सुश्री दीपा लाभ
(सुश्री दीपा लाभ जी, बर्लिन (जर्मनी) में एक स्वतंत्र पत्रकार हैं। हिंदी से खास लगाव है और भारतीय संस्कृति की अध्येता हैं। वे पिछले 14 वर्षों से शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी हैं और लेखन में सक्रिय हैं। आपकी कविताओं की एक श्रृंखला “अब वक़्त को बदलना होगा” को हम श्रृंखलाबद्ध प्रकाशित करने का प्रयास कर रहे हैं। आज प्रस्तुत है इस श्रृंखला की अगली कड़ी।)
☆ कविता ☆ अब वक़्त को बदलना होगा – भाग – 7 ☆ सुश्री दीपा लाभ ☆
[7]
जो जात-पात और मज़हब के
नामों पर दंगा करते हैं
जो बात-बात पर धर्म को आड़े ले
अमन की राह में रोड़ा धरते हैं
वे सुन लें आज ये कान खोल
अपनी गन्दी रण-नीति को
अब पूर्णविराम देना होगा
नफरत का कोई धर्म नहीं
यह फ़र्क आज समझना होगा
अब वक़्त को बदलना होगा
☆
© सुश्री दीपा लाभ
बर्लिन, जर्मनी
≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈