श्रीमद् भगवत गीता
हिंदी पद्यानुवाद – प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
दशम अध्याय
(भगवान द्वारा अपनी विभूतियों और योगशक्ति का कथन)
यद्यद्विभूतिमत्सत्त्वं श्रीमदूर्जितमेव वा ।
तत्तदेवावगच्छ त्वं मम तेजोंऽशसम्भवम्।।41।।
जो विभूति मय प्रभामय औ” प्रभाव मय वस्तु
जान उसे मम अंश ही किम् बहुना इति अस्तु।।41।।
भावार्थ : जो-जो भी विभूतियुक्त अर्थात्ऐश्वर्ययुक्त, कांतियुक्त और शक्तियुक्त वस्तु है, उस-उस को तू मेरे तेज के अंश की ही अभिव्यक्ति जान।।41।।
Whatever being there is that is glorious, prosperous or powerful, that know thou to be a manifestation of a part of My splendour.।।41।।
प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
ए १ ,विद्युत मण्डल कालोनी, रामपुर, जबलपुर