सूचनाएँ/Information
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
पत्राचार द्वारा कहानी, लेख और पत्रकारिता के कोर्स कराने वाले भारतवर्ष के सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्थान “कहानी लेखन महाविद्यालय” द्वारा आयोजित ऑनलाइन पत्रकारिता वर्कशॉप में शामिल होकर प्रतिभागियों ने स्टार पत्रकार अथवा उद्यमी पत्रकार बनने का सपना पूरा करने के गुर सीखे।
यह अनूठी कार्यशाला 25, 26 और 27 दिसंबर को तीनों दिन, तीन-तीन घंटे सवेरे 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली जिसमें प्रतिभागियों को पत्रकारिता से संबंधित सारी जानकारियां तो दी ही गईं, इसके अलावा अक्सर होने वाली गलतियों से बचने के तरीके, पत्रकार के रूप में सफल होने के कुछ अनजाने गुर, कुशल पत्रकार बन पाने के लिए साधनों एवं स्रोतों का खुलासा तथा वैधानिक एवं नैतिक ढंग से आय के वैकल्पिक स्रोतों की जानकारी भी दी गई। यही नहीं, कोरोना के इस दौर में भारतवर्ष में पहली बार पत्रकारिता के ज्ञान से * सफल उद्यमी बनने के तरीकों* का भी खुलासा किया गया।
अपने चुटीले अंदाज़ के साथ नामचीन लेखक, स्तंभकार, मोटिवेशनल स्पीकर और हैपीनेस गुरू श्री पी. के. खुराना, जो मीडिया उद्योग की सर्वाधिक प्रतिष्ठित वेबसाइट के प्रथम संपादक थे, ने इस कार्यशाला का सफल संचालन किया। श्री खुराना दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी सहित कई मीडिया घरानों व भिन्न-भिन्न प्रेस क्लबों के लिए ऐसी वर्कशॉप आयोजित करते रहे हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कार्यशाला एक आनंददायक अनुभव हो तथा उसमें व्यावहारिक गतिविधियां शामिल हों ताकि कार्यशाला के अंतिम दिन सभी प्रतिभागी अपने क्षेत्र में कार्य के लिए तैयार हो सकें।
कहानी लेखन महाविद्यालय की संचालिका श्रीमती उर्मि कृष्ण आशीर्वचन से कार्यशाला की शुरुआत और समापन संपन्न हुए। महाविद्यालय के व्यवस्थापक एवं शुभ तारिका के सह-संपादक श्री विजय कुमार का प्रबंधन हमेशा की तरह प्रशंसनीय रहा।
सभी प्रतिभागियों ने ह्वाट्सऐप के माध्यम से जीवन भर जुड़कर पारस्परिक सहयोग की नई शुरुआत भी की।
प्रस्तुति – श्री विजय कुमार, सह-संपादक ‘शुभ तारिका’ (मासिक पत्रिका)
संपर्क – 103-सी, अशोक नगर, अम्बाला छावनी-133001, मो.: 9813130512
ई मेल- [email protected]
≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈