डॉ अमिताभ शंकर राय चौधरी
(डॉ अमिताभ शंकर राय चौधरी जी एक संवेदनशील एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार के अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में समाज को अपनी सेवाओं दे रहे हैं। अब तक आपकी चार पुस्तकें (दो हिंदी तथा एक अंग्रेजी और एक बांग्ला भाषा में ) प्रकाशित हो चुकी हैं। आपकी रचनाओं का अंग्रेजी, उड़िया, मराठी और गुजराती भाषाओं में अनुवाद हो चुकाहै। आप ‘कथाबिंब ‘ द्वारा ‘कमलेश्वर स्मृति कथा पुरस्कार (2013, 2017 और 2019) से पुरस्कृत हैं एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा “हिंदी सेवी सम्मान “ से सम्मानित हैं।)
☆ बाल कविता: ♣ फलों की सौगात ♣ ☆ डॉ अमिताभ शंकर राय चौधरी ☆
भेंट गरमी की कितनी – लीची जामुन आम
लाल काले नारंगी – खाना है बस काम !
जौनपुर से लुढ़क चला पीला सा खरबूज
लाल दिल लिये है खड़ा वो काला तरबूज।
खट्टा तो है फालसा। कहा, “नमक लो डाल।”
“खट्टे मीठे स्वाद है”, बोली जीभ, “कमाल !”
काटो कच्चे आम, लो हरा पुदीना पीस
चट् खाओ खूब चटनी खटपन में भी बीस !
अटकी गले में गुठली ? दादाजी नाराज
दाँत नहीं है आम को कैसे खायें आज ?
ओ. के.! पानी चाहिए ? आयेगी बरसात।
सर का पारा क्यों चढ़ा ? है इतनी सी बात !
© डॉ. अमिताभ शंकर राय चौधरी
नया पता: द्वारा, डा. अलोक कुमार मुखर्जी, 104/93, विजय पथ, मानसरोवर। जयपुर। राजस्थान। 302020
मो:9455168359, 9140214489
ईमेल: [email protected]
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈