☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ बालसाहित्य समागम समारोह राजसमंद में सम्पन्न  – श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ और डॉ राकेश चक्र भी सम्मानित – अभिनंदन ☆

देशभर के बालसाहित्यकारों के साथ श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ और डॉ राकेश चक्र भी सम्मानित।

 अणुव्रत विश्व भारती समिति राजसमंद और बच्चों की प्रसिद्ध पत्रिका- बच्चों के देश, राष्ट्रीय मासिक के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बालसाहित्य समागम समारोह राजसमंद में समापन हुआ। जिसमें देश भर से पधारे हुए लब्धप्रतिष्ठित और ख्याति प्राप्त 130 से अधिक बालसाहित्यकारों ने भाग लिया। जिन्होंने 15 से अधिक सत्रों में 45 घंटे से अधिक की समयावधि में बालसाहित्य की दशा-दिशा और बालकों में बढ़ते हुए मोबाइल से उपजे एकांकीप्रेम,  साहित्य से बढ़ती दूरी, पत्रपत्रिकाओ में रुचि के कम होने और बढ़ते हुए मोबाइल प्रेम को लेकर विचार-विमर्श और मंथन किया। बच्चों की मूलभूत प्रवृत्तियों को किस तरह विकसित किया जाए कि जिससे की उनका संपूर्ण शारीरिक, मानसिक के साथसाथ बौद्धिक विकास हो सके? इसी पर देशभर से पधारे हुए बालसाहित्यकारों ने बच्चों के बीच रहकर इसको जानने, समझने और दूर करने का प्रयास किया।

इसी कड़ी में 31 विभिन्न विद्यालयों में 16500 से अधिक बच्चों के बीच जाकर बालसाहित्यकारों ने इस प्रक्रिया को संपन्न करके जानने-समझने की कोशिश की। जिसमें उन्होंने बच्चों की स्वाभाविक प्रवृत्तियों को विकसित करने के साथ, उनकी मूल प्रवृत्तियों को विकसित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे कहानी-कविता-एकांकी लेखन आदि विभिन्न प्रक्रिया द्वारा उनको जानने समझने और उनकी प्रवृत्तियों को विकसित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया।

श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’

इसी कड़ी में श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ ने राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल राजनगर में 550 बच्चों से अधिक के बीच रहकर कहानी, कहानी कहने की विधि, कहानी की प्रक्रिया और कहानी लेखन के गुरु सिखाते हुए बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें इस तरह प्रेरित किया कि वह स्वयं आकर विभिन्न तरह की कहानी सुनाने लगे। इस प्रक्रिया में उनका साथ प्रसिद्ध बालसाहित्यकार कुसुम रानी नैथानी ने भी सहभागिता कीं। इस गतिविधि में स्कूल का समस्त शिक्षक स्टाफ और कोऑर्डिनेटर जगदीश जी बैरवा भी सम्मिलित रहे हैं।

डॉ राकेश चक्र

डॉ राकेश चक्र को सविता इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के बीच जाने का अवसर मिला। बच्चों को उन्होने पुस्तकें भेंट कीं।

इस गतिविधि के अंतिम सत्र में जिसका विषय था कि एक सफल बालसाहित्यकार होने के मायने में मंचस्थ अतिथि के रूप में बोलते हुए ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक सफल बाल साहित्यकार वही होता है जो बच्चों की मनोवृतियों को जाने, उनकी रुचि के अनुसार लिखें और उस लिखे हुए में इतनी जिज्ञासा भर दें कि जब बालपाठक एक बार रचना पढ़ने के बाद उस रचना को अंत तक पढ़ता चला जाए। वही सफल बालसाहित्यकार है।

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी राजसमंद की पत्रिका ‘बच्चों का देश’ राष्ट्रीय बाल मासिक के रजत जयंती अवसर पर राजसमंद के चिल्ड्रन्स पीस पैलेस में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश नाहर, महामंत्री भीखम सुराणा, भूतपूर्व ओएसडी तथा प्रसिद्ध साहित्यकार फारुख अफरीदी के साथ, बच्चों की पत्रिका के संपादक संचय जैन सहित अतिथियों ने प्रसिद्ध बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश’, डॉ। राकेश चक्र और विशिष्ट बाल साहित्यकारों का उत्कृष्ट लेखकीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

💐 ई- अभिव्यक्ति परिवार की ओर से श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी और डॉ राकेश चक्र जी को इस विशिष्ट उप्लब्धि के लिए हार्दिक बधाई 💐

≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_print
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments