☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ ज्ञानमुद्रा पुब्लिकेशन, भोपाल द्वारा ‘मध्यप्रदेश साहित्यकार कोश’ शीघ्र प्रकाश्य ☆ साभार श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ☆ 

ज्ञानमुद्रा पब्लिकेशन, भोपाल मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के समकालीन साहित्यिक परिदृश्य में एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रकाशन है ।

ज्ञानमुद्रा पब्लिकेशन की योजना अनुसार यथाशीघ्र मध्यप्रदेश साहित्यकार कोश का प्रकाशन किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रंथ में, मध्य प्रदेश के विभिन्न विधाओं के समकालीन रचनाकारों का परिचय प्रकाशित किया जाएगा।

समय समय पर इस तरह के अनेक प्रयास, कई संस्थानों से हुए हैं, किंतु ज्ञानमुद्रा का यह अद्यतन प्रयास इस दृष्टि से भिन्न होगा की इस ग्रंथ में न केवल लेखक /कवि /रचनाकार का परिचय मात्र होगा , वरन साथ ही इस ग्रंथ में आपकी किताबों पर भी सूक्ष्म चर्चा संकलित होगी । इससे यह ग्रंथ संदर्भ तथा शोधार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा ।

अतः निवेदन है कि अविलंब [email protected] पर आपकी फोटो, संपर्क, बिंदु रूप संक्षिप्त परिचय, (नाम, जन्म, शिक्षा, विधा, संप्रति क्या कर रहे हैं, केवल अकादमी या उच्च स्तरीय सम्मान , उल्लेखनीय ) एक पेज में बस आपकी प्रत्येक प्रकाशित पुस्तक (आई एस बी एन सहित ) के कंटेंट की सूक्ष्म चर्चा मात्र एक 100 शब्दों के पैराग्राफ में ।

एक ही वर्ड फाइल में यूनिकोड में टंकित करवाकर 30 अप्रैल 2024 से पूर्व भेजकर सहयोग करें ।

इस संकलन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ समीक्षक, व्यंग्यकार विवेक रंजन श्रीवास्तव निभा रहे हैं ।

आशा है आपके साथ हम इस महत्वपूर्ण परियोजना को जल्दी ही प्रकाशित कर सकेंगे । समकालीन रचनाकार कोश में संकलित रचनाकारों को ग्रंथ की प्रतियां रियायती मूल्य पर सुलभ होंगी ।

तो जुड़िये इस महत्त्वपूर्ण किताब में

श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’

[email protected]

संपर्क – ए २३३, ओल्ड मीनाल रेसीडेंसी, भोपाल, ४६२०२३, मो ७०००३७५७९८  ईमेल – [email protected][email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_printPrint
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments