हिन्दी साहित्य – कविता ☆ प्रेमा के प्रेमिल सृजन… सावन ☆ श्रीमति योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’ ☆

श्रीमति योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’ 

(साहित्यकार श्रीमति योगिता चौरसिया जी की रचनाएँ प्रतिष्ठित समाचार पत्रों/पत्र पत्रिकाओं में विभिन्न विधाओं में सतत प्रकाशित। कई साझा संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित। दोहा संग्रह दोहा कलश प्रकाशित, विविध छंद कलश प्रकाशित। गीत कलश (छंद गीत) और निर्विकार पथ (मत्तसवैया) प्रकाशाधीन। राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मंच / संस्थाओं से 350 से अधिक सम्मानों से सम्मानित। साहित्य के साथ ही समाजसेवा में भी सेवारत। हम समय समय पर आपकी रचनाएँ अपने प्रबुद्ध पाठकों से साझा करते रहेंगे।)  

☆ कविता ☆ प्रेमा के प्रेमिल सृजन… सावन ☆ श्रीमति योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’ ☆

(विधा-अमृतध्वनि छंद)

सावन आया है सजन, करें प्रीत बरसात ।

विरह वेदना नित्य ही, पीर बढे़ दिन-रात ।।

पीर बढ़े दिन,पल-पल गिन-गिन, मत तड़पाओ ।

प्रीति घनेरी, प्रीतम मेरी ,अब तो आओ ।।

देना दर्शन , जीवन अर्पन, ऋतु मनभावन ।

अंतस प्रेमिल, अब तो मिल, आया सावन ।।

सावन ऋतु अब आ गई, मेघ करें अब शोर ।

रिमझिम सी बौछार से, हरियाली चहुँओर ।।

हरियाली चहुँ, बारिश अब बहु,भीगा जीवन ।

मत बन दोहक, प्रकृतिक मोहक, खिलते उपवन।।

बूँद-बूँद रक्षित, नीर सुरक्षित, योजन पावन ।

अंतस प्यासा, है जिज्ञासा, आया सावन ।।2!! 

© श्रीमति योगिता चौरसिया ‘प्रेमा’

मंडला, मध्यप्रदेश

संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ सलिल प्रवाह # 198 ☆ बुन्देली मुक्तिका : बखत बदल गओ… ☆ आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ ☆

आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

(आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ जी संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं। आपको आपकी बुआ श्री महीयसी महादेवी वर्मा जी से साहित्यिक विधा विरासत में प्राप्त हुई है । आपके द्वारा रचित साहित्य में प्रमुख हैं पुस्तकें- कलम के देव, लोकतंत्र का मकबरा, मीत मेरे, भूकंप के साथ जीना सीखें, समय्जयी साहित्यकार भगवत प्रसाद मिश्रा ‘नियाज़’, काल है संक्रांति का, सड़क पर आदि।  संपादन -८ पुस्तकें ६ पत्रिकाएँ अनेक संकलन। आप प्रत्येक सप्ताह रविवार को  “साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह” के अंतर्गत आपकी रचनाएँ आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है बुन्देली मुक्तिका : बखत बदल गओ…।)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – सलिल प्रवाह # 198 ☆

बुन्देली मुक्तिका : बखत बदल गओ☆ आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’ ☆

बखत बदल गओ, आँख चुरा रए।

सगे पीठ में भोंक छुरा रए।।

*

लतियाउत तें कल लों जिनखों

बे नेतन सें हात जुरा रए।।

*

पाँव कबर मां लटकाए हैं

कुर्सी पा खें चना मुरा रए।।

*

पान तमाखू गुटका खा खें

भरी जवानी गाल झुरा रए।।

*

झूठ प्रसंसा सुन जी हुमसें

सांच कई तेन अश्रु ढुरा रए।।

©  आचार्य संजीव वर्मा ‘सलिल’

१२-४-२०१७

संपर्क: विश्ववाणी हिंदी संस्थान, ४०१ विजय अपार्टमेंट, नेपियर टाउन, जबलपुर ४८२००१,

चलभाष: ९४२५१८३२४४  ईमेल: [email protected]

 संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ आतिश का तरकश #247 – 132 – “इस जहान में जीना है तुम्हें तब तक…” ☆ श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’ ☆

श्री सुरेश पटवा

(श्री सुरेश पटवा जी  भारतीय स्टेट बैंक से  सहायक महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और स्वतंत्र लेखन में व्यस्त हैं। आपकी प्रिय विधा साहित्य, दर्शन, इतिहास, पर्यटन आदि हैं। आपकी पुस्तकों  स्त्री-पुरुष “गुलामी की कहानी, पंचमढ़ी की कहानी, नर्मदा : सौंदर्य, समृद्धि और वैराग्य की  (नर्मदा घाटी का इतिहास) एवं  तलवार की धार को सारे विश्व में पाठकों से अपार स्नेह व  प्रतिसाद मिला है। श्री सुरेश पटवा जी  ‘आतिश’ उपनाम से गज़लें भी लिखते हैं ।प्रस्तुत है आपका साप्ताहिक स्तम्भ आतिश का तरकशआज प्रस्तुत है आपकी भावप्रवण ग़ज़ल इस जहान में जीना है तुम्हें तब तक…” ।)

? ग़ज़ल # 132 – “इस जहान में जीना है तुम्हें तब तक…” ☆ श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’ ?

ज़िंदगी जब  तलक आबाद रहती है, 

जीव में एक ललक शादाब रहती है।

*

दिल  हमारा  ख़ाली कब रह पाता है,

तू  नहीं  होता  तेरी  याद रहती है।

*

आशिक़ किसी दम तन्हा कहाँ रह पाता, 

माशूक़ से मिलने की फ़रियाद रहती है।

*

खंडहर में  कबूतर  फड़फड़ाते हर दम,

कोई  आरज़ू दिल ए बरबाद  रहती है।

*

खूब जोड़ो धन दौलत माल ओ असबाब,

फिर वह सब मौत की ज़ायदाद रहती है।

*

इस  जहान में  जीना है तुम्हें तब तक,

साँस  तेरी जब तलक निर्बाध  रहती है।

*

कसमसाती आतिश की आह दबी कुचली,

बस एक तमन्ना-ए-वस्ल नाशाद रहती है।

© श्री सुरेश पटवा ‘आतिश’

भोपाल, मध्य प्रदेश

*≈ सम्पादक श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – कालजयी ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं।)

? संजय दृष्टि –  कालजयी ? ?

सृष्टि,

प्रलय,

पुनर्निर्माण..,

जन्म,

मृत्यु,

पुनर्जन्म..,

सब कुछ

देखता रहा…,

देखनेवाला

वह है या उसकी दृष्टि?

अथवा यह कोई और है?

वह नहीं, उसकी दृष्टि नहीं,

फिर यह कालजयी कौन है..?

© संजय भारद्वाज  

संध्या 5:11 बजे, 12 नवम्बर 2022

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय, एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

🕉️ श्रवण मास साधना में जपमाला, रुद्राष्टकम्, आत्मपरिष्कार मूल्याकंन एवं ध्यानसाधना करना है 💥 🕉️

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ “श्री हंस” साहित्य # 124 ☆ गीत ☆ ।।तुम खुद अपना कोई नया आसमान बनाओ।। ☆ श्री एस के कपूर “श्री हंस” ☆

श्री एस के कपूर “श्री हंस”

☆ “श्री हंस” साहित्य # 124 ☆

गीत ☆ ।।तुम खुद अपना कोई नया आसमान बनाओ।। ☆ श्री एस के कपूर “श्री हंस” ☆

[1]

तुम खुद अपना कोई नया आसमान बनाओ।

अपनी कोशिशों से हैंसलों की मीनार बनाओ।।

[2]

पसीने की स्याही से तुम लिखो अपने इरादों को।

हर कोशिश से पूरा करो तुम अपने दिए वादों को।।

तुम अपना किरदार अपना कोई  योगदान बनाओ।

तुम खुद अपना कोई नया   आसमान बनाओ ।।

[3]

जीवन में स्वार्थी नहीं किसी के साथी सारथी बनों।

तुम राष्ट्र समाज सेवा को एक पुत्र मां भारती बनो।।

हो सके तुमसे जीवन किसी का जरा आसान बनाओ।

तुम खुद अपना कोई नया आसमान बनाओ ।।

[4]

जीत मुफ्त नहीं परिश्रम की कीमत चुकानी पड़ती है।

निराशा में भी किरण     आशा की बनानी पड़ती है।।

हो लाख बंदिशें पर अपनी नाव अरमान की चलाओ।

तुम खुद अपना कोई नया आसमान बनाओ।।

© एस के कपूर “श्री हंस”

बरेलीईमेल – Skkapoor5067@ gmail.com, मोब  – 9897071046, 8218685464

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ काव्य धारा # 188 ☆ ‘अनुगुंजन’ से – मनुष्य आज है दुखी… ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ ☆

प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

(आज प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी  द्वारा रचित एक भावप्रवण रचना  – “मनुष्य आज है दुखी। हमारे प्रबुद्ध पाठकगण प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ जी  काव्य रचनाओं को प्रत्येक शनिवार आत्मसात कर सकेंगे।) 

☆ काव्य धारा # 188 ☆ ‘अनुगुंजन’ से – मनुष्य आज है दुखी… ☆ प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’ 

मनुष्य आज है दुखी मलिन मनोविकर से

सुधार शायद हो सके सुदृढ़ सुसंस्कार से ।।

*

राग द्वेष लोभ मोह स्वार्थ शक्ति साधना-

की कर रहे हैं लोग आज रात दिन उपासना ।।

*

इसी से है विक्षुब्ध मन, असंतुलित समाज है

अशांत विश्व, त्रस्त सब मनुष्य जाति आज है ।।

*

कहीं पै लोग जी रहे चरम विभव-विकास में

कहीं पै जी रहे विवश, अनेक कल की आश में ।।

*

प्रकाश एक सा मिले, हो मुक्ति भूख-प्यास से

हो जिंदगी समृद्ध सबकी नित नये विकास से ।।

*

जो दान-त्याग, प्रेम, नीति, बंधुता का मान हो

तो क्षेत्र हर पुनीत हो मनुष्य भाग्यवान हो ।।

*

न मन कभी हुआ सुखी है ऊपरी विकास से

प्रसन्नता तो जन्मती है आत्मिक प्रकाश से ।।

*

मनुष्य का मनुष्य से ही क्या. समस्त सृष्टि से

अटूट तंतुओं से है जुड़ाव आत्मदृष्टि से ।।

*

अतः उदार वृत्ति, प्रेम दृष्टि मित्र भावना

उचित है बाल मन में जन्म-दिन से ही उभारना ।।

*

सहानुभूति, प्रीतिनीति की पवित्र कामना

जगाये मन औ’ बुद्धि में सहिष्णुता की भावना ।।

*

गूँथी जो जायें शिशु-चरित्र में विविध प्रकार से

सुशैक्षिक प्रयत्न से, समाजगत विचार से ।।

*

तो व्यक्ति हो प्रबुद्ध, शुद्ध सात्विक विचार से

मनुष्य जाति हो सुखी समृद्ध संस्कार से ।।

*

धरा पै स्वर्ग अवतरित हो विश्व में सुधार हो

मनुष्य में मनुष्य के लिए असीम प्यार हो ।।

*

इस विचार का सुचारू सप्रचार चाहिये

जगत में स्नेह का हरा-भरा निखार चाहिये ।।

© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’

ए २३३ , ओल्ड मीनाल रेजीडेंसी  भोपाल ४६२०२३

मो. 9425484452

[email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ रचना संसार # 15 – नवगीत – सतरंगी सपने… ☆ सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ’ ☆

सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ’

(संस्कारधानी जबलपुर की सुप्रसिद्ध साहित्यकार सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ ‘जी सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डिविजनल विजिलेंस कमेटी जबलपुर की पूर्व चेअर हैं। आपकी प्रकाशित पुस्तकों में पंचतंत्र में नारी, पंख पसारे पंछी, निहिरा (गीत संग्रह) एहसास के मोती, ख़याल -ए-मीना (ग़ज़ल संग्रह), मीना के सवैया (सवैया संग्रह) नैनिका (कुण्डलिया संग्रह) हैं। आप कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित हैं। आप प्रत्येक शुक्रवार सुश्री मीना भट्ट सिद्धार्थ जी की अप्रतिम रचनाओं को उनके साप्ताहिक स्तम्भ – रचना संसार के अंतर्गत आत्मसात कर सकेंगे। आज इस कड़ी में प्रस्तुत है आपकी एक अप्रतिम रचना – नवगीत – सतरंगी सपने

? रचना संसार # 15 – नवगीत – सतरंगी सपने…  ☆ सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ’ ? ?

सतरंगी सपने बुनकर के,

तुम बढ़ते रहना।

चाहे कितना दुष्कर पथ हो,

तुम चलते रहना।।

 *

उच्च शिखर चढ़ना है तुमको,

तन-मन शुद्ध करो।

नित्य मिले आशीष बड़ों का,

उत्तम भाव भरो।।

थाम डोर विश्वास नदी -सम,

तुम बहते रहना।

 *

चाहे कितना दुष्कर पथ हो,

तुम चलते रहना।।

 *

सत्कर्मों के पथ चलकर तुम,

चंदा -सम दमको।

ऊंँची भरो उड़ानें नभ में,

तारों-सम चमको।।

संबल हिय पाएगा साहस,

बस भरते रहना।

 *

चाहे कितना दुष्कर पथ हो,

तुम चलते रहना।।

 *

सपन सलौने पाओगे तुम,

धीरज बस रखना।

करो साधना राम नाम की,

फल मधुरिम चखना।।

तमस् दूर करने को दीपक,

सम जलते रहना।

 *

चाहे कितना दुष्कर पथ हो,

तुम चलते रहना।।

 *

अथक प्रयासों से ही जग में,

लक्ष्य सदा मिलता।

सुरभित जीवन बगिया होती,

पुष्प हृदय खिलता।।

सारी दुविधाओं को तज कर,

श्रम करते रहना।

 *

चाहे कितना दुष्कर पथ हो,

तुम चलते रहना।।

 

© सुश्री मीना भट्ट ‘सिद्धार्थ’

(सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश)

संपर्क –1308 कृष्णा हाइट्स, ग्वारीघाट रोड़, जबलपुर (म:प्र:) पिन – 482008 मो नं – 9424669722, वाट्सएप – 7974160268

ई मेल नं- [email protected][email protected]

≈ संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ साहित्य निकुंज #243 ☆ आँखों से बहती रही… ☆ डॉ. भावना शुक्ल ☆

डॉ भावना शुक्ल

(डॉ भावना शुक्ल जी  (सह संपादक ‘प्राची‘) को जो कुछ साहित्यिक विरासत में मिला है उसे उन्होने मात्र सँजोया ही नहीं अपितु , उस विरासत को गति प्रदान  किया है। हम ईश्वर से  प्रार्थना करते हैं कि माँ सरस्वती का वरद हस्त उन पर ऐसा ही बना रहे। आज प्रस्तुत हैं आपकी भावप्रवण रचना आँखों से बहती रही…)

☆ साप्ताहिक स्तम्भ  # 243 – साहित्य निकुंज ☆

☆ आँखों से बहती रही… ☆ डॉ भावना शुक्ल ☆

साथ  तुम्हारा चाहिए, तुझमें बसती सांस।

तुमसे ही तो जीवन में, होता है मधुमास।।

*

तेरा चेहरा देखकर, मन  में उठे  विचार।

किया नहीं तुमने कभी, दुख का तो इजहार।।

*

कबसे पीड़ा सह रही, बसा हृदय तूफान।

जान न पाए हम कभी, खिली दिखी  मुस्कान।।

*

आँखों से बहती रही, बहे अश्रु की धार।

तेरे बिन हम कुछ नहीं, हुआ जीना दुश्वार।।

© डॉ भावना शुक्ल

सहसंपादक… प्राची

प्रतीक लॉरेल, J-1504, नोएडा सेक्टर – 120,  नोएडा (यू.पी )- 201307

मोब. 9278720311 ईमेल : [email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – साप्ताहिक स्तम्भ ☆ इंद्रधनुष #225 ☆ एक पूर्णिका – रोशनी  की खातिर… ☆ श्री संतोष नेमा “संतोष” ☆

श्री संतोष नेमा “संतोष”

(आदरणीय श्री संतोष नेमा जी  कवितायें, व्यंग्य, गजल, दोहे, मुक्तक आदि विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं. धार्मिक एवं सामाजिक संस्कार आपको विरासत में मिले हैं. आपके पिताजी स्वर्गीय देवी चरण नेमा जी ने कई भजन और आरतियाँ लिखीं थीं, जिनका प्रकाशन भी हुआ है. आप डाक विभाग से सेवानिवृत्त हैं. आपकी रचनाएँ राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होती रहती हैं। आप  कई सम्मानों / पुरस्कारों से सम्मानित/अलंकृत हैं. “साप्ताहिक स्तम्भ – इंद्रधनुष” की अगली कड़ी में आज प्रस्तुत है एक पूर्णिका – रोशनी  की खातिर आप  श्री संतोष नेमा जी  की रचनाएँ प्रत्येक शुक्रवार आत्मसात कर सकते हैं।)

☆ साहित्यिक स्तम्भ – इंद्रधनुष # 225 ☆

☆ एक पूर्णिका – रोशनी  की खातिर  ☆ श्री संतोष नेमा ☆

मुश्किल  राहों  पर  चलना आ गया

वक्त  के  सांचे  में  ढलना  आ गया

रोशनी  की खातिर   जलते रहे हम

मोम सा  हमको  पिघलना आ गया

सबक   दुश्वारियों  से  सीखा  हमने

आज  हालातों   से लड़ना आ गया

जिनको  सदा  समझते  रहे  अपना

क्या हुआ  उनको बदलना आ गया

राह के  पत्थरों  से न  रखो  दुश्मनी

वजह से  उनकी  संभलना आ गया

बे- सहूर हवा का सहारा क्या मिला

धूल  को  माथे  पर चढ़ना आ गया

कामयाबी “संतोष” को  क्या मिली

दिल में लोगों के खटकना आ गया

© संतोष  कुमार नेमा “संतोष”

रिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार

आलोकनगर, जबलपुर (म. प्र.) मो 70003619839300101799

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

हिन्दी साहित्य – मनन चिंतन ☆ संजय दृष्टि – मुंशी प्रेमचंद जयंती विशेष – हँसी ☆ श्री संजय भारद्वाज ☆

श्री संजय भारद्वाज

(श्री संजय भारद्वाज जी – एक गंभीर व्यक्तित्व । जितना गहन अध्ययन उतना ही  गंभीर लेखन।  शब्दशिल्प इतना अद्भुत कि उनका पठन ही शब्दों – वाक्यों का आत्मसात हो जाना है।साहित्य उतना ही गंभीर है जितना उनका चिंतन और उतना ही उनका स्वभाव। संभवतः ये सभी शब्द आपस में संयोग रखते हैं  और जीवन के अनुभव हमारे व्यक्तित्व पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।  हम आपको प्रति रविवार उनके साप्ताहिक स्तम्भ – संजय उवाच शीर्षक  के अंतर्गत उनकी चुनिन्दा रचनाएँ आप तक  पहुँचा रहे हैं। सप्ताह के अन्य दिवसों पर आप उनके मनन चिंतन को  संजय दृष्टि के अंतर्गत पढ़ सकते हैं।)

? संजय दृष्टि –  मुंशी प्रेमचंद जयंती विशेष – ? हँसी ? ? 

(कविता संग्रह- “चेहरे’ = प्रकाशन वर्ष- 2014)

31 जुलाई,  मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उन्हें नमन। बचपन में उनकी कहानी ‘घासवाली ‘ पढ़ी थी। उसकी नायिका के धुँधले-से अक्स और कहानी की पृष्ठभूमि ने बीस वर्ष बाद लिखी कविता को भी प्रभावित किया। मुंशी जी को समर्पित कविता साझा कर रहा हूँ।

? हँसी ?

भीड़ को चीरती-सी एक हँसी
मेरे कानों पर आकर ठहर गई थी,
कैसी विद्रूप, कैसी व्यावसायिक
कैसी जानी-बूझी लंपट-सी हँसी थी,
मैं टूटा था, दरक-सा गया था
क्या यह वही थी, क्या वह उसकी हँसी थी..?

पुष्पा गॉंव की एक घसियारिन थी,
सलीके से उसके हाथ
आधा माथा ढके जब घास काटते थे
तो उसके रूप की कल्पना मात्र से
कई कलेजे कट जाते थे…

थी फूल अनछुई-सी,
जंगली घास में जूही-सी,
काली भरी-भरी सी देह,
बोलती बड़ी-बड़ी-सी सलोनी आँखें,
मुझे शायद आँखों से अधिक सुंदर
उसमें तैरते उसके भाव लगते थे,
भाव जिनकी मल्लिका को
शब्दों की जरूरत ही नहीं,
यों ही नि:शब्द रचना रच जाती थी…

पुष्पा थी तो मधवा की घरवाली
पर कुँआरी लड़कियाँ भी
उसके रूप से जल जाती थीं
गांव के मरदों के अंदर के जानवर को,
कल्पनाओं में भी
उसका ब्याहता रूप नहीं भाता था,
लोक-लाज-रिवाजों के कपड़ों के भीतर भी
उनका प्राकृत रूप नज़र आ ही जाता था…

पुष्पा न केवल एक घसियारिन थी,
पुष्पा न केवल एक ब्याहता थी,
पुष्पा एक चर्चा थी, पुष्पा एक अपेक्षा थी…

गॉंव के छोटे ठाकुर … बस ठाकुर थे
नतीजतन रसिया तो होने ही थे,
जिस किसी पर उनकी नज़र पड़ जाती,
वो चुपचाप उनके हुक्म के आगे झुक जाती,
मुझे लगता था गाँव की औरतों में भी
कोई अपेक्षा पुरुष बसा है,
अपनी तंग-फटेहाल ज़िन्दगी में
कुछ क्षण ठाकुर के,
किसी रुमानी कल्पना से कम नहीं लगते थे,
काँटों की शय्या को सोने के पलंग
सपने सलोने से कम नहीं लगते थे…

खेतों के बीच की पतली-सी पगडंडी,
डूबते क्षितिज को चूमता सूरज,
पक्षियों का कलरव,
घर लौटते चौपायों का समूह,
दूर जंगल में शेर की गर्जना,
अपने डग घर की ओर बढ़ाती
आतांकित बकरियों की छलांग,
इन सब के बीच-
सारी चहचहाट को चीरते
गूँज रही थी पुष्पा की हँसी …

सर पर घास का बोझ, हाथ में हँसिया,
घर लौटकर, पसीना सुखाकर,
कुएँ का एक गिलास पानी पीने की तमन्ना,
मधवा से होने वाली जोरा-जोरी की कल्पना…

स्वप्नों में खोई परीकुमारी-सी,
ढलती शाम को चढ़ते यौवन-सा
प्रदीप्त करती अक्षत कुमारी-सी,
चली जा रही थी पुष्पा …

एकाएक,
शेर की गर्जना ऊँची हुई,
मेमनों में हलचल मची,
एक विद्रूप चौपाया
मासूम बकरी को घेरे खड़ा था,
ठाकुर का एक हाथ मूँछों पर था
दूसरा पुष्पा की कलाई पकड़े खड़ा था …

हँसी यकायक चुप हो गई,
झटके से पल्लूू वक्ष पर आ गया,
सर पर रखा घास का झौआ
बगैर सहारे के तन गया था,
हाथ की हँसुली
अब हथियार बन गया था…

रणचंडी का वह रूप
ठाकुर देखता ही रह गया,
शर्म से ऑँखें झुक गईं,
आत्मग्लानि ने खींचकर थप्पड़ मारा,
निःशब्द शब्दों की जननी
सारे भाव ताड़ गई-
ठाकुर, पुष्पा को क्या ऐसी-वैसी समझा है?
तू तो गाँव का मुखिया है,
हर बहू-बेटी को होना तुझे रक्षक है,
फिर क्यों तू ऐसा है,
क्यों तेरी प्रवृत्ति ऐसी भक्षक है…?

ए भाई !
आज जो तूने मेरा हाथ थामा
तो ये हाथ रक्षा के लिये थामा,
ये मैंनेे माना है,
एक दूब से पुष्पा ने रक्षाबंधन कर डाला था,
ठाकुर के पाप की गठरी को
उसके नैनों से बही गंगा ने धो डाला था,
ठाकुर का जीवन बदल चुका था
छोटे ठाकुर, अब सचमुच के ठाकुर थे…

पुष्पा की हँसी का मैं कायल हो गया था,
निष्पाप, निर्दोष छवि का मैं भक्त हो चला था,
फिर शहर में घास बेचती,
ग्राहकों को लुभाकर बातें करती,
ये विद्रूप हँसी, ये लंपट स्वरूप,
पुष्पा तेरा कौन-सा है सही रूप?

उसे मुझे देख लिया था
पर उसकी तल्लीनता में
कोई अंतर नहीं आया था,
उलटे कनखियों से
उसे देखने की फिराक में
मैं ही उसकी आँखों से जा टकराया था,
वह फिर भी हँसती रही…

गॉंव के खेतों के बीच से जाती
उस संकरी पगडंडी पर,
उस शाम पुष्पा फिर मिली थी
वह फिर हँसी थी…

बोली-
बाबूजी! जानती हूँ,
शहर की मेरी हँसी
तुमने गलत नहीं मानी है,
पुष्पा वैसी ही है
जैसी तुमने शुरू से जानी है,
हँसती चली गई, हँसती चली गई
हँसती-हँसती चली गई दूर तक…

अपने चिथड़ा-चिथड़ा हुए
अस्तित्व को लिए
निस्तब्ध, लज्जित-सा मैं,
क्षितिज को देखता रहा,
जाती पुष्पा के पदचिह्नों को घूरता रहा,
खुद ने खुद से प्रश्न किया
ठाकुर और तेरे जैसों की
सफेदपोशी क्या सही थी,
उत्तर में गूँजी फिर वही हँसी थी..!

© संजय भारद्वाज  

अध्यक्ष– हिंदी आंदोलन परिवार सदस्य– हिंदी अध्ययन मंडल, पुणे विश्वविद्यालय, एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय संपादक– हम लोग पूर्व सदस्य– महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ☆   ट्रस्टी- जाणीव, ए होम फॉर सीनियर सिटिजन्स 

मोबाइल– 9890122603

संजयउवाच@डाटामेल.भारत

[email protected]

☆ आपदां अपहर्तारं ☆

🕉️ श्रवण मास साधना में जपमाला, रुद्राष्टकम्, आत्मपरिष्कार मूल्याकंन एवं ध्यानसाधना करना है 💥 🕉️

अनुरोध है कि आप स्वयं तो यह प्रयास करें ही साथ ही, इच्छुक मित्रों /परिवार के सदस्यों  को भी प्रेरित करने का प्रयास कर सकते हैं। समय समय पर निर्देशित मंत्र की इच्छानुसार आप जितनी भी माला जप  करना चाहें अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं ।यह जप /साधना अपने अपने घरों में अपनी सुविधानुसार की जा सकती है।ऐसा कर हम निश्चित ही सम्पूर्ण मानवता के साथ भूमंडल में सकारात्मक ऊर्जा के संचरण में सहभागी होंगे। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए आप श्री संजय भारद्वाज जी से संपर्क कर सकते हैं। 

संपादक – हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares