डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव
(आज प्रस्तुत है डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव जी की एक भावप्रवण रचना जीवन की रीत । )
☆ कविता ☆ जीवन की रीत ☆ डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव ☆
जो किया तुमने ठीक किया
मुस्कुराता जीवन तुम्हारा
तुमसे गिला नहीं है हमारा
दुख नहीं मुझे तुमसे मिले हादसों से
क्योंकि जीवन की रीत
अभी-अभी ही देखी है
मुस्कुराता चेहरा ठीक तुम्हारी तरह
उसकी अभी एक तस्वीर और देखी है
© डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव
मो 9479774486
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈