प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
( आज प्रस्तुत है गुरुवर प्रोफ. श्री चित्र भूषण श्रीवास्तव जी द्वारा रचित नवरात्रि पर्व पर विशेष देवी गीत महिमा मां बड़ी तुम्हारी है……..। )
☆ नवरात्रि विशेष ☆ देवी गीत – महिमा मां बड़ी तुम्हारी है …….. ☆
नवरात्रि पर्व में पूजा की महिमा मां बड़ी तुम्हारी है
हर गाँव शह , घर घर जन जन में पूजा की तैयारी है
सबके मन भाव सुमन विकसे, मौसम उमंग से पुलकित है
हर मंदिर मढ़िया देवालय में, भीड़ भक्त की भारी है
सात्विक मन की पूजा सबकी होती अक्सर है फलदायी
संसार तुम्हारी करुणा का, मां युग युग से आभारी है
श्रद्धा के सुमन भरा करते, जीवन में मधुर सुगंध सदा
आशीष चाहता इससे मां, तेरा हर चरण पुजारी है
अनुराग और विश्वास जिन्हें है अडिग तुम्हारे चरणों में
उन पर करुणा की वर्षा करने की माता अब बारी है
कई रूपों, नामों धामों में, है व्याप्त तुम्हारी चेतनता
अति भव्य शक्ति, गुण की, महिमा तव जग में हे माँ न्यारी है
© प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव ‘विदग्ध’
ए १ ,विद्युत मण्डल कालोनी , रामपुर , जबलपुर
≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈