यात्रा संस्मरण ☆ न्यू जर्सी से डायरी… 8 ☆ श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’
गांधी जयंती पर स्टेट लिबर्टी पार्क न्यू जर्सी में
9/11 मेमोरियल पर महात्मा गांधी विश्व में शांति और अहिंसा के आईकान के रूप में जाने जाते हैं। आज उनकी जयंती है । घर के निकट ही हडसन नदी के किनारे स्टेट लिबर्टी पार्क है, मात्र कोई एक किलोमीटर दूर । आज सुबह प्रकृति से मिलने यहीं चला आया ।
किंतु 9/11 मेमोरियल देख, पार्क में लकड़ी की बैंच पर बैठे हुए वैचारिक मुलाकात हो गई, सदी की उस वीभत्स आतंकी घटना से जिसने 93 देशों के लगभग 3000 निरपराध लोगों की जान ले ली थी । वर्ष 2001 की 11 सितंबर को सुबह लगभग 9 बजे, दो विमान 111 मंजिले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से थोड़े अंतर से टकराए और ट्विन टावर ध्वस्त हो गए। गांधी के सिद्धांत सुबक रहे थे। आतंकी हंस रहे थे । आज भी नव दुर्गा निरंतर संहार कर रही हैं पर नए नए दैत्य क्रूर हंसी हंस रहे हैं।
ठंडी हवाये दुखते जख्म सहलाने की कोशिश कर रही है, सूरज इंसानियत के दुख में शामिल, नजरो से छिपा हुआ है।
मैं मौन श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं गांधी को और 9/11 मेमोरियल, न्यूजर्सी पार्क में बने मेमोरियल वाल पर अंकित हर नाम को जो संभावनाओं से भरा एक असमय मिटा दिया गया उपन्यास था ।
विवेक रंजन श्रीवास्तव, न्यूजर्सी
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈