डॉ.  सलमा जमाल 

(डा. सलमा जमाल जी का ई-अभिव्यक्ति में हार्दिक स्वागत है। रानी दुर्गावती विश्विद्यालय जबलपुर से  एम. ए. (हिन्दी, इतिहास, समाज शास्त्र), बी.एड., पी एच डी (मानद), डी लिट (मानद), एल. एल.बी. की शिक्षा प्राप्त ।  15 वर्षों का शिक्षण कार्य का अनुभव  एवं विगत 22 वर्षों से समाज सेवारत ।आकाशवाणी छतरपुर/जबलपुर एवं दूरदर्शन भोपाल में काव्यांजलि में लगभग प्रतिवर्ष रचनाओं का प्रसारण। कवि सम्मेलनों, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं में सक्रिय भागीदारी । विभिन्न पत्र पत्रिकाओं जिनमें भारत सरकार की पत्रिका “पर्यावरण” दिल्ली प्रमुख हैं में रचनाएँ सतत प्रकाशित।अब तक लगभग 72 राष्ट्रीय एवं 3 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार/अलंकरण। वर्तमान में अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिंदी सेवा समिति, पाँच संस्थाओं की संरक्षिका एवं विभिन्न संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन।  

आपके द्वारा रचित अमृत का सागर (गीता-चिन्तन) और बुन्देली हनुमान चालीसा (आल्हा शैली) हमारी साँझा विरासत के प्रतीक है। 

आप प्रत्येक बुधवार को आपका साप्ताहिक स्तम्भ  ‘सलमा की कलम से’ आत्मसात कर सकेंगे। आज प्रस्तुत है आपकी एक भावप्रवण गीत “लाल हथेली –” 

✒️ साप्ताहिक स्तम्भ – सलमा की कलम से # 4 ✒️

? गीत – लाल हथेली —  डॉ. सलमा जमाल ?

मेहंदी वाली लाल हथेली ,

उस पर शब ये जुदाई की।

तुम क्या समझो क्या जानो ,

बात मेरी तन्हाई की ।।

 

दुल्हन बैठी आंख झुकाए,

आहट लेती क़दमों की ।

किस से शिकवा और शिकायत,

आज करे हरजाई की ।

तुम क्या —————–।।

 

चांद सितारे भी अंगड़ाई,

लेते- लेते डूब गए ।

तीर चलाती दिल पे मेरे ,

यह आवाज़ शहनाई की।

तुम क्या ————–।।

 

सावन की घनघोर बदरिया,

बरसी मन के आंगन में ।

साजन तो परदेस बसे सखि,

बात ना कर पुवाई की।।

तुम क्या—————।।

 

टूट गए आशा के बंधन ,

गाल गुस्से से लाल हुऐ ।

मुझ पे सखियो हंस मत देना,

है बात “सलमा “रुसवाई की ।

तुम क्या—————।।

 

© डा. सलमा जमाल 

298, प्रगति नगर, तिलहरी, चौथा मील, मंडला रोड, पोस्ट बिलहरी, जबलपुर 482020
email – [email protected]

≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments