(संस्कारधानी जबलपुर के वरिष्ठतम साहित्यकार डॉ कुंवर प्रेमिल जी को विगत 50 वर्षों से लघुकथा, कहानी, व्यंग्य में सतत लेखन का अनुभव हैं। अब तक 350 से अधिक लघुकथाएं रचित एवं ग्यारह पुस्तकें प्रकाशित। 2009 से प्रतिनिधि लघुकथाएं (वार्षिक) का सम्पादन एवं ककुभ पत्रिका का प्रकाशन और सम्पादन। आपकी लघुकथा ‘पूर्वाभ्यास’ को उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव के द्वितीय वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2019-20 में शामिल किया गया है। वरिष्ठतम साहित्यकारों की पीढ़ी ने उम्र के इस पड़ाव पर आने तक जीवन की कई सामाजिक समस्याओं से स्वयं की पीढ़ी एवं आने वाली पीढ़ियों को बचाकर वर्तमान तक का लम्बा सफर तय किया है,जो कदाचित उनकी रचनाओं में झलकता है। हम लोग इस पीढ़ी का आशीर्वाद पाकर कृतज्ञ हैं।
आपने लघु कथा को लेकर एक प्रयोग किया है। एक विषय पर अनेक लघुकथाएं लिखकर। इस श्रृंखला में नारियल विषय पर हम प्रतिदिन आपकी एक लघुकथा धारावाहिक स्वरुप में प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे । आज प्रस्तुत है इस श्रृंखला की लघुकथा निषेध। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपका स्नेह एवं प्रतिसाद प्राप्त होगा। )
☆ धारावाहिक लघुकथाएं – नारियल #3 – निषेध ☆
‘किसी लड़के को तो बुलाना बेटी, नारियल फोड़ना है।’
लड़की बोली – ‘ऐसा क्या मुश्किल भरा काम है। ला मैं तोड़ देती हूँ तेरा नारियल।’
‘नहीं ये नारियल फोड़ना लड़कियों के लिए निषेध है। दोष बताया गया है।’
लड़की विहंसकर बोली- ‘अरी मेरी भोली अम्मा, तबकी लड़कियां नाजुक कलाई वाली होती थीं, मोच खाने का डर होता था।’
‘मुझे देख मैं जृडो कराटे वाली हूँ । एक बार में तेरा नारियल चटका देती हूँ। पिछले साल ही तो मुझे ब्लेक बेल्ट मिला है।’
माँ न-न करती रही, लड़की ने एक ही बार मे नारियल चटका दिया। माँ विश्वास और अविश्वास के बीच झूलती रह गयी।
एम आई जी -8, विजय नगर, जबलपुर – 482 002 मोबाइल 9301822782
≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈