श्री अरुण कुमार दुबे
(वरिष्ठ साहित्यकार श्री अरुण कुमार दुबे जी, उप पुलिस अधीक्षक पद से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त हुए हैं । संक्षिप्त परिचय ->> शिक्षा – एम. एस .सी. प्राणी शास्त्र। साहित्य – काव्य विधा गीत, ग़ज़ल, छंद लेखन में विशेष अभिरुचि। आज प्रस्तुत है, आपकी एक भाव प्रवण रचना “बोझ तुम मान के बेटी नहीं रुखसत करनाए…“)
बोझ तुम मान के बेटी नहीं रुखसत करना… ☆ श्री अरुण कुमार दुबे ☆
☆
क्या रखा दर्प में छोड़ो ये फ़ज़ीयत करना
चाह इज्जत की है तो सीख ले इज्जत करना
☆
हर इबादत का शरफ़ दोस्त मिलेगा तुझको
दरमन्दों से गरीबों से मुहब्बत करना
☆
पहले कर लेना हुक़ूमत से गुज़ारिश फिर भी
कान पर जूं न जो रेंगें तो बगावत करना
☆
एक हद तक ही मुनाफे को कहा है जायज़
दीन को ध्यान में रखके ही तिज़ारत करना
☆
आसतीनों के लिए नाग भी बन जाते हैं
आदमी देख के ही आज रफाक़त करना
☆
हम सफ़र उंसके हो लायक जो उसे दे सम्मान
बोझ तुम मान के बेटी नहीं रुखसत करना
☆
दोसती करके निभाना है अरुण मुश्किल पर
कितना आसान किसी से भी अदावत करना
☆
© श्री अरुण कुमार दुबे
सम्पर्क : 5, सिविल लाइन्स सागर मध्य प्रदेश
सिरThanks मोबाइल : 9425172009 Email : arunkdubeynidhi@gmail. com
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈