total human personality, which ultimately leads to mental depression at the very first instance.

Remember mental peace cannot be bought in the market. It can be achieved only through modifying our luxurious life style and by adopting a positive approach towards life. Optimism is the best solution rather than blindly following pessimism to maintain mental peace. When nature closes one door, the other door is always kept open provided you are diligent enough to recognize it. To keep up psycho-physical balance in tuned conditions just remember these simple facts of healthy living:

EAT TO LIVE, NOT LIVE TO EAT

LIVE HEALTHY AND DIE HEALTHY

A person looses the essence of healthy living by always being in the pursuit of asset. Man has an insatiable urge to earn more and more money in order to enjoy luxurious life style. This attitude leads to the neglect of the individual’s health and fitness state, diet, socialization, mental peace, etc. Psycho-physical balance should be a prime concern in everyone’s life. To maintain our health we should not rely on somebody. If every individual is healthy, the society & nation too becomes healthy.  A healthy nation can survive the natural calamities with a strong willpower. More-over to keep ones mental peace we should bear in mind a few golden rules. One should learn to love others unconditionally, which is the essence of fruitful life. Don’t be jealous of others. Don’t give any space in your mind for enmity and hatred. Enjoy the happiness by sharing others happiness. If possible extend a timely helping hand provided it is need based. This will give you an additional mental satisfaction. If one cannot do well to others, we can stop ourselves from doing bad. If assistance cannot be provided, do not create hurdles. Have a positive approach in day-to-day dealing.

Moreover, hoarding movable/immovable property/asset more than your requirement causes more of anxiety and stress rather than peace. Be patient in your day-to-day life. Do not worry about the past or the future, live in the present. However, in search of mental solace / mind purification people follow the path of spirituality, religion, mythology, satsang etc. All these activities really play wonderful role in life provided human ego is surrendered at any cost. Following mythological approach blindly without knowing the facts of life will do more harm than good to the individual. To achieve the highest goal in once life is a wonderful aspect, provided individual capability and aptitude is so suited. As long as aims and objectives of life are concerned, invariably have the options, because there is no limit to human desires. Failing to achieve the desire aims and objective in life without having many options may lead to psycho-somatic disorders and directly affect the health. On the whole, leading a healthy life style should be imbibed and nurtured in our heart from the childhood itself along with cultural heritage. Keep your body and mind occupied by doing something positive, constructive and useful. Also, to keep up a sound mind in a sound body & a vice-a-versa incorporate in your daily routing some sort of aerobic exercises, yoga, meditation and a regime of healthy nutritious diet according to individual calorie requirement. To sort out or prevent most of the health problems take proper rest during working hours and have a sound sleep at night for at least 7/8 hours daily. Doing aerobic exercises in the form of brisk walk, jogging, cycling, swimming, etc. for 30 minutes, 5 times a week while maintaining target heart rate will do wonders to your health. Hence plan your day accordingly to avoid any mishaps. Similarly it is worth remembering the statement:

शरीरमाद्यम खलुधर्मसाधनम

To follow the path of religion faithfully your body and mind should be sound enough. Whatever the mind thinks that reflects in the body. Therefore to maintain mental state, meditation plays a vital role in human life. Meditation in the simplest term means, “CONTINUOUS THINKING OF SOMETHING MENTALLY”. In the day-to-day life, make your body and mind to perform the task at hand with perfection by putting your heart and soul into it, so as to reduce additional, physical and mental stress. Try to attempt one work at a time. Too much of a sedentary life style like watching TV, gossiping, browsing on the internet, oversleeping, smoking, tobacco chewing, over-eating, etc. reduces the lifeline.

Therefore in a nutshell, here are a few tips on how to stay young and healthy to maintain psycho-physical balance to achieve sound health:

1)   Laugh and be humorous, don’t be gloomy.

2)   Let bygones be bygones. Dwelling on the past inflicts unnecessary stress.

3)  Early to bed, early to rise, is healthy and nice.

4)  Stay lean; being just 30% over-weight is bad.

5)  Keep learning, reading and socializing. An alert and active mind keeps the brain cells healthy.

6)   Keep working, doing something you like. Don’t retire; it slows down your body.

7)  Be the boss of your own life. Letting others push you around produces stress.

8)  Too many pills ruin your body. Take just what you need.

9)  Constantly alternating between the weight gain and loss is bad.

10) Exercise, give up smoking and eat less fatty food.

11) Do not worry about health and death, just get on with your life and enjoy it.

Last but not the least –

‘Always remember’

‘Health is an asset, learn to treasure it’.

©  Yogacharya Subhash Kalambe

Yoga Therapist, Health & Fitness Consultant
BPE, MPE, NIS (Athletics), Dip. Yoga (Kaivalyadham), Dip. SportsMedicine & SportsManagement, Black Belt (Marshal Art)

7, Parishram Housing Society, Near Baker Factory, Viman Nagar PUNE – 411 014.Maharashtra (India)
Phone: 020-26630475Mobile: 9822094849, Email: [email protected]

 




योग-साधना / Yoga Sadhana ☆ स्वास्थ्य: मानव जाति के लिये परिसंपत्ति ☆ योगाचार्य सुभाष कळम्बे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष 

योगाचार्य सुभाष कळम्बे 

 

(हम योगाचार्य सुभाष कळम्बे जी के हृदय से आभारी हैं जिन्होने हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य से संबन्धित अत्यंत उपयोगी आलेख “स्वास्थ्य: मानव जाति के लिये परिसंपत्ति” प्रकाशनार्थ अनुमति प्रदान की।  आप “योग साधना एवं व्यायाम “पुस्तक के लेखक हैं तथा वर्तमान में ॐ साईबाग योग आश्रम, पुणे में योग प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।)

 

☆ स्वास्थ्य: मानव जाति के लिये परिसंपत्ति ☆

 

वर्तमानकालिक परिदृश्य में अगर कोई अपनी जिंदगी भर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है, तो वह जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। उसे हासिल करने में किसी को प्राप्त यश एक प्रच्छन्न लाभ है। विलासप्रिय शैलीयुक्त जीवन व्यतीत करने की वर्तमान प्रवृत्ति एक तरह से एक के बाद एक अनेक तकलीफ़ों को निमंत्रण देती है।

इंटेर्णास्वास्थ्य किसे कहते हैं? मानवी व्यक्तित्व का मनो-दैहिक संतुलन ही स्वास्थ्य है। स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर पर नियंत्रण रख सकता है और स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन के प्रति सकारात्मक अनुक्रिया दिखाता है। सरल शब्दों में, निर्दोष स्वास्थ्य यह सूचित करता है की आवश्यकता के अनुसार सभी शारीरिक प्रणालियों और अवयव उत्साह एवं उपयोगिता के साथ एक-दूसरे से समायोजन करें। तथापि अगर किसी वजह से मनो-दैहिक संतुलन अस्थिर हो जाता है, वह जीवन के लिए ऐसी खतरनाक व्याधियों को उत्पन्न करता है जो मानवी व्यक्तित्व को संकट-क्षेत्र के अंदर ले जा सकती है।

अस्थिर मनो-दैहिक संतुलन के परिणामस्वरूप शारीरिक एवं मानसिक बीमारियाँ/रोग, जैसे हृदय-विकार, दमा, मधुमेह, गुर्दात्रुटि, अपचन, कोश्ट्बद्धता, कैंसर, आर्थाराइट्स, (जोड़ों का दर्द), स्पोंडिलाइटिस, मोटापा, शारीरिक/मानसिक तनाव, उच्च/निम्न रक्तदाब, मानसिक अवसाद और निद्रानाश आदि। दूसरे शब्दों में ये व्याधियाँ/विकार आधुनिक विलासप्रिय जीवन शैली की देन है। मनो-दैहिक असंतुलन समूचे मानवी व्यक्तित्व को सीधे प्रभावित करता है, जिसका नतीजा अंततः मानसिक अवसाद की स्थिति को तुरंत निर्माण करता है। स्मरण रहे कि, मानसिक शांति बाज़ार से खरीदी नहीं जा सकती। उस की उपलब्धि केवल हमारी विलासप्रिय जीवन शैली में परिवर्तन ला कर और जीवन के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने से ही संभव है। मानसिक शांति को बनाये रखने के लिए निराशावाद का विचारहीनता से अनुपालन करने की अपेक्षा सर्वशुभवाद सर्वोत्कृष्ट साधन है।  जब प्रकृति एक दरवाजे को बंद करती है, दूसरे दरवाजे को हमेशा खुला रखती है, बशर्ते कि आप उसे पहचानने के लिए पर्याप्त परिश्रमी हैं।

मनो-दैहिक संतुलन को अनुकूल स्थिति में कायम रखने के लिए सिर्फ स्वस्थ जीवन के निम्नलिखित सरल तथ्यों को याद रखिए :

जीने के लिए खा, कि खाने के लिए जिओ

स्वस्थ जिओ, स्वस्थ मरो।

संपत्ति का पीछा करने वाला व्यक्ति स्वस्थ जीवन के मूल तत्व को खो देता है। विलासमय जीवन शैली का आनंद लेने के लिए मनुष्य को ज्यादा से ज्यादा धन कमाने की अपूर्ण लालसा रहती है। इस प्रवृत्ति के कारण व्यक्ति अपना स्वास्थ्य और स्वस्थता की स्थिति, भोजन, सामाजिक, मानसिक शांति आदि की अपेक्षा करता है।  हर एक व्यक्ति के जीवन में मनो-दैहिक संतुलन प्रधान विषय रहना चाहिए। हमारे स्वास्थ्य के अनुरक्षण के लिए हमें किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। अगर प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ है, तो समाज और राष्ट्र भी स्वस्थ बनते हैं। एक स्वस्थ देश नैसर्गिक विपत्तियों में प्रबल इच्छाशक्ति के साथ टिका रह सकता है।  इसके अतिरिक्त, अपनी मानसिक शांति बनाए रखने के लिए हमें कुछ स्वर्णिम नियमों को ध्यान में रखना चाहिए।  दूसरों के प्रति प्रेमभाव रखना सीखना चाहिए, जो कि लाभदायक जीवन का सत्व है।  औरों पर ईर्ष्या न कीजिये। अपने दिमाग में शत्रुता और घृणा को थोड़ी भी जगह मत दीजिये।  दूसरों के सुख में सहभागी बन कर उसका आनंद उठाइये। संभव हो तो  मदद के लिए हाथ आगे कीजिये, अगर किसी को जरूरत है।  इससे आप को अतिरिक्त मानसिक संतोष की प्राप्ति होगी। अगर हम किसी का भला नहीं कर सकते, तो बुरा करने से तो अपने आप को रोक सकते हैं।  सहायता नहीं दे सकते, तो बाधाओं का निर्माण मत करो। अपने दैनिक जीवन में सकारात्मक रुख अपनाओ।

इसके अलावा, अपनी आवश्यकताओं से ज्यादा चल और अचल संपत्ति का संचय शांति के बजाए दुश्चिंता और तनाव को पैदा करता है।  आपके नित्य जीवन में सहनशील रहिए। भूत या भविष्य की चिंता मत कीजिये; वर्तमान में रहिए। मानसिक सांत्वना एवं मन-शुद्धिकरण की खोज में लोग आध्यात्मिकता, धर्म, पुराणशास्त्र, सत्संग, आदि मार्गों का अनुगमन कराते हैं। ये सभी गतिविधियां जीवन में वस्तुतः आश्चर्यजनक भूमिका निभाते हैं, बशर्ते कि, हर हालत में मानवी अहं का समर्पण किया गया हो। पुराण-शास्त्र अभिगम के बिना विचार एवं जीवन के तथ्यों को बिना जाने, स्वीकारे व्यक्ति को लाभ के बजाय नुकसान पहुंचाएगा। अपने जीवन में उच्चतम लक्ष्यों की उपलब्धि एक अद्भुत पहलू हैं, अगर व्यक्तिगत योग्यता और अभिवृत्ति अनुकूल हो तो। जहां तक जीवन के लक्ष्य एवं उद्देश्य का सवाल है, कई विकल्प अवश्य रखिए, क्योंकि मानवी इच्छाओं का अंत नहीं है।  बिना विकल्प के इच्छाओं, लक्ष्यों एवं उद्देश्यों की प्राप्ति में विफलता मनः शारीरिक विकार उत्पन्न करके स्वस्थ्य पर सीधा बुरा प्रभाव डालेगी। कुल मिलाकर, बचपन से ही हमारे विचारों में सांस्कृतिक विरासत की साथ स्वास्थ्यकर जीवन शैली का पोषण किया जाना चाहिए।  आपके शरीर एवं मन को कुछ न कुछ सकारात्मक, रचनात्मक एवं उपयोगी बातें करने में व्यस्त रखिए।  साथ ही साथ, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन (और प्रतिक्रम से) की सुरक्षा के लिए आपके दैनिक नित्यक्रम में कुछ ऐरोबिक व्यायाम, योग, ध्यान और कैलोरीज़ की व्यक्तिगत आवश्यकतानुसार पौष्टिक भोजन के आहार-विधान को समाविष्ट कीजिये। अधिकांश स्वास्थ्य समस्याओं को निपटाने या रोकने के लिए कार्यकाल में समुचित विश्राम कीजिये। अधिकांश स्वास्थ्य समस्याओं को निपटाने या रोकने के लिए कार्यकाल में समुचित विश्राम कीजिये और रात को कम से कम 7-8 घंटे की गहरी नींद लीजिये। सप्ताह में 5 बार 30 मिनटों के लिए निर्धारित हृदयस्पन्दन अनुपात को बनाए रखकर द्रुत-भ्रमण (तेज चलना), जॉगिंग, साइक्लिंग, तैरना, आदि आपके स्वास्थ्य में आश्चर्यजनक परिवर्तन लाएँगे। इसलिए उपर्युक्त बातें ध्यान में रखकर किसी दुर्घटना को टालने के लिए आपके दिन की योजना बनाइये। यहाँ यह उक्ति स्मरणीय है :

शरीरमाद्यम खलुधर्मसाधनम

धर्म के मार्ग पर प्रामाणिकता से अनुगमन करने के लिए आपके शरीर और मन का स्वस्थ होना जरूरी है।  मन जो भी सोचता है, शरीर उसको प्रतिबिम्बित करता है।  इसलिए मानवी जीवन में मानसिक सुस्थिति को बनाए रखने में ध्यान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरल शब्दों में ध्यान का अर्थ “किसी बात पर मन में निरंतर सोचना” है।  आपकी दिनचर्या में आगे के कार्य में मन और आत्मा डालकर, उत्कृष्ट रूप में करने के लिए अपने शरीर और मन को प्रेरित कीजिये, जिससे अतिरिक्त शारीरिक एवं मानसिक तनाव में कमी आएगी। एक समय एक ही काम साधिए। स्थानबद्ध जीवनशैली जैसे दूरदर्शन देखते रहना, गप्प, इंटरनेट पर ब्राऊसिंग, अति-निद्रा, धूम्रपान, तंबाकू चबाते रहना, अति भोजन आदि का अतिरेक जीवनरेखा को घटाता है। इसलिए दोषरहित स्वास्थ्य की उपलब्धि के उद्देश्य से मनो-दैहिक संतुलन के अनुरक्षण के लिए किस प्रकार जवान एवं स्वस्थ रहें इस बारे में कुछ संकेत संक्षेप में देए गए हैं।

  1. हँसिये और विनोदप्रिय रहिए। खिन्न न रहें।
  2. विगत को विगत ही रहने दें। भूतकाल के बारे में सोचते रहने से अनावश्यक तनाव पैदा होता है।
  3. जल्दी सोएँ और जल्दी उठें; यह स्वास्थ्यकर और अच्छा है।
  4. दुबले रहिए; केवल 30% अति भार भी हानिकारक है।
  5. अध्ययन, पठन, सामाजिक कार्य चालू रखें। सतर्कता और सक्रियता मन-मस्तिष्क की कोशिकाओं को स्वस्थ रखती है।
  6. मनोनुकूल काम करना जारी रखें। निवृत्त न हों, उससे आपका शरीर मंद बनेगा।
  7. अपने जीवन के स्वामी स्वयं बनिए। आप औरों द्वारा धकेले गए तो उससे तनाव पैदा होगा।
  8. दवा की अत्यधिक गोलियों से शरीर का विनाश होता है। उतनी ही लें; जितनी अनिवार्य हो।
  9. भारवृद्धि और कमी के बीच झूलते रहना गलत है। 1.
  10. 10. व्यायाम कीजिये; धूम्रपान करना छोड़ दीजिये और चर्बीवाले अन्न कम खाइये।
  11. स्वास्थ्य और मृत्यु की चिंता मत कीजिये; सिर्फ जीवन के साथ आगे बढ़िए और उसका आनंद उठाइये।

 

अंतिम परंतु कम मत्वपूर्ण नहीं –

हमेशा याद रखिए

स्वास्थ्य परिसंपत्ति है, उसे संभाल कर रखिए।

©  Yogacharya Subhash Kalambe

Yoga Therapist, Health & Fitness Consultant
BPE, MPE, NIS (Athletics), Dip. Yoga (Kaivalyadham), Dip. SportsMedicine & SportsManagement, Black Belt (Marshal Art)

7, Parishram Housing Society, Near Baker Factory, Viman Nagar PUNE – 411 014.Maharashtra (India)
Phone: 020-26630475Mobile: 9822094849, Email: [email protected]

 




योग-साधना LifeSkills/जीवन कौशल–Meditation Lessons & Videos Links -Shri Jagat Singh Bisht

Meditation Learning Lessons/Eight Videos Links

Shri Jagat Singh Bisht

(Master Teacher: Happiness & Well-Being, Laughter Yoga Master Trainer, Author, Blogger, Educator and Speaker.)

We reproduce links of Meditation Learning Lessons with Video Links for the benefit of our  readers:

  1. Meditation: Mindfulness of Breathing-Learning Video#1
  2. Meditation: Awareness of Body-Learning Video#2
  3. Meditation: Calming the Body – Learning Video 3
  4. Meditation: Breathing with the Body – Learning Video 4
  5. Meditation: Breathing with feeling – Learning Video #5
  6. Meditation: Breathing with the Mind – Learning Video #6
  7. Meditation: Breathing with the Mind – Learning Video #7
  8. Meditation: Breathing with Wisdom – Learning Video #8
LifeSkills
Courtesy – Shri Jagat Singh Bisht, LifeSkills, Indore