डॉ निशा अग्रवाल
☆ कविता – “नव वर्ष अभिनंदन…” ☆ डॉ निशा अग्रवाल ☆
☆
बदल रहा है साल तो क्या है
बीती यादों को संजो लो तुम
नव वर्ष के आगमन का
खुशियों से करो अभिनंदन तुम
☆
छोड़ बुराई अच्छे पथ पर
आगे बढ़ते जाना तुम
आंधी तूफान कठिन राह से
कभी नहीं घबराना तुम
नज़र बदल कर सोच बदलकर
जीवन पथ पर चलना तुम
मुश्किल काज ना लगेगा मुश्किल
मंजिल को पाओगे तुम
☆
सजे स्वप्न साकार जब होंगे
धैर्य का दामन थामोगे तुम
अंधेरे जब बन जायेंगे उजाले
प्रज्ज्वलित मन से देखोगे तुम।
☆
© डॉ निशा अग्रवाल
(ब्यूरो चीफ ऑफ जयपुर ‘सच की दस्तक’ मासिक पत्रिका)
एजुकेशनिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर, लेखिका, गायिका, कवियत्री
जयपुर ,राजस्थान
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈