ई-अभिव्यक्ति: संवाद- 33
हमारे सम्माननीय साहित्यकार – सम्मान/अलंकरण
हमारे ई-अभिव्यक्ति संवाद में मैं आपको ई-अभिव्यक्ति परिवार से जुड़े कई सम्मानित साहित्यकार सदस्यों की विगत कुछ समय पूर्व प्राप्त उपलब्धियों के बारे में अवगत कराना चाहूँगा। जब हमारे परिवार के सदस्य गौरवान्वित होते हैं तो हमें भी गर्व भी का अनुभव होता।
नीलम सक्सेना चंद्रा –
नीलम सक्सेना चन्द्र जी को 1 मार्च 2019 को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा सोहनलाल द्विवेदी सम्मान से नवाजा गया। यह उनकी किशोर/किशोरियों की कहानी की पुस्तक “दहलीज़” हेतु मिला। यह सम्मान माननीय विनोद तावड़े जी, केबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान किया गया।
56वीं पुस्तक Authorpress India द्वारा प्रकाशित काव्य एक कदम रौशनी की ओर नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित बच्चों की चित्रकथा “कसम मटमैले मशरूम की । इस चित्रकथा की 20,000 प्रतियाँ प्रकाशित
डॉ विजय तिवारी ‘किसलय’ –
प्रसिद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कादंबरी, जबलपुर द्वारा “स्व. शिवनारायण पाठक सम्मान”। इसके अतिरिक्त आपको नई दुनिया के ‘जबलपुर साहित्य रत्न’ सहित अनेक स्थानीय, प्रादेशिक एवं राज्यस्तरीय सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त। आपका काव्य संग्रह किसलय के काव्य सुमन एवं दोहा संग्रह किसलय मन अनुराग काफी चर्चित रहे हैं।
सुश्री मीनाक्षी भालेराव, पृथा फ़ाउंडेशन, पुणे –
रोटरी क्लब सिंघगढ़ शाखा द्वारा “द अंटोल्ड स्टोरी ऑफ जोंटी रोड्स” में “सोशल इंपेक्ट” पर आयोजित कार्यक्रम में श्री टीकम शेखावत जी द्वारा प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स के साक्षात्कार के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों के लिए का सम्मान।
सुश्री श्वेता सक्सेना जी द्वारा वुमेन्स टी वी की ओर से सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान
कविराज विजय यशवंत सातपुते –
महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मशाल न्यूज़ नेटवर्क/चैनल, पालघर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय “एकपात्री स्पर्धा – 2019 – द्वितीय स्थान
सुश्री रंजना मधुकरराव लसणे –
महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मशाल न्यूज़ नेटवर्क/चैनल, पालघर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय “कविता स्पर्धा – 2019 – द्वितीय स्थान
सुश्री आरुशी दाते –
सुश्री आरुशी दाते जी को हाल ही में साहित्य संपदा द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय काव्यलेखन स्पर्धा में उनकी कविता “वसंत” को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
e-abhivyakti परिवार की ओर से आप सभी सम्माननीय साहित्यकारों को नमन करता है एवं कामना करता है कि आप और उन्नति के शिखर पर पहुंचे। स्वस्थ एवं सकारात्मक साहित्य का सृजन करें। पुनः बधाई एवं शुभकामनायें।
मैंने उपरोक्त जानकारी आपके लिए संकलित करने की चेष्टा की है। संभव है कि इन्हें इसके अतिरिक्त भी सम्मान/अलंकरण प्राप्त हुए हों जिनसे मैं अनभिज्ञ हूँ। यदि आप मुझसे ऐसे सम्मान/अलंकरण की जानकारी साझा करेंगे तो मुझे पाठकों से जानकारी साझा करने में प्रसन्नता होगी।
और हाँ एक बात तो आपसे बताना ही भूल गया आज इन पंक्तियाँ लिखे जाते तक आपके स्नेह से आपकी वेबसाइट के विजिटर्स की संख्या 17000+ हो गई है। इस स्नेह के लिए आभार।
आज के लिए बस इतना ही।
हेमन्त बावनकर
11 मई 2019
किसी न किसी रूप से ई-अभिव्यक्ति डॉट कॉम से जुड़े विद्वानों की उपलब्धियाँ निश्चित रूप से उन सभी का एक तरह से प्रोत्साहन है।
ये पोस्ट उनको सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करेगी।
आपका आभार अग्रज बावनकर जी।
– किसलय
धन्यवाद श्री विजय जी। आपका सहयोग एवं प्रोत्साहन निश्चित ही e-abhivyakti को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुँचने में सहायक होगा।
सर्वथा सत्य।
Thank you so much sir for appreciating… It’s our honour to be associated with such a platform where we get to read about different topics which are actually part of our life… I wish all the best to e-abhivyakti and hats of to your efforts…
Respected Ms Arushi ji,
Thanks a lot for associating with your own platform ‘e-abhivyakti’. It would not be possible for me to move on the journey daily with such emotional and positive articles without support of all of you. Thanks again for appreciation.