☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

🌹 साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार – जयपुर  से  – डॉ निशा अग्रवाल🌹

🌹अभ्युदय अन्तरराष्ट्रीय का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित🌹

अभ्युदय अन्तरराष्ट्रीय द्वारा देश की राजधानी दिल्ली के हिन्दी भवन में दिनांक 8अप्रैल 2023 को भव्य आयोजन आस्ट्रेलिया से पधारी विश्व प्रसिद्ध विदूषी डॉ मृदुल कीर्ति व जयपूर से पधारी वरिष्ठ साहित्यकार मृदुला बिहारी जी के विशेष स्वागत व सम्मान में।

वर्ष 2021 – 2022का घोषित अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय का विशिष्ट सम्मान व पुरस्कार डॉ. मृदुल कीर्ति, मृदुला बिहारी, डॉ शशी मंगल को दिया जाएगा, इसके साथ ही दिल्ली की कुछ खास विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही पुस्तक लोकार्पण व परिचर्चा में वरिष्ठ साहित्यकार अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे वरिष्ठ साहित्यकार विजयकिशोर मानव, मुख्य अतिथि की भूमिका में वरिष्ठ साहित्य सेवी व शिक्षाविद प्रो( डॉ) नवीनचन्द्र लोहनी और सान्निध्य प्राप्त होगा वरिष्ठ कवि व साहित्यकार लक्ष्मीशंकर बाजपेयी,  पूर्व दिल्ली दूरदर्शन कार्यक्रम निदेशक संस्था सहअध्यक्ष डॉ अमरनाथ अमर, पूर्व दिल्ली आकाशवाणी के पूर्व सहायक निदेशक संस्था उपाध्यक्ष भीमप्रकाश शर्मा, कलकता से पधारी संस्था की सुप्रसिद्ध कवयित्री व छन्दों की ज्ञाता महासचिव चन्दा प्रहलाद, बनारस से पधारी संस्था की सहसचिव व उत्तर प्रदेश शाखा की अध्यक्ष सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ.मंजरी पाण्डेय,  मध्य जोन अध्यक्ष डॉ.रचना शर्मा का।

इस आयोजन में सहभागिता निभाने के लिए राजस्थान से पश्चिम जोन की अध्यक्ष डॉ निशा अग्रवाल, विशेष सचिव राजपुताना इतिहास के अध्येता शिवराज पाल, महाराष्ट्र शाखा की अध्यक्ष लता नौवाल, हरियाणा शाखा सचिव मंजु तंवर, विशेष सचिव अमिता श्रीवास्तव के साथ दिल्ली व हरियाणा के संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ दिल्ली शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ व प्रसिद्ध प्रतिभा के धनी साहित्य व कला के विद्वतजन भी उपस्थित होकर संस्था को गौरवान्वित करेंगें।

साभार –  डॉ निशा अग्रवाल

जयपुर ,राजस्थान  

 ☆ (ब्यूरो चीफ ऑफ जयपुर ‘सच की दस्तक’ मासिक पत्रिका)  ☆ एजुकेशनिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर, लेखिका, गायिका, कवियत्री  ☆ 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

image_printPrint
5 1 vote
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments