सूचनाएँ/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
☆ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘पाथेय’ एवं ‘वर्तिका’ महिला प्रकोष्ठ का संयुक्त आयोजन सम्पन्न ☆
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पाथेय संस्था एवं वर्तिका महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला काव्य गोष्ठी का आयोजन कला वीथिका में किया गया। काव्य गोष्ठी में 30 से अधिक महिला रचनाकारों ने नारी उत्थान से संदर्भित मनभावन कविताओं को प्रस्तुत कर समाज को जागरण का संदेश यह आयोजन पाथेय संस्था द्वारा नगर के 8 युवा कलाकारों की चित्रकला प्रदर्शनी के समापन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी के निर्देशक कलाकार प्रमोद कुशवाहा के साथ 8 युवा कलाकारों को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान वर्तिका एवं पाथेय से विजय नेमा अनुज, राजेश पाठक ‘प्रवीण’, दीपक तिवारी, छाया त्रिवेदी, मीना भट्ट, निर्मला तिवारी, अर्चना मलैया, राजलक्ष्मी शिवहरे ने प्रदान किया। इस अवसर पर रचनाकारों एवं अतिथियों के साथ विशिष्टजनों को भी भव्य पेंटिंग प्रदान करके सम्मानित किया गया। लगभग 50 से अधिक पेंटिंग्स प्रदान की गईं।
ई-अभिव्यक्ति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पाथेय एवं वर्तिका को इस आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।