श्री प्रभाकर महादेवराव धोपटे
( ई-अभिव्यक्ति में श्री प्रभाकर महादेवराव धोपटे जी के साप्ताहिक स्तम्भ – स्वप्नपाकळ्या को प्रस्तुत करते हुए हमें अपार हर्ष है। आप मराठी साहित्य की विभिन्न विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं। वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड, चंद्रपुर क्षेत्र से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। अब तक आपकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें दो काव्य संग्रह एवं एक आलेख संग्रह (अनुभव कथन) प्रकाशित हो चुके हैं। एक विनोदपूर्ण एकांकी प्रकाशनाधीन हैं । कई पुरस्कारों /सम्मानों से पुरस्कृत / सम्मानित हो चुके हैं। आपके समय-समय पर आकाशवाणी से काव्य पाठ तथा वार्ताएं प्रसारित होती रहती हैं। प्रदेश में विभिन्न कवि सम्मेलनों में आपको निमंत्रित कवि के रूप में सम्मान प्राप्त है। इसके अतिरिक्त आप विदर्भ क्षेत्र की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अभी हाल ही में आपका एक काव्य संग्रह – स्वप्नपाकळ्या, संवेदना प्रकाशन, पुणे से प्रकाशित हुआ है, जिसे अपेक्षा से अधिक प्रतिसाद मिल रहा है। इस साप्ताहिक स्तम्भ का शीर्षक इस काव्य संग्रह “स्वप्नपाकळ्या” से प्रेरित है । आज प्रस्तुत है उनकी एक भावप्रवण कविता “स्वप्न“.)
☆ साप्ताहिक स्तम्भ – स्वप्नपाकळ्या # 4 ☆
☆ कविता – स्वप्न ☆
स्वप्नात एक आली छाया तुझ्या रुपाची
निःशब्द शांतता अन् ती रात्र चांदण्याची।।
परिधान करुनी आली वस्त्रे अशी धुक्यांची
डोकाऊनी पहाती अंगांग यौवनाची
आशा मनात फुलली मिळो साथ एकदाची
निःशब्द शांतता अन् ती रात्र चांदण्याची।।
एकेक पावलांचा झंकार उठे गगनी
आलीस जवळी माझ्या तू लहरीस्वरांमधुनी
लाऊ नको विलंबा ही वेळ मीलनाची
निःशब्द शांतता अन् ती रात्र चांदण्याची।।
हृदयात हृदय गुंतुनीया एकजीव होता
एका विशिष्ट घटिके रती मदन तृप्त होता
झाली पहाट वेळा अन् स्वप्न मोडण्याची
निःशब्द शांतता अन् ती रात्र चांदण्याची।।
© प्रभाकर महादेवराव धोपटे
मंगलप्रभू,समाधी वार्ड, चंद्रपूर, पिन कोड 442402 ( महाराष्ट्र ) मो +919822721981