सुश्री नरेंद्र कौर छाबड़ा
(सुप्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार सुश्री नरेन्द्र कौर छाबड़ा जी पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से लेखन में सक्रिय। 5 कहानी संग्रह, 1 लेख संग्रह, 1 लघुकथा संग्रह, 1 पंजाबी कथा संग्रह तथा 1 तमिल में अनुवादित कथा संग्रह। कुल 9 पुस्तकें प्रकाशित। पहली पुस्तक मेरी प्रतिनिधि कहानियाँ को केंद्रीय निदेशालय का हिंदीतर भाषी पुरस्कार। एक और गांधारी तथा प्रतिबिंब कहानी संग्रह को महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य अकादमी का मुंशी प्रेमचंद पुरस्कार 2008 तथा २०१७। प्रासंगिक प्रसंग पुस्तक को महाराष्ट्र अकादमी का काका कलेलकर पुरुसकर 2013 लेखन में अनेकानेक पुरस्कार। आकाशवाणी से पिछले 35 वर्षों से रचनाओं का प्रसारण। लेखन के साथ चित्रकारी, समाजसेवा में भी सक्रिय । महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की हिन्दी लोकभरती पुस्तक में 2 लघुकथाएं शामिल 2018)
आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय लघुकथा युक्ति।
लघुकथा – युक्ति सुश्री नरेंद्र कौर छाबड़ा
प्यारी मां,
मैं जानती हूं अब वह वक्त आ गया है जब तुम पापा के साथ अस्पताल जाकर गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कराने के लिए डॉक्टर को मोटी फीस देने के लिए तैयार हो जाओगी क्योंकि यह एक अपराध है। इसलिए अपराध को साकार रूप में उतारने के लिए मोटी रकम तो देनी ही पड़ती है ना! जब तुम्हें पता चलेगा कि तुम्हारी कोख में फिर से लड़की आ गई है तुम किसी भी स्थिति में मुझे संसार में नहीं आने दोगी क्योंकि एक लड़की के होते दूसरी बार फिर लड़की तुम बर्दाश्त नहीं कर सकती। मुझे मरवा कर तुम “चलो बला टली “ के भाव लिए फिर से लड़का प्राप्त करने की कोशिश में लग जाओगी। मां, मैं मरना नहीं चाहती। मैं भी इस नई दुनिया में आना चाहती हूं। प्रकृति के अनुपम सौंदर्य को देखना चाहती हूं। मां बाप बहन का प्यार पाना चाहती हूं। कितना कुछ है इस सुंदर दुनिया में ! क्या मुझे यह सब देखने, महसूस करने का अधिकार नहीं? मैं जानती हूं एक लड़की के होते तुम दूसरी लड़की क्यों नहीं चाहती ! अपना वंश खत्म होने का भय सताता है ना! पर बदलते जमाने के साथ ही परंपराएं और सोच भी बदल रही है। अब तो वंश औलाद के गुणों से चलता है उसके लिंग के कारण नहीं। अगर फिर भी तुम्हें मेरे जन्म पर आपत्ति है तो एक और समाधान सुझाती हूं। मुझे मरवा कर एक अपराध बोध तुम्हें हमेशा रहेगा इसलिए मुझे जन्म देकर किसी अनाथ आश्रम में दे देना। कोई जरूरतमंद, निःसंतान दंपत्ति मुझे बेटी बना लेंगे। मुझे भी मां-बाप मिल जाएंगे और तुम्हें भी लड़की पाने से निजात मिल जाएगी। बस मुझे जन्म देकर इस संसार में लाने का उपकार मुझ पर कर दो ना प्लीज…
तुम्हारी अजन्मी बेटी
© नरेन्द्र कौर छाबड़ा
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈
बहुत सुंदर। नई सोच बहुत अच्छी है। बधाई।