☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
डॉ निशा अग्रवाल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित – अभिनंदन
भव्या फाउंडेशन, जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन में बाड़ी की बेटी जगदीश मंगल पिपरेट वाले की पुत्री हाल निवास जयपुर डॉ निशा अग्रवाल को साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश ,विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को उनके साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, कृषि, फिल्म, फैशन, एवं उन शारीरिक रूप से अक्षम और कैंसर पीड़ितों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अति विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त की हैं। इनमें से 15 विदेशी प्रतिभाएं भी सम्मानित हुईं।
ज्ञातव्य है कि ये कार्यक्रम कैंसर पीड़ित, शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म योद्धा बच्चों की सहायतार्थ आयोजित किया गया था।
इस रविवार 30 जुलाई, को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड -2023 सम्मान समारोह रविवार सुबह 10.00 बजे से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा – जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी उद्यमी राज खान साहब और डॉ अर्चना शर्मा अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈
Thanks a lot Sir