श्री हरभगवान चावला
(सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री हरभगवान चावला जी की अब तक पांच कविता संग्रह प्रकाशित। कई स्तरीय पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। कथादेश द्वारा लघुकथा एवं कहानी के लिए पुरस्कृत । हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ कृति सम्मान। प्राचार्य पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात स्वतंत्र लेखन।)
आज प्रस्तुत है आपकी एक विचारणीय लघुकथा – हँसो कि…)
☆ लघुकथा – हँसो कि… ☆ श्री हरभगवान चावला ☆
सिर के बल चलता हुआ वह ऐसे लग रहा था कि जैसे कोई हाँडी लुढ़कती आ रही हो। उसके आगे-पीछे भीड़ थी। भीड़ में से कुछ लोग उस पर पत्थर फेंक रहे थे। जब भी पत्थर पड़ता, वह बिलबिलाकर पत्थर मारने वाले के पीछे भागता और फिर वापस रास्ते पर लौट आता। वह वीभत्स दिखता था और हास्यास्पद भी। उसकी टाँगें बाँहो की जगह पर चिपकी थीं और बाँहें टाँगों की जगह। उसकी आँखें पीठ पर थीं, इसी कारण वह बार-बार ठोकर खा रहा था। कान बाँहों पर चिपके थे, नाक हथेली पर रखी थी, सिर के बाल पेट पर लटक रहे थे। दोनों टाँगें विपरीत दिशाओं में घिसटती हुई ज़मीन को कुरेदे जा रही थीं, हाथ हवा में टहनियों की तरह झूल रहे थे। यह तो मैं जानता था कि पिछले काफ़ी समय से विशेषज्ञों की देखरेख में इसके सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था, पर इसका यह सौन्दर्यीकृत रूप देखकर मुझे बरबस हँसी आ गई।
“हँसो, हँसो, ख़ूब ज़ोर से हँसो, तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों को तो रोना ही है।” इतिहास की आवाज़ में चीत्कार था, धिक्कार था, हँसी थी, जो रुदन के कंठ में फँसी थी।
© हरभगवान चावला
सम्पर्क – 406, सेक्टर-20, हुडा, सिरसा- 125055 (हरियाणा) फोन : 9354545440
≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ≈
बहुत गहरी लघुकथा है ,भविष्य की घोषणा है इसमें!