श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’

☆ साप्ताहिक स्तम्भ – विवेक सहित्य # 300 ☆

? लघुकथा – साइबर सुरक्षा? श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ ☆

साइबर फ्राड के समाचार आए दिन पढ़ने, सुनने को मिल रहे थे। यूं तो वह बहुत सर्तकता बरतती थी , किसी को ओटीपी बताने से पहले एस एम एस पूरा पढ़कर समझ कर ही कोई कार्यवाही करती थी। अपने मोबाईल की सायबर सुरक्षा को लेकर वह सदैव चिंतित रहती थी , कहीं किसी साइट की सर्फिंग करते हुए कोई मेलवेयर तो बखुद डाऊनलोड नहीं हो गया ? उसे लगता आजकल मोबाइल कुछ धीमा चल रहा है। पढ़े लिखे होने से जागरूक रहना वह अपना दायित्व मानती थी।

एक एस एम एस आया, “रहें साइबर सुरक्षित! अपने डिवाइस को बॉटनेट संक्रमण और मालवेयर से सुरक्षित करने के लिए, सीआरटीइन, भारत सरकार htps……..पर “फ्री बॉट रिमूवल टूल” डाउनलोड करने की सलाह देता है – दूर सचार विभाग” उसने बिना बारीकी से वेब एड्रेस की पडताल किए दूरसंचार विभाग पढ़ कर टूल डाउनलोड कर लिया। डाउनलोड हो जाने के बाद उसका ध्यान गया कि उफ यह तो एपीके फाइल थी, वह तो गनीमत थी कि अभी तक उसने टूल रन नहीं किया है, फटाफट डिलीट करने की कोशिश की, पर वह सफल नहीं हो पा रही थी, अब सचमुच उसे मोबाइल सायबर सुरक्षा के लिए मोबाइल फार्मेट करना ही पड़ेगा।

© श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ 

म प्र साहित्य अकादमी से सम्मानित वरिष्ठ व्यंग्यकार

संपर्क – ए 233, ओल्ड मिनाल रेजीडेंसी भोपाल 462023

मोब 7000375798, ईमेल [email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

image_printPrint
0 0 votes
Article Rating

Please share your Post !

Shares
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments