(प्रस्तुत है जीवन की कटु सच्चाई एवं रिश्तों के ताने बाने को उजागर करती कविता। डॉ गंगाप्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर’ पूर्व प्रोफेसर (हिन्दी) क्वाङ्ग्तोंग वैदेशिक अध्ययन विश्वविद्यालय, चीन ।)
(प्रस्तुत है डॉ कुंवर प्रेमिल जी की एक बेहतरीन एवं विचारणीय लघुकथा। आखिर सारा खेल जगह का ही तो है । )
उसके पास कुल जमा ढाई कमरे ही तो है। एक कमरे में बहू बेटा सोते हैं तो दूसरे में वे बूढा – बूढी। उनके हिस्से में एक पोती भी है जो पूरे पलंग पर लोटती है। बाकी बचे आधे कमरे में उनकी रसोई और उसी में उनका गृहस्थी का आधा अधूरा सामान ठुसा पड़ा है।
कहीं दूसरा बच्चा आ गया तो…..पलंग पर दादी अपनी पोती को खिसका -खिसका कर दूसरे बच्चे के लिए जगह बनाकर देखती है।
बच्ची के फैल – पसर कर सोने से हममें से एक ☝ जागता एक सोता है। दूसरे बच्चे के आने पर हम दोनों को ही रात ? भर जागरण करना पड़ेगा……बूढा कहता।
तब तो हमारे लिए इस पलंग पर कोई जगह ही नहीं रहेगी।
तीसरी पीढ़ी जब जगह बनाती है तो पहली पीढ़ी अपनी जगह गँवाती है। सारा खेल इस जगह का ही तो है। देखा नहीं एक -एक इंच जगह के लिए कैसी हाय तौबा मची रहती है। दादी सोच रही थी।
न जाने कैसी हवा चली है कि आजकल बहुएं, बच्चों को अपने पास सुलाने का नाम ही नहीं लेती। यदि वे अपनी बच्चों को अपने पास सुला लेती तो थोड़ी बहुत जगह हम बूढा बूढी को भी नसीब हो जाती।
(प्रस्तुत है सुश्री सुषमा सिंह जी की भावप्रवण कविता “कविता” । सुश्री सुषमा सिंह जी की कविता काव्यात्मक परिभाषा के लिए मैं निःशब्द हूँ। कविता छंदयुक्त हो या छंदमुक्त हो यदि कविता में संवेदना ही नहीं तो फिर कैसी कविता? )
(प्रस्तुत है संस्कारधानी जबलपुर ही नहीं ,अपितु राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध साहित्यकार -कवि श्री मनीष तिवारी जी की यह कविता जो आईना दिखाती है उन समस्त तथाकथित साहित्यकारों को जो साहित्यिक सम्मान की सनक से पीड़ित हैं । यह उन साहित्यिकारों पर कटाक्ष है जो सम्मान की सनक में किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। संपर्क, खेमें, पैसे और अन्य कई तरीकों से प्राप्त सम्मान को कदापि सम्मान की श्रेणी में रखा ही नहीं जा सकता।
साथ ही मुझे डॉ. राजकुमार तिवारी ‘सुमित्र’ जी के पत्र की निम्न पंक्तियाँ याद आती हैं जो उन्होने मुझे आज से 37 वर्ष पूर्व लिखा था –
“एक बात और – आलोचना प्रत्यालोचना के लिए न तो ठहरो, न उसकी परवाह करो। जो करना है करो, मूल्य है, मूल्यांकन होगा। हमें परमहंस भी नहीं होना चाहिए कि हमें यश से क्या सरोकार। हाँ उसके पीछे भागना नहीं है, बस।”)
सच कह रहा हूँ भाईजान
मेरी उम्र को मत देखिए
न ही बेनूर शक्ल की हंसी उड़ाइए
आईये
मैं आपको बतलाऊँ
मेरी साहित्यिक सनक को देखिए
सम्मान के कीर्तिमान गढ़ रही है,
जिसे साहित्य समझ में नहीं आता
मेरे साहित्य को पढ़ रही है।
सनक एकदम नयी नयी है
नया नया लेखन है
नया नया जोश है,
मैं क्या लिख रहा हूँ
इसका मुझे पूरा पूरा होश है।
सब माई की कृपा है
कलम घिसते बनने लगी
कितनी घिसना है
कहाँ घिसना है
कैसी घिसना है
ये तो मुझे नहीं मालूम
पर घिसना है तो घिस रहे हैं।
हमने कहा- भाईजान जरूर घिसिये
पर इतना ध्यान रखिये
आपके घिसने से कई
समझदार साहित्यकार पिस रहे हैं।
वे अकड़कर बोले,
मेरा हाथ पकड़कर बोले-
आप बड़े कवि हैं
हम पर व्यंग्य कर रहे हैं
अत्याचार कर रहे हैं
आपको नहीं मालूम
पूरी दुनिया के पाठक
मेरी साहित्यिक सनक की
जय जयकार कर रहे हैं।
मेरा अभिनंदन कर रहे हैं
मैं उन्हें बाकायदा धनराशि देता हूँ
पर वे लेने से डर रहे हैं।
जबकि मैं जानता हूँ
मेरे जैसे लोगो का
अभिनन्दन करने वाले
अपना घर भर रहे हैं।
हमारी रचनाएं अनेक देशों में
साहित्यिक रक्त पिपासुओं द्वारा
भरपूर सराही जा रही हैं।
घनघोर वाहवाही पा रही हैं।
हमने कहा- भाईसाब
मेरा ये ख्याल है
इसी सनकी प्रतिभा का तो हमें मलाल है।
जो कविता हमें और
हमारे साहित्यिक कुनबे को
समझ में नहीं आ रही है
आपकी सर्जना को
सिरफिरी दुनिया सिर पर उठा रही है।
आखिर आप क्यों?
हिंदी साहित्य में स्वाइन फ्लू फैला रहे हैं,
और अफसोस
उस बीमारी को समझकर भी
लोग तालियां बजा रहे हैं।
आप क्या समझते हैं
आपके तथाकथित सृजन और पठन से
श्रोता जाग रहे हैं,
आपको पता ही नहीं आपका नाम सुनते ही
श्रोता दहशत में हैं और भाग रहे हैं।
आयोजकों के पीछे डंडा लेकर पड़े हैं,
हाल खाली है और दरवाजे पर ताले जड़े हैं।
लगता है विदेशियों ने
साहित्यिक षड्यंत्र रचा दिया है
जैसे पूरी दुनिया ने
भारतीय बाजार पर कब्ज़ा कर
कोहराम मचा दिया है।
ये लाईलाज बीमारी है
आपके अनर्गल प्रलाप को सम्मानित कर भारत के
गीत, ग़ज़ल, व्यंग्य, कथा, कहानी और
नाटक को कुचलने की तैयारी है।
आप अपने सम्मान पर गर्वित हैं, ऐंठे हैं
आपको पता नहीं
आप एक बारूद के ढेर पर बैठे हैं।
आपको पता नहीं चल रहा कि
आपकी दशा है या दुर्दशा है
आपको सम्मान का अफीमची नशा है।
आपको पता ही नहीं कि
आपके सम्मान के रंग में
कितनी मिली भंग है,
सच कहूं आपकी सृजनशीलता
पूरी तरह से नंग धड़ंग है।
मर्यादा का कलेवर आपके
तथाकथित अभिमान को ढक नहीं सकता
और, मेरे मना करने पर भी
आपका इस तरह लेखन रूक नहीं सकता।
आप अपनी वैचारिक विकलांगता
साहित्यिक विकलांगों के बीच में ही रहने दो
आप अपनी कीर्ती के कमल
गंदगी के कीच में ही रहने दो।
आपने हिंदी साहित्य का गला घोंटने
अपना जीवन अर्पित कर दिया,
परिणामस्वरूप स्वम्भू साहित्यकारों ने
आपको सम्मानित किया और चर्चित कर दिया।
आपके सम्मान से साहित्य के सम्रद्धि कलश भर नहीं सकते
(डा. मुक्ता जी हरियाणा साहित्य अकादमी की पूर्व निदेशक एवं माननीय राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित/पुरस्कृत हैं। कुछ लोगों के लिए कुम्भ एक पर्व है और कुछ लोगों के लिए त्रासदी। जिनके लिए कुम्भ एक पर्व है उस पर तो सब लिखते हैं किन्तु, जिसके लिए त्रासदी है , उसके लिए वे ही लिख पाते हैं जो संवेदनशील हैं। डॉ मुक्ता जी की लेखनी को सादर नमन।)
(प्रस्तुत है श्रीमति सुजाता काले जी की एक भावप्रवण कविता । यह सच है कि सिर्फ समुद्र का पानी ही खारा नहीं होता। आँखों का पानी भी खारा होता है। हाँ, यह एक प्रश्नचिन्ह है कि स्त्री और पुरुष दोनों की आँखों का खारा पानी क्या क्या कहता है? किन्तु, एक स्त्री की आँखों के खारे पानी के पीछे की पीड़ा एक स्त्री ही समझ सकती है। इस तथ्य पर कल ई-अभिव्यक्ति संवाद में चर्चा करूंगा । )
प्रिय,
तुम्हारा मुझसे प्रश्न पूछना,
“तुम कैसी हो?”
और मेरा
आँखों का खारा पानी
छिपाकर कहना,
“मैं ठीक हूं।”
तब तुम्हारी व्यंग्य भरी
हँसी चुभ जाती थी
और गहरा छेद करती थी
हृदय में।
आज उसी प्रश्न का
उत्तर देने के लिए
आँखें डबडबा रही हैं।
(डा. मुक्ता जी हरियाणा साहित्य अकादमी की पूर्व निदेशक एवं माननीय राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित/पुरस्कृत हैं। जीवन के कटु सत्य को उजागर करती हृदयस्पर्शी कविता।)