☆ सूचनाएँ/Information ☆
(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)
श्री कन्हैयालाल ताम्रकार
☆ सूफी ग़ज़ल एल्बम दीवानगी का लोकार्पण कन्हैया की ग़ज़लें – अभिनंदन ☆
जबलपुर। दिनांक 03 नवम्बर 2024 को संस्कारधानी में कैरव्ज के सौजन्य से तैयार हुए सूफी गजल के एल्बम दीवानगी का लोकार्पण कार्यक्रम कला वीथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय में सायं 6.30 बजे से आयोजित है।
‘एल्बम-दीवानगी’ के शायर वयोवृद्ध गजलकार श्री कन्हैयालाल ताम्रकार है तथा फिल्मों में पार्श्व गायन करने वाले श्री सलीम द्वारा श्री ताम्रकार की सूफी गजलों का गायन किया है जिसका लोकार्पण विख्यात शायरगण श्री इरफान झांस्वी, मुख्य अतिथि तथा श्री युनुस अदीब विशिष्ट वक्ता के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में गजलों का गायन श्री सलीम एवं श्री शरफ द्वारा किया जावेगा।
कार्यक्रम में कन्हैया की गजले एल्बम दीवानगी आयोजन समिति के श्री विजय तिवारी किसलय, श्री गंगाचरण मिश्रा, श्री जय प्रकाश पाण्डेय,श्री राजीव गुप्ता, श्री शरफ ओहाब, श्री इकबाल आदि एवं हिन्दी साहित्य संगम, माध्यम साहित्यिक संस्थान जबलपुर ने उपस्थिति की अपील की है।
ई- अभिव्यक्ति परिवार की ओर से श्री कन्हैया लाल ताम्रकार जी को इस विशिष्ट उप्लब्धि के लिए हार्दिक बधाई
≈ श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈