सूचना/Information ☆ सम्पादकीय निवेदन – श्री राजीव गजानन पुजारी – अभिनंदन ☆ सम्पादक मंडळ ई-अभिव्यक्ति (मराठी) ☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

श्री. राजीव गजानन पुजारी

💐अ भि नं द न 💐

विशेषतः वैज्ञानिक विषयांवर अतिशय माहितीपूर्ण आणि उत्तम लेख लिहिणारे आपल्या समूहातील लेखक श्री. राजीव पुजारी यांना “मराठी विज्ञान परिषद“ या मान्यवर संस्थेने आयोजित केलेल्या विज्ञान निबंध स्पर्धेत दक्षिण महाराष्ट्र विभागात द्वितीय क्रमांक प्राप्त झाला आहे. या स्पर्धेसाठी “पंचाहत्तर वर्षातील भारताची वैज्ञानिक प्रगती“ हा मोठा आवाका असणारा विषय देण्यात आला होता. श्री. पुजारी यांना मिळालेल्या या यशाबद्दल ई-अभिव्यक्ती समूहातर्फे त्यांचे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि त्यांना उत्तरोत्तर असेच यश मिळत रहावे यासाठी हार्दिक शुभेच्छा.

यावर्षीच्या  ई-अभिव्यक्ती दिवाळी विशेषांकात त्यांचा हा निबंध लेखस्वरूपात प्रकाशित करण्यात आलेला आहे. 

कृपया क्लिक करा 👉 ई-अभिव्यक्ती दिवाळी विशेषांक – २०२३

💐 श्री राजीव गजानन पुजारी यांचे ई अभिव्यक्ती मराठी समुहातर्फे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि पुढील वाटचालीसाठी हार्दिक शुभेच्छा ! 💐

संपादक मंडळ

ई अभिव्यक्ती मराठी

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ 18 वाँ बहुभाषी नाट्य महोत्सव 2023 – उद्घाटन से समापन पुरस्कार वितरण समारोह तक – एक दृष्टि ☆ श्रीमति हेमलता मिश्र “मानवी“☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

🌸 18 वाँ बहुभाषी नाट्य महोत्सव 2023 – उद्घाटन से समापन पुरस्कार वितरण समारोह तक – एक दृष्टि ☆ श्रीमति हेमलता मिश्र “मानवी“ 🌸

☆ निर्णायक की कलम से – भव्य प्स्तुति का आकलन – श्रीमति हेमलता मिश्र “मानवी“

☆ बहुभाषी नाट्य प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन संपन्न। 29/10/2023 ☆

विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन और सुप्रसिध्द नाट्य कला संस्था कला सागर के तत्वावधान में अठारहवां बहुभाषी सात दिवसीय नाट्य सम्मेलन का भव्य शुभारंभ संपन्न हुआ। अतिथि द्वय नागपुर और बालीवुड के सुप्रतिष्ठित फिल्म डायरेक्टर श्री रजनीश कॉलीन्स और आरोही बिजनेसमैन शिक्षा विद डॉ डी आर जैसवाल ने उद्घाटन किया। निर्णायक त्रयी हेमलता मिश्र “मानवी”, बुद्धिजीवी वरिष्ठ नाटककार शक्ति रतन और प्राध्यापक दीपक कडू ने आयोजन में विचार व्यक्त किए।

संस्थापक श्री पदमनायर अध्यक्ष श्री गिल्लूरकर सचिव डॉ श्री बारस्कर कोषाध्यक्ष श्री सुरेश सांगोलकर और सहसचिव डॉ श्रीमती कटोच की मुख्य उपस्थिति रही।

45 वर्ष पूर्व बीजरूप स्थापित कलासागर आज नाट्यकला के क्षेत्र में वट-वृक्ष बन चुका है संस्थापक ने प्रतिपादित किया। सुंदर बौद्धिक संचालन प्राध्यापक प्रीति दुबे हर्ष ने किया। वर्तमान संस्थापक ने प्रतिदिन आयोजन हेतु दर्शक दीर्घा को आमंत्रित किया। और संस्थापक स्वर्गीय उमेश बाबू की पुण्य स्मृतियों को सादर प्रणाम किया।

अत्यंत खूबसूरत मराठी नाटिका “नकोशी” मंचन हुआ। कलाकारों की संपूर्णता समर्पण और कला-संपन्नता मंच पर सहज साकारित हुई और आगामी नाटकों की झलक ही आकर्षित कर गयी इस संदेशप्रद नाटिका के साथ।

मैं हेमलता मिश्र “मानवी” पिछले अनेक वर्षों से कलासागर के अतिथ निर्णायक दायित्व से जुड़ी हूँ। बाबूजी उमेश चौबेजी और पदम नायर जी ने यह आत्मीय सद्भाव मुझे सौंपा था। सुधिजनों ने आयोजन में सक्रिय सहभाग लिया।

☆ सरस्वती आराधना के – – – वो सात दिन!! ☆

जी हां मित्रो। सात-दिवसीय बहुभाषी नाट्य प्रतियोगिता में सम्मानित निर्णायक दायित्व के साथ सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक और शैक्षणिक मानस का आल्हाद भी तो साथ था। दीप प्रज्वलन के साथ ही प्रतिदिन तीन या चार नाटकों की प्रस्तुति और हम निर्णायक-त्रयी का आपसी मंथन–मनभेद नहीं कुछ मतभेद का चेहरा आंदोलित करता लेकिन सहमति बन ही जाती। प्रतिदिन नाट्य संध्या चलती रही और निर्णायक-त्रयी का निर्णय तैयार होता रहा। पूरे 18 नाटको के 17 पुरस्कार। सर्वश्रेष्ठ नाटक सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सर्वश्रेष्ठ लेखक सर्वश्रेष्ठ कलाकार पुरुष सर्वश्रेष्ठ कलाकार महिला सर्वश्रेष्ठ हास्य-व्यंग्य नाटक सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार और इन सभी के द्वितीय तृतीय पुरस्कार।

सिर्फ़ यही नहीं हरेक कलाकार को मोमेंटो और प्रमाणपत्र। सचमुच साधुवाद के पात्र हैं कलासागर के प्रणेता संस्थापक श्री पदम नायर जी।

☆ समापन की ओर::परिणाम जानने की चरम जिज्ञासा :पुरस्कारों की ललक ☆

दिनांक 04/11/2023 समापन समारोह और पुरस्कार वितरण की सुरमयी सुनहरी साँझ ने कहा– जीना इसी का नाम है। जी हाँ – -साथियों। – हर ओर एक अनूठा जोश उत्सुक उल्लास।। “क्या पाया” – – प्रतिभागी नाटक टीमों के चेहरों पर लिखे भाव बनते बिगड़ते प्रारूप।।

समस्त गहमागहमी के बीच प्रमुख अतिथियों और अध्यक्ष श्री विनोद गिल्लूरकर कलासागर के संस्थापक आदरणीय पदम नायर जी अतिथि निर्णायक और कलासागर के समस्त पदाधिकारी गणों के महिमामय सानिध्य में सरस्वती पूजन वंदन के साथ समापन समारोह का पावन शुभारंभ। कलासागर की परिचय पुस्तिका में आदरणीय बाबूजी स्व उमेश चौबेजी को भावपूर्ण श्रद्धांजली – – अभिभूत था हर स्नेही ह्दय। सरस्वती पूजन और स्नेह वंदन की अनूठी परंपरा तथा अतिथियों का अंग वस्त्र श्वेत उत्तरीय से स्वागत।

तदनंतर महोत्सव का गीत-संगीतमय सफर–कलासागर के धीर-गंभीर मगर उत्साही अध्यक्ष मधुर गायकी के हरदिल अजीज रविशेखर गिल्लूरकर की टीम ने सरस गीतों की सुरीली फुहारों से हर ह्दय को मधुरिमा से भर दिया। एंकरिंग – – वाह क्या कहें कितना कहें – – सुशील तिवारी भारतीय रेल्वे के अधिकारी – – अपने नाटकों के लिए दिल्ली स्तर तक पुरस्कृत अभिनेता लेखक दिग्दर्शक – – गर्व है सुशील– अनुज हम लोगों की निगाह में नागपुर के गौरव हैं–निःसंदेह।

– – और वह चिरप्रतीक्षित क्षण पुरस्कार वितरण। सभी विजेता रहे हम निर्णायक-त्रयी की निगाहों में – – पर हाँ परंपरा का निर्वहण तो अवश्यंभावी है – अतः सर्वोत्कृष्ट नाटक से लेकर सर्वोत्तम बाल कलाकार तक लगभग 30 ट्राफी और 17 नाटकों के सौ से अधिक कलाकारों को खूबसूरत गरिमामय प्रमाणपत्र। वाह वाह कलासागर की संवेदनशीलता कि हर एक को सराहा हर एक को उसका दाय दिया – – कि हर एक “कलाकार” सच्चा कलाकार है जिसने इस मंच को अपनी कला का प्रतिदान दिया। हाँ प्रथम द्वितीय तृतीय की उन्नीसी-बीसी – – “चलता है भाई व्यर्थ दिमाग नहीं खपाने का।”

हर एक निर्णय के साथ दर्शक-दीर्घा से जोर से हे हे हुर्रे अहाहाहा। क्या समा–क्या खुशी भरी किलकारियाँ – – एक दूसरे की पीठ पर धौल जमते – – चल – -अरे मित्रा– दोस्त चल मंच पर।

सचमुच सारे एक से बढ़कर एक कलाकार जो एक दूसरे की खुशी में सरोबार हो रहे हैं। लाईट संगीत तथा तकनीकी भी पुरस्कृत। पुरस्कार लेकर अतिथियों और निणायकों के चरणस्पर्श करते ये सांस्कृतिक दूत से व्यक्तित्व – – साधुवाद है मेरे भारत की संस्कृति जहाँ गुरुजनों के प्रति ऐसा सम्मान और सहिष्णुता आज भी है।
कौन कहता है कि मेरा देश कहीं पिछड़ रहा है कहीं बिगड़ रहा है–नहीं मेरा भारत महान है विश्व गुरु है – – सदैव रहेगा। साहित्य संगीत और अपनी जीवंत कला-संस्कृतियों के साथ अजर-अमर है। आभार प्रदर्शन में विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रति आस्था और सम्मान – – कुर्सियां लगाने वाले कार्यक्रम से लेकर चाय बाँटने वाले तक सभी का आभार – – इसे कहते हैं रखो सबका स्वाभिमान करो अपना स्वयं का सम्मान।। साधुवाद कलासागर।

बहुत बहुत बधाईयाँ अभिनंदन और ढेरों शुभाकाँक्षा साधुवाद कलासागर ऐसे भव्य उर्वरा बहुपयोगी सांस्कृतिक महायज्ञ के आयोजन के लिए।

इतना इतना इतना न जाने कितना लिखना चाहती है – -भरे-भरे ह्दय के साथ मचल रही लेखनी के इस लेखन आग्रह को परे करते हुए समाप्त करती हूँ – – कि पाठकों की भी अपनी सीमाएं हैं अनदेखी अनकही कथाओं से आनंद पाने की— मानस की सद्भावी सुधियों के साथ जुडने की–इसलिए शेष फिर कभी – – –

प्रस्तुति –  श्रीमति हेमलता मिश्र “मानवी ” 

वरिष्ठ साहित्यकार नाटककार संपादिका

नागपुर, महाराष्ट्र 440010

 ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

ई-अभिव्यक्ति: संवाद ☆ ई-अभिव्यक्ति में तकनीकी संवर्धन ☆ दिनांक 17 नवंबर 2023 से पुनः प्रकाशनारंभ ☆

हेमन्त बावनकर 

☆ ई-अभिव्यक्ति में तकनीकी संवर्धन ☆ दिनांक 17 नवंबर 2023 से पुनः प्रकाशनारंभ☆

सम्माननीय लेखक एवं पाठक गण सादर अभिवादन,

हमारा प्रयास है कि हम समय-समय पर  सम्माननीय लेखकों एवं पाठकों के सुझावों पर अमल करने का प्रयास करें. जैसे आवश्यकता अविष्कार की जननी है वैसे ही सायबर युग में आवश्यकता तकनीकी संवर्धन की भी जननी होती है. आपकी अपनी प्रिय वैबसाइट www.e-abhivyakti.com को भी बदलते समय के स्वरूप के अनुसार तकनीकी संवर्धन की आवश्यकता थी । अतः दिनांक 25 अक्तूबर 2023 से www.e-abhivyakti.com में वैबसाइट के तकनीकी संवर्धन के कारण रचनाओं के प्रकाशन पर विराम था।

हमें प्रसन्नता है कि तकनीकी संवर्धन का कार्य अपनी पूर्णता की ओर है एवं हम दिनांक 17 नवंबर 2023 से पुनः प्रकाशनारंभ कर रहे हैं।  

मैं अभिभूत हूँ आपके अथाह प्रेम, स्नेह और ई-अभिव्यक्ति को इतना प्रतिसाद देने के लिए।आपसे सस्नेह विनम्र अनुरोध है कि आप ई-अभिव्यक्ति में प्रकाशित साहित्य को आत्मसात करें एवं अपने मित्रों से सोशल मीडिया पर साझा करें।  आपके विचारों एवं सुझावों की हमें प्रतीक्षा रहेगी।

ईश्वर की अनुकम्पा और आपका स्नेह ऐसा ही यथावत रहे। इसी कामना के साथ।

सस्नेह

हेमन्त बावनकर

पुणे (महाराष्ट्र)   

15 नवंबर 2023

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ ई-अभिव्यक्ति – दीपावली अंक 2023 ☆ सम्पादक मंडळ ई-अभिव्यक्ति ☆

ई-अभिव्यक्ति – दीपावली अंक – 2023

 

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय/कैप्टन प्रवीण रघुवंशी ≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ ई-अभिव्यक्ती (मराठी) – दिवाळी अंक २०२३ ☆ सम्पादक मंडळ ई-अभिव्यक्ति (मराठी) ☆

ई-अभिव्यक्ती (मराठी) – दिवाळी अंक – २०२३ 

संपादक मंडळ

ई अभिव्यक्ती मराठी

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares

ई-अभिव्यक्ति: संवाद ☆ विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ☆ ई-अभिव्यक्ति में तकनीकी संवर्धन ☆

हेमन्त बावनकर 

☆ विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ☆ ई-अभिव्यक्ति में तकनीकी संवर्धन ☆

सम्माननीय लेखक एवं पाठक गण सादर अभिवादन,

अक्टूबर माह ई-अभिव्यक्ति परिवार के लिए कई अर्थों में महत्वपूर्ण है।  इसी माह 15 अक्टूबर 2018 को हमने अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी। मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 5 वर्ष 9 दिनों के इस छोटे से सफर में आपकी अपनी वेबसाइट पर 5,30,000 से अधिक विजिटर्स विजिट कर चुके हैं। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 19,298 रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं। 

हमारा प्रयास है कि हम समय समय पर  सम्माननीय लेखकों एवं पाठकों के सुझावों पर अमल करने का प्रयास करें. जैसे आवश्यकता अविष्कार की जननी है वैसे ही सायबर युग में आवश्यकता तकनीकी संवर्धन की भी जननी होती है. आपकी अपनी प्रिय वैबसाइट www.e-abhivyakti.com को भी बदलते समय के स्वरूप के अनुसार तकनीकी संवर्धन की आवश्यकता है। अतः कल दिनांक 25 अक्तूबर 2023 से www.e-abhivyakti.com में एक सप्ताह के लिए वैबसाइट के तकनीकी संवर्धन हेतु रचनाओं के प्रकाशन पर विराम रहेगा। हम आपको पुनः प्रकाशनारंभ की सूचना से शीघ्र ही अवगत कराएंगे। 

आपसे सस्नेह विनम्र अनुरोध है कि आप ई-अभिव्यक्ति में प्रकाशित साहित्य को आत्मसात करें एवं अपने मित्रों से सोशल मीडिया पर साझा करें।  आपके विचारों एवं सुझावों की हमें प्रतीक्षा रहेगी।

मैं अभिभूत हूँ आपके अथाह प्रेम, स्नेह और ई-अभिव्यक्ति को इतना प्रतिसाद देने के लिए। ईश्वर की अनुकम्पा और आपका स्नेह ऐसा ही यथावत रहे। इसी कामना के साथ।

? विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं ? 

सस्नेह

हेमन्त बावनकर

पुणे (महाराष्ट्र)   

24 अक्टूबर 2023

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय ≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ संपादकीय निवेदन ☆ अंक प्रकाशनासंबंधी निवेदन ☆ सम्पादक मंडळ ई-अभिव्यक्ति (मराठी) ☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

💐 संपादकीय निवेदन 💐

💻📲 अंक प्रकाशनासंबंधी निवेदन 🛠️

ई-अभिव्यक्ती लिंकसह दररोज प्रकाशित होत असतो. त्यामुळे तंत्रज्ञानात काही बदल किंवा सुधारणा झाल्यास त्यानुसार आपल्यालाही काही बदल करावे लागतात. यासाठी सलग काही दिवस त्याचा पाठपुरावा करावा लागतो.

या कारणास्तव पुढील काही दिवस आपला अंक लिंक शिवाय प्रकाशित होईल. अंक प्रकाशनात खंड पडू नये यासाठी अंकाचे प्रकाशन न थांबवता लिंक शिवाय प्रकाशित होईल याची सर्वांनी कृपया नोंद घ्यावी, ही विनंती.

 संपादक मंडळ

ई-अभिव्यक्ती (मराठी)

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – सौ. उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे/सौ. गौरी गाडेकर≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ 🌸  हिंदी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता और हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना : पुरस्कार समारोह संपन्न ☆ प्रस्तुति – डॉ प्रेरणा उबाळे ☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

🌸  हिंदी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता और हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना : पुरस्कार समारोह संपन्न 🌸

दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को हिंदी विभाग की ओर से सितंबर में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में संपन्न हिंदी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता और हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना के पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का प्रास्ताविक हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. प्रेरणा उबाळे  ने किया l इस अवसर पर श्रीमती स्वरांगी साने (हिंदी कवियित्री, पत्रकार, यूट्यूबर, ब्लॉगर, नृत्यांगना, अभिनेत्री, अनुवादक, पुणे) प्रमुख व्याख्याता के रूप में उपस्थित थीं l

“आधुनिक तकनीक और हिंदी भाषा तथा हिंदी लघुकथा” विषय पर उनका सारगर्भित  व्याख्यान संपन्न हुआ l मॉडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र झुंजारराव  ने अपना मंतव्य  प्रस्तुत किया और  हिंदी विभाग की विभिन्न गतिविधियों  की प्रशंसा की l प्राचार्य और प्रमुख अतिथि के शुभ करकमलों से हिंदी लघुकथा लेखन और हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना के पुरस्कार  निम्नलिखित छात्रों को प्रदान किए गए –

 ■ लघुकथा-  उत्कृष्ट लेखन पुरस्कार-

  1. धनसंपदा जगताप – प्रथम वर्ष कला।(दादी की सीख)
  2. अक्षय दोरे – प्रथम वर्ष वाणिज्य (जैसा करोगे, वैसा भरोगे)
  3. 3.अनिल मंजुले – प्रथम वर्ष विज्ञान, संगणक शास्त्र। (हमारी जिम्मेदारी)
  4. वेदिका भामरे- प्रथम वर्ष बीसीए (वास्तविक आनंद)
  5. वेदांगी लिंबेकर- प्रथम वर्ष माइक्रोबायोलॉजी ( नारायण सेवा ही सबसे श्रेष्ठ सेवा है)
  6. सुनाक्षी शर्मा – प्रथम वर्ष बायोटेक्नोलॉजी (माँ – प्रेम और संघर्ष की विजयकथा)

■ हिंदी विशेष अनुसंधान पुरस्कार –

  1. दीक्षा इंगळे – प्रथम वर्ष, कला विशेष हिंदी (भारतीय साहित्य में अंकित भारतीय जीवनमूल्य)
  2. इमरती पालीवाल – प्रथम वर्ष, कला, विशेष हिंदी (मीराबाई और उनका साहित्य)
  3. सुशील कांबळे – प्रथम वर्ष, कला (कार्यालयीन हिंदी के क्षेत्र)
  4. अमित राऊत – द्वितीय वर्ष – सामान्य हिंदी (संस्कृति से संबंधित समाचार)
  5. नोकसुनु थोल –द्वितीय वर्ष, सामान्य हिंदी (शिक्षासंबंधी समाचार )
  6. ज्योति पावरा – द्वितीय वर्ष, हिंदी विशेष (हिंदी बोलियाँ)
  7. ज्योति वांजळे – तृतीय वर्ष कला , हिंदी विशेष (उपमा अलंकार)
  8. ऋतुजा वाल्हेकर – तृतीय वर्ष कला , हिंदी विशेष (उत्प्रेक्षा अलंकार)
  9. श्रुतिका मुसळे – तृतीय वर्ष कला, सामान्य हिंदी (सृजनात्मक लेखन-अविस्मरणीय घटना)
  10. आकाश साठे –तृतीय वर्ष कला, सामान्य हिंदी (सृजनात्मक लेखन-अविस्मरणीय घटना)

हिंदी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता में मॉडर्न महाविद्यालय की सभी शाखाओं के 200 से अधिक विद्यार्थी सहभागी हुए तथा हिंदी विशेष अनुसंधान परियोजना में 100 से अधिक छात्र सहभागी हुए l इनमें प्रत्येक कक्षा से उत्कृष्ट लघुकथा लिखनेवाले और उत्कृष्ट अनुसंधान करने वाले छात्रों को सम्मान चिह्न और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया l

उपर्युक्त  प्रतियोगिताओं  तथा कार्यक्रम का संयोजन  हिंदी विभागप्रमुख डॉ. प्रेरणा उबाळे ने किया l कार्यक्रम का संचालन प्रा.  सारिका  मुंदडा और प्रा. सूरज  बिरादार ने और आभार ज्ञापन प्रा.  मुमताज पठाण ने किया l

साभार – डॉ. प्रेरणा उबाळे

सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभागाध्यक्षा, मॉडर्न कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय (स्वायत्त), शिवाजीनगर,  पुणे ०५

संपर्क – 7028525378 / [email protected]

 ≈ ब्लॉग संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ‘विनम्र’/श्री जय प्रकाश पाण्डेय  ≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ सम्पादकीय निवेदन – स्व. विद्या पराडकर – श्रद्धांजली !☆ सम्पादक मंडळ ई-अभिव्यक्ति (मराठी) ☆

सूचना/Information 

(साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाचार)

? स्व.विद्या पराडकर ? 

🌼 भावपूर्ण श्रद्धांजली🌼

कळविण्यात अत्यंत दुःख होते की आपल्या समुहातील ज्येष्ठ लेखिका स्व.विद्या पराडकर यांचे मंगळवार दि.10 ऑक्टोबर 2023 रोजी दुःखद निधन झाल्याचे त्यांच्या कुटुंबीयांकडून कळविण्यात आले आहे.

🙏 ई-अभिव्यक्ती परिवारातील सर्व सदस्य पराडकर कुटुंबियांच्या दुःखात सहभागी आहेत. 🙏

संपादक मंडळ

ई अभिव्यक्ती मराठी

≈ संपादक – श्री हेमन्त बावनकर/सम्पादक मंडळ (मराठी) – श्रीमती उज्ज्वला केळकर/श्री सुहास रघुनाथ पंडित /सौ. मंजुषा मुळे ≈

Please share your Post !

Shares

सूचना/Information ☆ ई-अभिव्यक्ति – दीपावली विशेषांक (हिन्दी) रचनाएँ आमंत्रित ☆ सम्पादक मंडल ई-अभिव्यक्ति ☆

सूचना/Information 

☆ ई-अभिव्यक्ति – दीपावली विशेषांक (हिन्दी) रचनाएँ आमंत्रित ☆ सम्पादक मंडल ई-अभिव्यक्ति ☆

(आपके आत्मीय स्नेहनुसार अंतिम तिथि 10 अक्तूबर 2023 तक)

वार्षिकांक की श्रृंखला में शीघ्र प्रकाश्य बहुपठित ई-अभिव्यक्ति के दीपावली विशेषांक 2023 के लिए आपके प्रासंगिक/अराजनैतिक लेख, लघुकथा, कहानी, व्यंग्य, कविता, संस्मरण, नाटक आदि प्रतीक्षित हैं। (शब्द सीमा  -लेख /व्यंग्य /कहानी >> अधिकतम – 2000 शब्द)

आप दीपावली विशेषांक 2022 यहाँ पढ़ सकते हैं 👇

कृपया वर्ड फाइल में अपने चित्र, पते, ईमेल /मोबाइल नंबर सहित रचनाएँ निम्नलिखित ईमेल पर 10 अक्तूबर 2023 तक प्रेषित कीजिए। विषय में दीपावली विशेषांक लिखना न भूलिए। (शब्द सीमा लेख / कहानी (2000 शब्द)

ई-अभिव्यक्ति (हिन्दी) –

श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव ->> [email protected]

श्री जय प्रकाश पाण्डेय ->> [email protected] 

ई-अभिव्यक्ति (अंग्रेजी) –

कैप्टन प्रवीण रघुवंशी ->> [email protected]

परिश्रमिक संभव नहीं होगा।

दीपावली विशेषांक ईबुक/फ्लिपबुक/पी डी एफ फॉर्मेट में प्रकाशित की जा सकती है । 

संपादक मण्डल – ई-अभिव्यक्ति 

≈संपादक – श्री हेमन्त बावनकर / संपादक मंडल (हिन्दी) – श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव, भोपाल / श्री जय प्रकाश पाण्डेय, जबलपुर / संपादक (अंग्रेजी) कैप्टन प्रवीण रघुवंशी

Please share your Post !

Shares
image_print