ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (21 अगस्त से 27 अगस्त 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

विज्ञान की अन्य विधाओं में भारतीय ज्योतिष शास्त्र का अपना विशेष स्थान है। हम अक्सर शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त, शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम कुंडली मिलान आदि करते हैं। साथ ही हम इसकी स्वीकार्यता सुहृदय पाठकों के विवेक पर छोड़ते हैं। हमें प्रसन्नता है कि ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय जी ने ई-अभिव्यक्ति के प्रबुद्ध पाठकों के विशेष अनुरोध पर साप्ताहिक राशिफल प्रत्येक शनिवार को साझा करना स्वीकार किया है। इसके लिए हम सभी आपके हृदयतल से आभारी हैं। साथ ही हम अपने पाठकों से भी जानना चाहेंगे कि इस स्तम्भ के बारे में उनकी क्या राय है ? 

☆ ज्योतिष साहित्य ☆ साप्ताहिक राशिफल (21 अगस्त से 27 अगस्त 2023) ☆ ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ☆

इस सप्ताह की हनुमान चालीसा की चौपाई है :-

राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा॥

भावार्थ:- यहां पर रसायन शब्द का अर्थ दवा है। गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं कि हनुमान जी के पास में राम नाम का रसायन है। इसका अर्थ हुआ हनुमान जी के पास राम नाम रूपी दवा है। आप श्री रामचंद्र जी के सेवक हैं इसलिए आपके पास नामरूपी दवा है। इस दवा का उपयोग हर प्रकार के रोग में किया जा सकता है। सभी रोग इस दवा से ठीक हो जाते हैं।

हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से होने वाले लाभ:- इस चौपाई का बार बार पाठ करने से रहस्यों की प्राप्ति होती है।

 पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार। आज हम आपसे 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी से श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करूंगा।

 इस सप्ताह चंद्रमा प्रारम्भ में कन्या राशि का रहेगा। इसके उपरांत 21 तारीख को 2:09 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा। 23 तारीख को चंद्रमा 10:58 पर रात से वृश्चिक राशि में और 25 तारीख को 4:21 रात अंत से धनु राशि में गोचर करेगा।

 इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में,मंगल कन्या राशि में,गुरु मेष राशि में, शनि वक्री होकर कुंभ राशि में, शुक्र वक्री होकर कर्क राशि में,और राहु वक्री होकर मेष राशि में गोचर करेंगे। बुध प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा तथा 24 तारीख को 3:30 दिन से सिंह राशि में ही वक्री हो जाएगा।

 आइए अब हम राशिफल राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि

यह सप्ताह आपके लिए शत्रु पर विजय पाने का शुभ अवसर है। आप अगर प्रयास करें तो आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं। आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा। आपके स्वयं के सुख में कमी आएगी। माताजी के स्वास्थ्य में कमी आएगी। पिताजी का स्वास्थ्य भी थोड़ा ढीला हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख के दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख उत्तम और लाभदायक है। इस तारीख में आप जो भी कार्य करेंगे अधिकांश कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी। सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि

अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह उत्तम है। आपको जनता से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में आपका व्यापार भी अच्छा चलेगा। भाई बहनों से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा। आपके खर्चे में वृद्धि होगी। कार्यालय में आपको अपने वरिष्ठ और कनिष्ठ किसी से भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा। कचहरी के कार्यों में हानि हो सकती है। इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को 24 और 25 तारीख को मानसिक कष्ट हो सकता है। सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा। भाई बहनों से संबंध बनते बिगड़ते रहेंगे। एक भाई का उत्तम सहयोग आपको प्राप्त होगा। भाग्य से आपको कोई विशेष सफलता प्राप्त नहीं हो पाएगी। 24 और 25 अगस्त को आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। आपके सुख में कमी आएगी। थोड़ा बहुत धन आ सकता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। कार्यालय में आपको लोगों से सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपके लिए 21, 26 और 27 तारीख लाभदायक है। अपने कार्यों को करने के लिए आपको इन तारीखों का उपयोग करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप 24 और 25 तारीख को सावधान रहकर कार्य करें। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दिया जला कर उसकी सात बार परिक्रमा करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि

 इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है। सप्ताह के अंत में व्यापार में थोड़ी कमी आ सकती है। माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। भाई बहनों से आपको सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा। भाइयों के साथ थोड़ा तनाव हो सकता है। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है। दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 21 के दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख उत्तम है। 24 और 25 तारीख को आपके संतान को मानसिक या शारीरिक क्लेश हो सकता है। 26 और 27 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का पूजन अभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है। सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको थोड़ा मानसिक क्लेश हो सकता है। भाग्य पहले जैसा ही है। इस सप्ताह आपके कुछ कार्य भाग्य के भरोसे हो सकते हैं। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। भाई बहनों से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा। संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपके लिए सप्ताह के पूरे दिन एक जैसे ही हैं। आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके शत्रु कमजोर होंगे। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी। जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह उत्तम है। माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। कचहरी के प्रकरणों में सफलता की उम्मीद की जा सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का प्रथम पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि

इस सप्ताह आपके पास धन प्राप्ति का अच्छा योग है। व्यापार में कमी संभव है। कार्यालय में आपको प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है। भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा। पत्नी के स्वास्थ्य में बदलाव आएगा। अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने दुश्मनों को दबा सकते हैं। इस सप्ताह आपके लिए 21 की दोपहर के बाद से 22 और 23 तारीख लाभदायक हैं। 24 और 25 को आपको धन प्राप्ति हो सकती है। 21 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधान होकर करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद कपड़े का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपको शासकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। धन की प्राप्ति में बाधाएं हैं। भाग्य कोई विशेष साथ नहीं देगा। आपको अपने परिश्रम पर ही ध्यान देना होगा। माताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा। शत्रुहंता योग बन रहा है। शत्रुओं की संख्या में वृद्धि भी संभव है। इस सप्ताह आपको 21, 22 और 23 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बना लेना चाहिए और पूरी सतर्कता रखनी चाहिए। 24 और 25 तारीख को भी आपको सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मोती की माला धारण करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा। कार्यालय में आपको परेशानी महसूस हो सकती है। भाग्य आपका साथ देगा। धन आने का योग है। भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है। संतान का अल्प सहयोग प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपके लिए 21 तारीख की दोपहर तक का समय तथा 26 और 27 तारीख उत्तम और फलदायक हैं। 24 और 25 तारीख को भी आपको कुछ सफलताएं मिल सकती हैं। परंतु आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि

अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको इस सप्ताह दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए। आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ नहीं देगा। आपको जो कुछ प्राप्त होगा उसके लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा। इस सप्ताह आपके लिए 21,22 और 23 तारीख उत्तम एवं लाभप्रद है। 24 और 25 तारीख को धन हानि संभव है। 26 और 27 तारीख को आपको सावधान रखकर कोई कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि

 इस सप्ताह आपके लिए लंबी यात्रा का योग बन रहा है। निकट भविष्य में आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके साथ दुर्घटना हो सकती है। धन आने का सामान्य योग है। भाई बहनों से सामान्य संबंध रहेंगे। आपको नसों संबंधी कोई रोग हो सकता है,या गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपको 21 तथा 24 और 25 तारीख को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए। 24 और 25 तारीख को अपने अधिकारियों से व्यर्थ का वार्तालाप ना करें। अधिकारियों से संबंध बनाए रखने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें जिससे सभी प्रकार की दुर्घटनाओं से एवं संकटों से आप बच सकें। आपके लिए इस सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। कचहरी के कार्यों से बचने का प्रयास करें। 24 और 25 तारीख को भाग्य के सहारे आपके कुछ कार्य को सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से डरने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है। इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा। छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी। धन आने का कोई विशेष योग नहीं है। इस सप्ताह आपके लिए 21 के दोपहर तक का समय तथा 26 और 27 तारीख सफलता दायक है। 21 तारीख को दोपहर के बाद तथा 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें। जय मां शारदा।

 राशि चिन्ह साभार – List Of Zodiac Signs In Marathi | बारा राशी नावे व चिन्हे (lovequotesking.com)

निवेदक:-

ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय

(प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री)

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, मध्यप्रदेश विद्युत् मंडल 

संपर्क – साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया, सागर- 470004 मध्यप्रदेश 

मो – 8959594400

ईमेल – 

यूट्यूब चैनल >> आसरा ज्योतिष 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

सूचनाएँ/Information ☆ डॉ लालित्य ललित को अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की ओर से हरिशंकर परसाई स्मृति सम्मान – अभिनंदन ☆ साभार श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ☆

 ☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ डॉक्टर लालित्य ललित को अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की ओर से हरिशंकर परसाई स्मृति सम्मान – अभिनंदन ☆ 

भोपाल, हिंदी भवन में देश की राजधानी दिल्ली के व्यंग्यकार डॉक्टर लालित्य ललित को अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की ओर से हरिशंकर परसाई स्मृति सम्मान दिया गया। इस अवसर पर यह सम्मान वरिष्ठ व्यंग्यकार गिरीश पंकज एवम हिंदी भवन के अध्यक्ष श्री रास बिहारी गोस्वामी के साथ संस्था की अध्यक्ष कथाकार संतोष श्रीवास्तव ने प्रदान किया।

इस मौके पर डॉ लालित्य ललित ने अपने अनुभव भी साझा किए और उन्होंने यह भी बताया कि विसंगतियां मनुष्य के साथ साथ चलती है वह कहीं बाहर से नहीं आती।ललित ने महिलाओं के संदर्भ में उनकी मेहनत की तुलना विसंगतियों के आदर्श रूप से की तो महिलाओं ने करतल ध्वनि से उनका आदर सत्कार करके अपने आमंत्रित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर जयपुर से राजेंद्र मोहन शर्मा,राजेश श्रीवास्तव,दिल्ली से डॉक्टर संजीव कुमार सहित शहर के अनेक गण्यमान्य विद्वान मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ भी किया और शाम को सुमधुर बना दिया।

💐 ई- अभिव्यक्ति परिवार की और से डॉक्टर लालित्य ललित जी को इस विशिष्ट सम्मान के लिए हार्दिक बधाई 💐

साभार – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’

संपर्क – ए २३३, ओल्ड मीनाल रेसीडेंसी, भोपाल, ४६२०२३, मो ७०००३७५७९८  ईमेल – [email protected][email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

ई-अभिव्यक्ति: संवाद ☆ FeedSpot की श्रेष्ठ 90 मराठी ब्लॉग सूची में ई-अभिव्यक्ती (मराठी) एवं अन्य विशिष्ट उपलब्धियां ☆ हेमन्त बावनकर ☆

हेमन्त बावनकर

☆  FeedSpot की श्रेष्ठ 90 मराठी ब्लॉग सूची में ई-अभिव्यक्ती (मराठी) एवं अन्य विशिष्ट उपलब्धियां ☆ हेमन्त बावनकर ☆

प्रिय मित्रो,

सर्वप्रथम ई-अभिव्यक्ति के सभी एवं प्रबुद्ध लेखकगण तथा पाठकगण के आत्मीय स्नेह के लिए हृदय से आभार।

इस वर्ष अक्तूबर २०२३ में आपकी प्रिय वैबसाइट के सफल ५ वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं एवं १५ अगस्त २०२३ को ई-अभिव्यक्ति (मराठी) ने अपने सफल ३ वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। 

अगस्त माह हम सब के लिए कई विशिष्ट उपलब्धियां ले कर आया है। मुझे इन उपलब्धियों को आपसे साझा करने में अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।

यह ई-अभिव्यक्ती(मराठी) के संपादक मण्डल के सतत प्रयासों एवं प्रबुद्ध लेखकगण एवं पाठकगण के आत्मीय स्नेह का ही परिणाम है कि आपकी प्रिय वेबसाइट को FeedSpot की श्रेष्ठ 90 मराठी ब्लॉग सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। FeedSpot के संस्थापक श्री अनुज अग्रवाल जी के ईमेल संदेश के अनुसार आपकी प्रिय वेबसाइट का चयन उनकी स्वतंत्र समिति के सदस्यों द्वारा  किया गया है, जिसे आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं 👉 Top 90 Marathi Blogs 

  • FeedSpot की श्रेष्ठ 90 मराठी ब्लॉग सूची में ई-अभिव्यक्ति (मराठी) के लेखक एवं सुप्रसिद्ध मराठी व्यंग्यकार श्री अमोल अनंत केळकर के व्यक्तिगत ब्लॉग  माझी टवाळखोरी !!!! ….. को भी स्थान मिला है। 
  • ई-अभिव्यक्ती (मराठी) के निम्नलिखित साहित्यकारों को तितिक्षा इंटरनॅशनल संस्था द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय ग्रंथ पुरस्कार २०२३ श्रेणी में सम्मानित किया गया है। 
    1. डाॅ.सोनिया कस्तुरे – सर्वोत्कृष्ट काव्यसंग्रह : नाही उमगत ती अजूनही.
    2. सुश्री वीणा रारावीकर – उत्कृष्ट काव्यसंग्रह : गुजगोष्टी शतशब्दांच्या.
    3. श्री रवींद्र सोनवणे – गझलसंग्रह : प्रथम पुरस्कार : जाणीवांची आवर्तने.
    4. श्री विश्वास विष्णु देशपांडे –  विशेष प्रेरणादायी व्यक्तीकथा: अष्टदीप.
    5. सुश्री राधिका भांडारकर  – जीजी : आत्मानुभव व्यक्तीकथा.
    6. सुश्री वंदना हुळबत्ते – बालकथासंग्रह : गांडुळाशी मैत्री.
    7. श्री सुजीत कदम – बालकाव्यसंग्रह : अरे अरे ढगोबा 
    8. सुश्री संध्या बेडेकर – सहज मनातलं शब्दात.
  • स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ई-अभिव्यक्ति (अँग्रेजी) के संपादक एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार कैप्टन प्रवीण रघुवंशी जी को प्रतिष्ठित ग्लोबल राइटर्स एकेडमी द्वारा बेस्ट पोएट (श्रेष्ठ कवि) के सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ई-अभिव्यक्ति (हिन्दी) के संपादक एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव जी को प्रतिष्ठित १०० अंतरराष्ट्रीय साहित्यकारों की सूची राही  रेंकिंग २०२३ में स्थान देकर सम्मानित किया गया ।
  • हिन्दी आंदोलन परिवार, पुणे द्वारा हिन्दी उत्सव २३ अप्रैल २०२३ को वर्ष २०२२ के हिन्दीश्री सम्मान से मुझे अलंकृत किया गया। इसके लिए हिन्दी आंदोलन परिवार के अध्यक्ष श्री संजय भारद्वाज जी का हार्दिक आभार।  

इन पंक्तियों के लिखे जाते तक 18,340 रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं एवं 5,23,300 से अधिक विजिटर्स आपकी प्रिय वैबसाइट www.e-abhivyakti.com पर विजिट कर चुके हैं।

इन सभी उपलब्धियों से ई-अभिव्यक्ति परिवार गौरवान्वित अनुभव करता है। आप सभी का यह अपूर्व आत्मीय स्नेह एवं प्रतिसाद इसी प्रकार हमें मिलता रहेगा। 

आपसे सस्नेह विनम्र अनुरोध है कि आप ई-अभिव्यक्ति में प्रकाशित साहित्य को आत्मसात करें एवं अपने मित्रों से सोशल मीडिया पर साझा करें। 

आपके विचारों एवं सुझावों की हमें प्रतीक्षा रहेगी।

एक बार पुनः आप सभी का हृदय से आभार ।

सस्नेह

हेमन्त बावनकर

पुणे (महाराष्ट्र)   

१९ अगस्त २०२३ 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

सूचनाएँ/Information ☆ The GLOBAL WRITERS ACADEMY has awarded Captain Pravin Raghuvanshi the BEST POET. – Congratulations ☆

 ☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ Capt. Pravin Raghuvanshi, NM ☆

💐 The GLOBAL WRITERS ACADEMY has awarded Captain Pravin Raghuvanshi the BEST POET. 💐

It’s a great pleasure to share with you all that Capt. Pravin Raghuvanshi ji has been awarded the Best Poet by the Global Writers Academy. Shri Biswananda Sinha, President, Global Writers Academy, announced this great news on the occasion of the 77th Independence Day celebrations of our beloved country India.

Captain Pravin Raghuvanshi —an ex Naval Officer, possesses a multifaceted personality. He served as a Senior Advisor in prestigious Supercomputer organisation C-DAC, Pune. He was involved in various Artificial Intelligence and High-Performance Computing projects of national and international repute. He has got a long experience in the field of ‘Natural Language Processing’, especially, in the domain of Machine Translation. He has taken the mantle of translating the timeless beauties of Indian literature upon himself so that it reaches across the globe. He has also undertaken translation work for Shri Narendra Modi, the Hon’ble Prime Minister of India, which was highly appreciated by him. He is also a member of ‘Bombay Film Writer Association’.

Captain Raghuvanshi is also a littérateur par excellence. He is a prolific writer, poet and ‘Shayar’ himself and participates in literature fests and ‘Mushayaras’. He keeps participating in various language & literature fests, symposiums and workshops etc. Recently, he played an active role in the ‘International Hindi Conference’ at New Delhi.  He presided over the “Session Focused on Language and Translation” and also presented a research paper.  The conference was organized by Delhi University in collaboration with New York University and Columbia University.

Capt. Raghuvanshi ji is the Editor (English) of this popular e-magazine, www.e-abhivyakti.com.  

💐 The e-abhivyakti family congratulates Capt. Pravin Raghuvanshi ji for this great achievement. 💐

≈ Editor – Shri Hemant Bawankar/Editor (English) – Captain Pravin Raghuvanshi, NM ≈

Please share your Post !

Shares

सूचनाएँ/Information ☆ ई-अभिव्यक्ति के श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ प्रतिष्ठित “राही रैंकिंग/Rahi Ranking 2023” में सम्मानित – अभिनंदन ☆

 ☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ ई-अभिव्यक्ति के श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ प्रतिष्ठित “राही रैंकिंग/Rahi Ranking 2023” में सम्मानित – अभिनंदन ☆ 

शतक एक ऐसी संख्या है जो एक मान्य मुकाम की उद्घोषणा के रूप में स्थापित हो चुकी है . क्रिकेट में शतकीय पारी, उम्र में १०० बरस की जिंदगी, परीक्षाओ में १०० अंको के पूर्णांक वगैरह वगैरह…

वर्ष २०१५ से राही सहयोग संस्थान नामक संस्था ने स्वैच्छिक रूप से कुल पचपन सदस्यों का एक समूह बनाया. इन सदस्यों में कुछ शिक्षक, विद्यार्थी, शोधार्थी, संपादक, समीक्षक, सामान्य रूचि शील पाठकों के रूप में कुछ साहित्यानुरागी गृहणियाँ थी । पुस्तकालय कर्मी, प्रकाशक और प्रतिष्ठित पुस्तक विक्रेता तक शामिल थे और शेष इंटरनेट सर्फर्स थे ।

प्रबुद्ध साहित्यिक श्री प्रबोध कुमार गोविल जी की इस पहल का उद्देश्य था कि हिन्दी पाठकों को हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी जगत के १०० सक्रिय श्रेष्ठ रचनाकारों से एक रेंकिंग के जरिये परिचित करवाना. जिससे शोधार्थी, हिंदी पाठको को विश्व में हिंदी के वर्ष के सक्रिय श्रेष्ठ रचनाकारों से परिचित करवाया जा सके । इस सूची में सभी विधाओं के रचनाकारों को एक साथ शामिल किया जाता है।

२०१५ से प्रारंभ यह इरादा अब तक लगातार हर वर्ष मूर्त रूप ले रहा है, और अब इसकी गूंज वैश्विक हो चली है। 

वर्ष २०१७ की इस रैंकिंग के तीसरे वर्ष में लगातार चुने गए साहित्यकारों के विस्तृत साक्षात्कारों पर आधारित एक किताब “हरे कक्ष में दिनभर” श्री प्रबोध कुमार गोविल के संपादन में प्रकाशित हुई. इंडिया नेटबुक्स प्रा लिमि नोएडा के संस्थापक श्री संजीव कुमार एक प्रयोगधर्मी साहित्यकार भी हैं, उनके सहयोग से वर्ष २०२० की राही रैंकिंग सूची में चयनित व्यंग्यकारो, कवियों, लघुकथाकारों, कहानीकारों आदि के विधावार रचना संकलन प्रकाशित किये गये. वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री फारूक अफरीदी एवं सुश्री कविता मुखर के संपादन में चटपटे शरारे शीर्षक से राही रेंकिंग २०२० में चयनित व्यंग्यकारों का व्यंग्य संकलन प्रकाशित हुआ है .

गत वर्ष श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव तथा श्री अरूण अर्णव खरे ने राही रैंकिंग के व्यंग्यकारों का संकलन चटपटे शरारे फिर से संपादित किया था।

श्री प्रबोध गोविल जी अपनी साहित्यिक यात्रा मे अविराम तटस्थ और समर्पित भाव से जुटे हुए हैं। वर्ष २०२२-२०२३ की राही रैंकिंग की घोषणा हो चुकी है।

राही रैंकिंग/Rahi Ranking 2023

  1. ममता कालिया Mamta Kaliya
  2. चित्रा मुद्गल Chitra Mudgal
  3. सूर्यबाला Suryabala
  4. नासिरा शर्मा Nasira Sharma
  5. रामदरश मिश्र Ramdarash Mishra
  6. प्रेम जनमेजय Prem Janamejay
  7. प्रताप सहगल Pratap Sehgal
  8. नंद भारद्वाज Nand Bhardwaj
  9. संजीव कुमार (डॉ) Sanjeev Kumar (Dr)
  10. नीरजा माधव Neerja Madhav
  11. मधु कांकरिया Madhu Kankariya
  12. माधव कौशिक Madhav Kaushik
  13. विनोद कुमार शुक्ल Vinod Kumar Shukla
  14. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल (डॉ) Durga Prasad Agrawal (Dr)
  15. सुधा ओम ढींगरा Sudha Om Dhingra
  16. सूरज प्रकाश Suraj Prakash
  17. दामोदर खड़से (डॉ) Damodar Khadse (Dr)
  18. अष्टभुजा शुक्ल Ashtabhuja Shukla
  19. संतोष श्रीवास्तव Santosh Shrivastav
  20. गिरीश पंकज Gireesh Pankaj
  21. दिविक रमेश Rivik Ramesh
  22. रत्न कुमार सांभरिया Ratna Kumar Sambhariya
  23. प्रणव भारती (डॉ) Pranav Bharti (Dr)
  24. बलराम Balram
  25. लालित्य ललित Lalitya Lalit
  26. ज्ञान चतुर्वेदी Gyan Chaturvedi
  27. राजी सेठ Raji Seth
  28. फारूक आफरीदी Farooq Afridi
  29. राम देव धुरंधर (मॉरीशस) Ram Deo Dhurandar (Mauritius)
  30. नीलू गुप्ता ( यूएसए) Nilu Gupta (USA)
  31. मनीषा कुलश्रेष्ठ Manisha Kulshrestha
  32. विनोद साही Vinod Sahi
  33. अंजना संधीर Anjana Sandheer
  34. हरीश नवल Harish Naval
  35. असगर वजाहत Asgar Vajahat
  36. गोपाल चतुर्वेदी Gopal Chaturvedi
  37. यशपाल निर्मल Yashpal Nirmal
  38. उदय प्रकाश Uday Prakash
  39. हंसा दीप Hansa Deep
  40. लक्ष्मी शंकर बाजपेई Laxmi Shankar Bajpai
  41. बुद्धिनाथ मिश्र Buddhi Nath Misra
  42. राजेश जोशी Rajesh Joshi
  43. तेजेंद्र शर्मा Tejendra Sharma
  44. बलराम Balram
  45. सुभाष चंदर Subhash Chandar
  46. विजय कुमार तिवारी Vijay Kumar Tiwari
  47. हरीश पाठक Harish Pathak
  48. विमला भंडारी Vimla Bhandari
  49. उर्मिला शिरीष Urmila Shirish
  50. महेश दर्पण Mahesh Darpan
  51. शैलेंद्र कुमार शर्मा Shailendra Kumar Sharna
  52. रजनी मोरवाल Rajni Morwal
  53. अनुराग शर्मा (यूएसए) Anurag Sharma (USA)
  54. देवेंद्र जोशी Devendra Joshi
  55. हरि राम मीणा Hari Ram Mina
  56. हरि सुमन बिष्ट HariSuman Visht
  57. अरुण अर्णव खरे Arun Arnav Khare
  58. बी एल आच्छा BL Achchha
  59. बुलाकी शर्मा Bulaki Sharma
  60. सुषमा मुनींद्र Sushma Munindra
  61. विवेक रंजन श्रीवास्तव Vivek Ranjan Srivastav
  62. ज्ञान प्रकाश विवेक Gyan Prakash Vivek
  63. अमृत लाल मदान Amrit Lal Madan
  64. संतोष खन्ना Santosh Khanna
  65. रूप सिंह चंदेल Roop Singh Chandel
  66. सुभाष नीरव Subhash Neerav
  67. अरविंद तिवारी Arvind Tiwari
  68. हरि प्रकाश राठी Hari Prakash Rathi
  69. सुरेश ऋतुपर्ण Suresh Rituparna
  70. हरिहर झा (ऑस्ट्रेलिया) Harihar Jha (Australia)
  71. गुर बचन कौर Gurbachan Kaur (USA)
  72. दिलीप तेतरबे Dilip Teterbe
  73. मधु आचार्य Madhu Acharya
  74. सविता चड्ढा Savita Chaddha
  75. अहिल्या मिश्र Ahilya Mishra
  76. नीरज दईया Neeraj Daiya
  77. दिनेश माली Dinesh Mali
  78. कांता राय Kanta Roy
  79. राजेश कुमार Rajesh Kumar
  80. सूरत सिंह ठाकुर Surat Singh Thakur
  81. राजेंद्र जोशी Rajendra Joshi
  82. चंद्रकांता Chandrakanta
  83. श्याम सखा श्याम Shyam Sakha Shyam
  84. सिद्धेश्वर Siddheshwar
  85. मिठेश निर्मोही Meethesh Nirmohi’
  86. दिव्या माथुर (यूके) Divya Mathur (UK)
  87. रति सक्सेना Rati Saxena
  88. जगदीश व्योम Jagdish Vyom
  89. रमा कांत शर्मा Rama Kant Sharma
  90. विकेश निझावन Vikesh Nijhavan
  91. गंगा राम राजी Ganga Ram Raji
  92. सुदर्शन वशिष्ट Sudarshan Vashisht
  93. पिलकेंद्र अरोड़ा Pilkendra Arora
  94. रण विजय राव Ranvijay Rao
  95. हरीश कुमार सिंह Harish Kumar Singh
  96. नीलम कुलश्रेष्ठ Neelam Kulshrestha
  97. सुधा चौहान Sudha Chauhan
  98. सौम्या दुआ Soumya Dua
  99. अलका अग्रवाल सिगतिया Alka Agrawal Sigatia
  100. तन्वी कुंद्रा Tanvi Kundra

यह क्रम निर्बाध जारी रहे । इस शुभ भाव के साथ।

💐 ई- अभिव्यक्ति परिवार की और से श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’ जी को इस विशिष्ट सम्मान के लिए हार्दिक बधाई 💐

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

सूचनाएँ/Information ☆ अपनों के बीच सम्मानित हुए श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ – अभिनंदन ☆

☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ अपनों के बीच सम्मानित हुए श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ – अभिनंदन ☆

रतनगढ़, 15 अगस्त 2023: रतनगढ़ नगर परिषद ने वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को स्वतन्त्रता दिवस समारोह पर सम्मानित किया. स्वतन्त्रता दिवस समारोह पुराना पंचायत भवन, सब्जी मंडी, रतनगढ़ में आयोजित किया गया. धूमधाम से आयोजित इस समारोह में नगर परिषद के अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि, पार्षदगण, नागरिक बंधु और छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.

नगर परिषद के अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि, पार्षदगण आदि ने ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया.

ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ एक वरिष्ठ साहित्यकार हैं और वे कई वर्षों से अध्ययन, अध्यापन के साथ साहित्य की साधना कर रहे हैं. अपनी साधना के फलस्वरुप रतनगढ़ का नाम साहित्य क्षेत्र में उज्जवल किया है. आपको हाल ही में मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा 51000 रुपए का श्री हरेकृष्ण देवसरे पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

श्री हरेकृष्ण देवसरे पुरस्कार, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक साहित्यिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार बच्चों के साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए पात्रता मानदंड हैं:

  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को कम से कम एक पुस्तक लिखी होनी चाहिए, जो बच्चों के साहित्य से संबंधित हो.
  • उम्मीदवार की पुस्तक को कम से कम एक वर्ष पहले प्रकाशित होना चाहिए.
  • यह पुरस्कार 51,000 रुपये, प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र के रूप में दिया जाता है.

ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ ने कहा कि उन्हें देश विदेश में तो सम्मान मिला है मगर जब अपनों को अपनों के बीच सम्मानित किया जाता है तो गर्व की अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा साहित्य के क्षेत्र में काम करते हुए रतनगढ़ का नाम रोशन करते रहेंगे.

💐 ई- अभिव्यक्ति परिवार की और से श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ जी को इस विशिष्ट सम्मान के लिए हार्दिक बधाई 💐

– श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

सूचनाएँ/Information ☆ देश प्रेम काव्य के रंग से मनाया ‘हर घर तिरंगा 🇮🇳 अभियान’ अभियंता कवियों ने ☆ प्रस्तुति – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ☆

 ☆ सूचनाएँ/Information ☆

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

☆ देश प्रेम काव्य के रंग से मनाया ‘हर घर तिरंगा अभियान’ अभियंता कवियों ने ☆ प्रस्तुति – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ☆

साहित्य क्षितिज पर भोपाल के रचनाकार अभियंता निरंतर नवाचार करते दिखते हैं। काव्य के रंग से हर घर तिरंगा अभियान मनाने अभियंता कवियों ने साहित्य यांत्रिकी की गोष्ठी आयोजित की।

गायक, कवि अशेष श्रीवास्तव ने गोष्ठी का प्रारंभ करते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने घरों, कार्यस्थलों, मोहल्लों, धार्मिक स्थलों को दीप मालाओं बिजली की सीरीज़, मोमबत्तियों से सजा कर देश के प्रति अपना प्रेम व सम्मान जताने की अपील की। उन्होंने कहा कि…

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अच्छी पर किसमें?

नफ़रत फैलाने में या प्यार फैलाने मे?

घृणा की आग जलाने में या प्रेम से आग बुझाने में?

लोगों को बाँटने में या लोगों को जोड़ने में?

गोष्ठी को आगे बढ़ाया सशक्त कवि श्री अजेय श्रीवास्तव ने, उन्होंने विभिन्न संदर्भ में तिरंगे के महत्व को लंबी कविता में प्रस्तुत किया।

गांधी के शांति पाथ की खोज है तिरंगा

क्रांतिकारी चन्द्र, भगत का जयघोष है तिरंगा

शास्त्री के जय जवान, जय किसान को ले आगे बढ़े

नेता जी के दिल से निकाला ओज है तिरंगा

रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय वैशाली के कुलाधिपति श्री व्ही के वर्मा ने अपनी रचना पढ़ी …

नया भारत नया भारत

सपनों की उड़ान है

जोश है जुनून है

एक नई पहचान है

वरिष्ठ रचनाकार अभियंता श्री प्रियदर्शी खैरा जी ने

घर शहीदों के हैं मंदिरों की तरह

देहरी पे नज़र बस झुकी रह गई।

तथा पावस पर गजलें पढ़कर मन मोह लिया।

भारतीय रेल में कार्यरत इंजी राकेश प्रहर ने व्यंग्य के प्रहार किए। उनकी देश प्रेम की रचना ने तालियां बटोरी…

देश के अभिमान का, वीरों के सम्मान का,

प्यारा ये तिरंगा वीर, गाथाओं का गान है।

राष्ट्र के निशान पे, आन बान शान पे,

तिरंगे के लिए मेरी, ये जान‌ कुर्बान है।।

गोष्ठी का संचालन कर रहे व्यंग्य, नाटक, काव्य, समीक्षा के बहुविध वरिष्ठ रचनाकार अभियंता विवेक रंजन श्रीवास्तव ने काव्य पाठ करते हुए कहा …

राजनीति रंगों की करते

भावनाओं से खेल रहे जो

जनता ने उनको ललकारा

कोई कतर कर इसकी पट्टियाँ 

बना रहा संकीर्ण झंडियाँ 

सजा उन्हें देगा जन सारा

झंडा ऊंचा रहे हमारा

श्री मुकेश मिश्रा ने अपनी बात रखी और नए जमाने पर कटाक्ष किया…

ओटीपी लेकर मुझे टोपी पहना गया,

चोरी के तरीके कितने आसान हो गये।

गोष्ठी के समापन में श्री प्रमोद तिवारी ने विगत को याद किया …

बूढ़ी दादी नानी के आंचल में वो ठंडी छांव बहुत ,

गोबर से लिपा पुता वो घर देहरी पर दीपक होता था।

आँगन में हाथ बुनी रस्सी की खटिया भी एक होती थी।

होता डुलार भी एक वहां और आले चिमनी होती थी

आंखों में पानी होता था और बोली शीरी होती थी।

सभी ने अभियंताओ के साहित्यिक अवदान को रेखांकित किया। अभियंता रचनाकारों के व्यंग्य, कविता, नाटक संग्रह के प्रकाशन के सिवाय अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई। आभार, धन्यवाद ज्ञापन के साथ होटल कान्हा कैसल एमपी नगर में आयोजित यह गोष्ठी संपन्न हुई।

साभार – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’

संपर्क – ए २३३, ओल्ड मीनाल रेसीडेंसी, भोपाल, ४६२०२३, मो ७०००३७५७९८  ईमेल – [email protected], [email protected]

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ ✒️ Contest – Anthology “अयोध्या: Ram and Sita Return” ✒️ ☆ Courtesy – Ms. Neelam Saxena Chandra☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

Ms. Neelam Saxena Chandra

✒️ Contest – Anthology “अयोध्या: Ram and Sita Return” – ✒️

“अयोध्या: Ram and Sita Return” – this is the title of not only the next anthology (Kindle Version only by Dewdrop Publication), but also the contest. You have to interpret the title in your own words and as per your imagination. It could be happiness on their return, it could be a question mark on what was to follow, it could be a happiness on the end of war, it could be just anything. And it could be from the perspective of anyone – Hanuman, Vibhishan, Urmilla, Sita, Ram, Laxman, Bharat or a simple onlooker etc etc etc.

Rules

  1. The poem must not be more than 30 lines. Poems with more than 30 will be rejected and no questions entertained.
  2. The poem can be in English/Hindi. Only 1 poem will be entertained. If you send more than 1 poem, the one sent first will be used.
  3. The poem should not hurt the sentiments by usage of foul words, etc. Such poems will be rejected.
  4. The poem should be sent as a word document which should also contain a 100 word biodata. Biodata with more than 100 words will not be used in anthology. Both biodata and poem should be in the same word document – the biodata should be put first, followed by the poem. The email should also have a jpeg photo of yours, unless you don’t wish it to be published.
  5. The email should contain a declaration
    “This is my own work and I have the copyright to my poem. I have no objection if the poem is published in kindle anthology.”
  6. If you want to send your poem only for the contest, then simply declare – “This is my own work and I have the copyright to my poem.”
  7. The last date to send is 31/08/2023. The entries will be sent anonymously to the editors.
  8. The anthology will be published by October.
  9. If anyone wishes to submit their painting on the theme, same can also be emailed. The best one will be used as the cover page.
  10. All submissions should be made on [email protected]

Courtesy – Ms. Neelam Saxena Chandra

Email – [email protected]

 ≈ Editor – Shri Hemant Bawankar/Editor (English) – Captain Pravin Raghuvanshi, NM ≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ ✒️ श्री श्रीशैल चौगुले – अभिनंदन – ✒️ ☆ सम्पादक मंडळ ई-अभिव्यक्ति (मराठी) ☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

✒️ श्री श्रीशैल चौगुले ✒️

🌺  अभिनंदन – 🌺

आपल्या समुहातील ज्येष्ठ कवी श्री श्रीशैल चौगुले यांचा स्वातंत्र्याचा शब्दगौरव हा चौथा कवितासंग्रह  नुकताच  प्रकाशित  झाला आहे.

💐 श्री चौगुले यांचे समुहातर्फे हार्दिक  अभिनंदन आणि पुढील वाटचालीसाठी शुभेच्छा ! 💐

संपादक मंडळ

 ई-अभिव्यक्ती मराठी

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ निवेदन दुरूस्ती ☆ सम्पादक मंडळ, ई-अभिव्यक्ति (मराठी) ☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

💐 निवेदन दुरूस्ती 💐

शुक्रवार दि.28/07/2023 रोजी दिलेल्या संपादकीय निवेदनात ई अभिव्यक्ती सुरू झाल्याची तारीख नजरचुकीने 15/08/2021 अशी दिली गेली होती.

परंतू ही तारीख 15/08/2020 अशी हवी आहे.  क्षमस्व! 🙏

आपल्या ई-अभिव्यक्तीला येत्या 15 तारखेला तीन वर्षे पूर्ण होत आहेत. दुरूस्तीची कृपया नोंद घ्यावी.

आपल्या समुहातील ज्येष्ठ साहित्यिका सुनीता गद्रे यांनी ही चूक निदर्शनास आणून दिली आहे.त्यांना मनापासून धन्यवाद.

संपादक मंडळ

ई-अभिव्यक्ती मराठी

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – सौ. उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares
image_print